साल में अब दो बार होगी CBSE 10वीं बोर्ड की परीक्षा, 2026 में लागू होगा ये नियम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अगले वर्ष 2026 से साल में दो बार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. ड्राफ्ट को सीबीएसई ने मंजूरी दे दी है. सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का पहला चरण चरण फरवरी-मार्च में में आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा चरण मई 2026 में आयोजित किया जाएगा.

CBSE Board: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से साल में दो बार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. इस प्रस्ताव को CBSE ने मंजूरी दे दी है. पहले चरण की परीक्षा फरवरी-मार्च 2026 में होगी, जबकि दूसरा चरण मई 2026 में आयोजित किया जाएगा.
CBSE ने 2026 से 10वीं बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करने का प्रस्ताव जारी किया. इस नीति परिवर्तन पर चर्चा के लिए शिक्षा मंत्रालय ने शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. इस बदलाव का उद्देश्य छात्रों को अपने प्रदर्शन में सुधार का अतिरिक्त मौका देना और परीक्षा से जुड़ा दबाव व तनाव कम करना है. शिक्षा मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिससे अब 2026 से 10वीं बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी.
बोर्ड के इस ड्रॉफ्ट के मुताबिक, 2026 से 10वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी. बोर्ड एग्जाम का पहला फेज फरवरी मार्च और दूसरा फेज मई में होगा. दोनों परीक्षाओं में पूरा पाठ्यक्रम शामिल होगा. जिससे छात्रों के ज्ञान और कौशल का व्यापक मूल्यांकन होगा. दोनों फेज की परीक्षाओं का परिणाम अलग- अलग जारी होगा.