Boeing 787 Dreamliners में ही क्यों आ रही खराबी? 36 घंटे में बीच रास्ते से लौटे 3 विमान, लोग बोले- हल्के में नहीं ले सकते
पिछले 36 घंटों में भारत आने वाले तीन बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों को तकनीकी खराबियों और बम की धमकी के चलते उड़ान भरने के बाद वापस लौटना पड़ा. ये फ्लाइट्स दिल्ली, चेन्नई और हैदराबाद जा रही थीं. लुफ्थांसा की हैदराबाद फ्लाइट को बम की धमकी मिली, जबकि एयर इंडिया और ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट्स तकनीकी खामियों के कारण लौटीं. इससे पहले 12 जून को अहमदाबाद में एक ड्रीमलाइनर क्रैश में 241 लोगों की मौत हो गई थी, जिसने विमानन सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Boeing 787 Dreamliner incident: पिछले कुछ दिनों से भारत आने वाले बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा को लेकर कई घटनाएं सामने आई हैं. पिछले 36 घंटों में तीन ऐसे विमान, जो चेन्नई, हैदराबाद और दिल्ली की ओर जा रहे थे, उड़ान भरने के बाद तकनीकी गड़बड़ियों और बम धमकी के कारण अपने मूल स्थान पर लौटने को मजबूर हुए. यह घटनाएं अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे के ठीक बाद सामने आई हैं, जिसमें 241 यात्रियों की मौत हो गई थी.
ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर बोइंड ड्रीम लाइनर विमानों में ही क्यों बार-बार खराबी आ रही है. लोगों ने डीजीसीए और एयर इंडिया से इसे हल्के में नहीं लेने की अपील करते हुए जरूरी कार्रवाई करने का आग्रह किया है. लोगों का कहना है कि यह सामान्य नहीं है.
1. हांगकांग-दिल्ली एयर इंडिया फ्लाइट
16 जून को एयर इंडिया की AI-315 फ्लाइट, जो हांगकांग से दिल्ली आ रही थी, टेकऑफ के एक घंटे के भीतर तकनीकी समस्या के संदेह के चलते हांगकांग वापस लौट आई. विमान ने दोपहर 12:16 बजे (स्थानीय समयानुसार) उड़ान भरी थी और दिल्ली में दोपहर 12:20 पर पहुंचना था. सभी यात्री सुरक्षित उतर गए हैं. विमान की जांच चल रही है. एयर इंडिया ने वैकल्पिक व्यवस्था कर यात्रियों को जल्द दिल्ली भेजने की बात कही है.
इस वीडियो पर एक यूजर ने कहा- फिर से Boeing 787 Dreamliner, DGCA इसे हल्के मैं नहीं ले सकता. हर इंसान की जिंदगी की कीमत एक करोड़ के तराजू में तोलना बंद करो. डीजीसीए और एयर इंडिया द्वारा इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जरूरत है.
2. लंदन-चेन्नई ब्रिटिश एयरवेज फ्लाइट
रविवार को चेन्नई जा रही ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट BA ने तकनीकी खराबी के चलते हीथ्रो एयरपोर्ट लौटने का फैसला लिया. विमान ने करीब 36 मिनट की देरी से उड़ान भरी थी और डोवर के ऊपर कई बार चक्कर लगाया. एयरलाइन ने यात्रियों को सुरक्षित उतारने और जल्द से जल्द यात्रा बहाल करने का भरोसा दिलाया है.
3. फ्रैंकफर्ट-हैदराबाद लुफ्थांसा फ्लाइट: बम की धमकी
लुफ्थांसा की फ्लाइट LH752, जो जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रही थी, सोशल मीडिया पर आई बम की धमकी के बाद उड़ान के दो घंटे बाद ही वापस फ्रैंकफर्ट लौट आई. लुफ्थांसा ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. सभी यात्रियों को फ्रैंकफर्ट में ठहराया गया और आगे की यात्रा की व्यवस्था की गई है. हैदराबाद एयरपोर्ट पर भी बम स्क्वॉड और SOP के तहत कार्रवाई की गई.
अहमदाबाद विमान हादसा
12 जून को एयर इंडिया की लंदन गेटविक जा रही फ्लाइट AI171 अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल परिसर में क्रैश हो गई थी. इस हादसे में 241 यात्रियों और ग्राउंड पर मौजूद 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई. केवल एक यात्री इस भयावह हादसे से जीवित बच सका. यह हादसा बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के सुरक्षा रिकॉर्ड पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
'यह नॉर्मल नहीं है'
The Hawk Eye नाम के यूजर ने कहा- AI 171 क्रैश, लुफ्थांसा हैदराबाद जाने वाला विमान बीच उड़ान में ही फ्रैंकफर्ट लौट आया, ब्रिटिश एयरवेज चेन्नई का विमान फ्लैप फेल होने के कारण डायवर्ट हुआ और एयर इंडिया का हांगकांग से दिल्ली जाने वाला विमान संदिग्ध तकनीकी समस्या के कारण वापस लौट गया... यह एक हफ्ते में चौथी ऐसी घटना है. सभी बोइंग ड्रीमलाइनर हैं. सभी किसी न किसी तरह से भारत से जुड़े हुए हैं. अब यह बहुत संदिग्ध लग रहा है. कुछ सॉफ्टवेयर में कुछ गड़बड़ है या कुछ और भयानक है? यह नॉर्मल नहीं है.
यूजर्स ने क्या-क्या कहा?
- बोइंग विमान खिचड़ी की तरह हैं, बस मैन्युफैक्चरिंग पढ़िए, आप उसमें नहीं बैठेंगे.
- भगवान, कब ठीक होगा सब?
- एक और Boeing Airplanes, एक और इंजन.. क्या यात्रियों को बोइंग का बहिष्कार करना चाहिए?
- सभी बोइंग विमानों को निलंबित करें.
- एयर इंडिया कैब सर्विस शुरू करो.
- एयर इंडिया को सैकड़ों बोइंग विमानों के ऑर्डर को तुरंत रद्द कर देना चाहिए और एयरबस खरीदना पसंद करना चाहिए. साथ ही, जो लोग एयर इंडिया को गाली दे रहे हैं, कृपया देखें कि बोइंग 787 ड्रीमलाइनर सबसे आम विमान है जिसमें समस्याएं हैं. बोइंग को बुलाओ, एयर इंडिया को नहीं.
- एयर इंडिया द्वारा अभी भी बोइंग विमानों का संचालन करने को आपराधिक घोषित किया जाना चाहिए. कौन है जो अपनी सही समझ में अभी भी इन्हें उड़ा रहा है? (माना जाता है कि 10 में से 6 तकनीकी खराबी वाले बोइंग विमान एयर इंडिया के पास हैं) इन्हें तुरंत ग्राउंड कर दें!