Begin typing your search...

CBSE Exams 2025: 10वीं और 12वीं की तैयारी होगी आसान, इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम करें चेक

CBSE Exams 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं का सैंपल पेपर जारी कर दिया है. इसे ऑफिसशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in से सब्जेक्टवाइज सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.

CBSE Exams 2025: 10वीं और 12वीं की तैयारी होगी आसान, इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर  सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम करें चेक
X
( Image Source:  ANI )
सचिन सिंह
सचिन सिंह

Updated on: 15 Dec 2025 12:41 AM IST

CBSE Exams 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं से पहले कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सैंपल प्रश्न पत्र (SQPs) और मार्किंग स्कीम (MS) अपने वेबसाइट पर जारी कर दी है. इससे परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र के लिए आगे बढ़ना और भी आसान हो जाएगा और तैयारी में चार चांद लग जाएगी. सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से अप्रैल तक चलेगी.

छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in से सैंपल पेपर डाउनलोड कर अभ्यास कर सकते हैं. जारी की गई मार्किंग स्कीम कई विषयों के लिए उपलब्ध है, जिसमें अंग्रेजी, गणित, हिंदी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अकाउंटेंसी और बिजनेस स्टडीज जैसे मुख्य विषय शामिल हैं. इसके अलावा, छात्र क्षेत्रीय भाषाओं और भरतनाट्यम, कर्नाटक संगीत, पेंटिंग, अरबी और अन्य जैसे विशिष्ट विषयों के लिए मार्किंग स्कीम देख सकते हैं.

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम 2024-25 यहां से करें डाउनलोड करें.

  • सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर सैंपल प्रश्न पत्र के टैब पर क्लिक करें.
  • ड्रॉप-डाउन मेनू से कक्षा 10वीं या 12वीं को सेलेक्ट करें.
  • सब्जेक्टवाइज सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम वाला पेज सामने आ जाएगा.
  • सब्जेक्ट को ढूंढे और उस पर क्लिक कर सैंपल पेपर डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें.

सीबीएसई की आधिकारिक बयान के मुताबिक, 'कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सैंपल क्योश्चन पेपर (SQP) और मार्किंग स्कीम (MS) शिक्षकों और छात्रों को मार्गदर्शन करने के लिए एक रूपरेखा प्रदान करती हैं. ये एकरूपता के लिए एक व्यापक टेम्पलेट के रूप में काम करते हैं. छात्रों को वास्तव में परीक्षा का अनुभव होगा और क्योश्चन पेपर के डिजाइन को समझने में मदद मिलेगी.' इससे छात्रों को बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति, परीक्षा पैटर्न के साथ मार्किंग स्कीम की भी जानकारी मिलती है.

अगला लेख