Begin typing your search...

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट कब जारी होगा? जानें कहां और कैसे चेक करें अपना स्कोर

CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट मई 2025 के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है. हालांकि, बोर्ड ने अभी तक आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा हो चुका है. छात्र cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और DigiLocker के माध्यम से अपना परिणाम देख सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी. कम से कम 33% अंक लाना पास होने के लिए ज़रूरी है. फेल होने पर कंपार्टमेंट का विकल्प मिलेगा.

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट कब जारी होगा? जानें कहां और कैसे चेक करें अपना स्कोर
X

CBSE Board Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अभी तक कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणामों की आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की है. हालांकि, पिछले वर्षों के रुझानों और मूल्यांकन प्रक्रिया की प्रगति को देखते हुए, परिणाम मई के पहले या दूसरे सप्ताह में घोषित किए जाने की संभावना है. ऐसी उम्मीद है कि 10वीं क्लास के रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में, जबकि 12वीं कक्षा के नतीजे मई के दूसरे हफ्ते में घोषित होने की उम्मीद है.

सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रिजल्ट 2 मई को 11 बजे जारी किए जाएंगे, जो कि निराधार है. बोर्ड के अधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि रिजल्ट कल जारी नहीं होगा. ऐसी खबरें गलत हैं. अधिकृत जानकारी और अपडेट के लिए केवल CBSE की आधिकारिक वेबसाइटों और विश्वसनीय समाचार स्रोतों पर भरोसा करें.

कहां चेक करें अपना रिजल्ट?

  • cbse.gov.in
  • cbseresults.nic.in
  • results.cbse.nic.in
  • DigiLocker
  • UMANG ऐप

रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी चीजें

  • रोल नंबर
  • जन्म तिथि
  • स्कूल नंबर
  • केंद्र संख्या

पास होने के लिए न्यूनतम अंक

  • प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर कम से कम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.
  • यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में असफल होता है, तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा.

कैसे चेक करें CBSE RESULT 2025?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें. इसके बाद CBSE 10th, 12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें. अब जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें, फिर Submit पर क्लिक करें. अब रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.

सीएबीएसई ने छात्रों और अभिभावकों से की अपील

सीएबीएसई ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे गलत और भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें. रिजल्ट से जुड़ी सही जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर भरोसा करें. बोर्ड ने छात्रों से कहा कि रिजल्ट की सही डेट के लिए नोटिस का इंतजार करें. अफवाहों से बचें.

बता दें कि पिछले साल 13 मई को 10 वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए गए थे. 10वीं का पास प्रतिशत 93.60, जबकि 12वीं का 87.98 रहा था. 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं.

India News
अगला लेख