धनतेरस के दिन दिल्ली-NCR में सांस लेना हुआ मुश्किल, आनंद विहार में AQI 390 पार; यूपी-बिहार में तापमान गिरा
देशभर में मौसम के तेवर इस वक्त बदल रहे है कहीं प्रदूषण से लोग परेशान हैं, कहीं बारिश राहत दे रही है तो कहीं बर्फबारी ने सर्दी का एहसास बढ़ा दिया है. दिल्ली-एनसीआर में हवा जहरीली हो चुकी है, मुंबई में बादल बरस रहे हैं और दक्षिण भारत में मानसून फिर से एक्टिव है. ऐसे में दिवाली से पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को मौसम से जुड़ी सावधानियां बरतनी जरूरी है. चाहे वह मास्क पहनना हो, गरम कपड़े निकालना हो या फिर भारी बारिश से बचाव की तैयारी.

सर्दी की दस्तक के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है. दिवाली से पहले ही वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अब 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गया है. 17 अक्टूबर 2025 को राजधानी का औसत AQI 367 दर्ज किया गया, जबकि 18 अक्टूबर को आनंद विहार जैसे इलाकों में यह 390 तक जा पहुंचा. इसका मतलब है कि दिल्ली की हवा अब सेहत के लिए खतरनाक स्तर पर है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि वे सुबह और शाम के समय घर से बाहर निकलने से बचें और ज़रूरत पड़ने पर मास्क का इस्तेमाल करें. लगातार बढ़ते प्रदूषण से बच्चों, बुजुर्गों और सांस या दिल की बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो गई है.
दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह धुंध की मोटी परत नजर आने लगी है. हवा में नमी और प्रदूषण मिलकर स्मॉग बना रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार यानी 18 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 241 दर्ज हुआ, जो खराब श्रेणी में आता है. अगर प्रदूषण का स्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो दिवाली तक हालात गंभीर श्रेणी तक पहुंच सकते हैं.
उत्तर भारत में ठंड बढ़ने के संकेत
उत्तर भारत में अब धीरे-धीरे सर्दी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अरब सागर में बने नए चक्रवाती सिस्टम और उत्तर-पूर्व मानसून के असर से दक्षिण भारत में भारी बारिश हो रही है, जिसका अप्रत्यक्ष असर उत्तर भारत तक महसूस किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में ठंड की शुरुआत
उत्तर प्रदेश में दिन और रात के तापमान में करीब 10 से 12 डिग्री सेल्सियस का अंतर दर्ज किया जा रहा है. इससे सुबह और शाम के वक्त ठंडक महसूस की जा रही है. ग्रामीण इलाकों में कोहरे की परत नजर आ रही है और लोग अब अलाव का सहारा लेने लगे हैं. कानपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 180 तक पहुंच गया है, जबकि लखनऊ में यह 170 के आसपास है, जो प्रदूषण के बढ़ते स्तर की ओर इशारा करता है.
बिहार में हल्की ठंड
बिहार में आज यानी 18 अक्टूबर को मौसम शुष्क रहेगा. दिन में हल्की धूप निकलेगी, लेकिन ठंडी हवाएं वातावरण को सुहावना बनाए रखेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक, पटना, गया, भागलपुर और दरभंगा जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इससे सुबह-सुबह हल्की सर्दी का एहसास बढ़ेगा.
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा और शिमला में बर्फ के फाहे गिरने से तापमान में तेज गिरावट आई है. दिन में जहां हल्की धूप के कारण मौसम सुहावना है, वहीं रात में ठंड बढ़ने लगी है. जम्मू-कश्मीर में भी इसी तरह का मौसम बना हुआ है, जहां श्रीनगर समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंडी हवाएं और हल्की बर्फबारी देखी जा रही है.
मुंबई और महाराष्ट्र में बारिश का अलर्ट
अरब सागर में सक्रिय चक्रवाती सिस्टम का असर महाराष्ट्र और गोवा में देखने को मिल रहा है. मुंबई में शुक्रवार को तेज हवाओं और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि, इस बारिश ने मुंबई की उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दी है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिवाली तक मौसम सुहावना हो जाएगा.
साउथ भारत में सक्रिय पूर्वोत्तर मानसून
दक्षिण भारत में एक बार फिर से मिनी मानसून यानी उत्तर-पूर्व मानसून सक्रिय हो गया है. तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्व अरब सागर में चक्रवाती परिसंचरण बनने से 22 अक्टूबर तक तमिलनाडु के तटीय इलाकों जैसे- तिरुनेलवेली, पुडुचेरी और कराईकल में तेज हवाओं और बारिश की संभावना है. हवाएं 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. केरल में भी तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पथनमथिट्टा जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.