Begin typing your search...

कुणाल कामरा की मुश्किलें कम नहीं! Bookmyshow ने रिमूव किए सारे कॉन्टेंट, खार पुलिस ने जारी किया तीसरा समन

शिवसेना नेता राहुल एन कनाल ने BookMyShow को पत्र लिखते हुए कॉमेडियन के कुणाल कामरा शो को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने और टिकट न बेचने का आग्रह किया था. इसके बाद आज प्लेटफॉर्म ने कार्रवाई करते हुए अपने प्लेटफॉर्म से उनके सारे कंटेट हटा दिए और लिस्ट से उनका नाम भी हटा दिया है. अब प्लेटफॉर्म पर सर्च करने के बाद भी कुणाल कामरा का नाम नहीं आ रहा.

कुणाल कामरा की मुश्किलें कम नहीं! Bookmyshow ने रिमूव किए सारे कॉन्टेंट, खार पुलिस ने जारी किया तीसरा समन
X
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 5 April 2025 1:39 PM IST

BookMyShow Action To Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा को डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कमेंट करना अब भारी पड़ रहा है. सबसे बड़े टिकटिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow ने कुणाल कामरा को तगड़ा झटका देते हुए उनके सारे कंटेट को रिमूव कर दिया है. यही नहीं प्लेटफॉर्म ने लिस्टेड आर्टिस्ट की लिस्ट में से भी उनका नाम हटा दिया है. जबकि प्लेटफॉर्म पर कुणाल कामरा की रिच काफी अधिक थी.

शिवसेना नेता राहुल एन कनाल ने दो दिन पहले ही टिकटिंग प्लेटफॉर्म बुकमायशो से कॉमेडियन के कुणाल कामरा शो को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने और टिकट न बेचने का आग्रह किया था, जिसके बाद प्लेटफॉर्म ने ये एक्शन लिया है. राहुल ने ये भी कहा था कि मुंबई आने के बाद कुणाल कामरा का स्वागत 'शिवसेना शैली' में किया जाएगा.

अब प्लेटफॉर्म पर सर्च करने के बाद भी कुणाल कामरा का नाम नहीं आ रहा.

खार पुलिस ने तीसरा समन किया जारी

कुणाल कामरा को मुंबई की खार पुलिस ने तीसरा समन जारी किया है, जिसमें उन्हें शनिवार को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है. यह समन पुलिस द्वारा कामरा को जांच के लिए बुलाने के दो पिछले प्रयासों के बाद आया है, लेकिन कॉमेडियन पहले के किसी भी समन पर पेश नहीं हुए थे. पिछले समन के जवाब में कामरा ने पहले कहा था कि वह कुछ कारणों से मुंबई में नहीं हैं और उन्होंने 2 अप्रैल को पूछताछ के लिए उपस्थित होने की पेशकश की थी.

क्या है कुणाल कामरा को लेकर विवाद?

कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने नए कॉमेडी स्पेशल 'नया भारत' को लेकर बड़े विवाद में फंस गए हैं. शो में उन्होंने बिना नाम लिए हुलिया बताते हुए एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहा था, जिसके बाद शिवसेना नेताओं ने शो की जगह पर जाकर तोड़फोड़ की थी. वहीं पुलिस ने कई बार कुणाल कामरा को हाजिर होने के लिए नोटिस जारी कर दिया है, लेकिन वह अब तक पुलिस के पूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं.

अगला लेख