आज से संसद का बजट सत्र, वित्त मंत्री पेश करेंगी आर्थिक सर्वे रिपोर्ट कार्ड
आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगी. इससे पहले, 31 जनवरी को मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन के नेतृत्व में तैयार आर्थिक समीक्षा प्रस्तुत की जाएगी.

आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी. इससे पहले, 31 जनवरी को आर्थिक समीक्षा प्रस्तुत की जाएगी, जो चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन का आकलन करेगी और देश के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर करेगी.
मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन के नेतृत्व में तैयार इस आर्थिक समीक्षा में धीमी वृद्धि, रुपये की विनिमय दर में गिरावट और खपत में कमी जैसी प्रमुख आर्थिक गतिविधियों पर विस्तृत आकलन पेश किए जाने की उम्मीद है. यह समीक्षा आर्थिक सुधारों और विकास की दिशा को भी रेखांकित करेगी.
संसद के बजट सत्र के पहले दिन, शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी सांसद संसद भवन के अंदर जीएमसी बालयोगी सभागार में बैठक करेंगे. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. बैठक में बीजेपी और गठबंधन के सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्य शामिल होंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगी. बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करने से होगी. सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा, जबकि दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगा.
खबर अपडेट की जा रही है...