Blinkit और Zepto के कैलेंडर में नहीं है Men's Day, मर्दों की बारी आई तो सबकी बैटरी डाउन!
आज के दिन Blinkit और Zepto जैसे क़्विक-कॉमर्स ऐप्स ने मेंस डे को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया. महिला दिवस पर रंगीनी बिखेरने वाले ये ऐप्स आज मर्दों के लिए पूरी तरह से मूक हैं. क्या मर्दों को सेलिब्रेशन का हक नहीं?

आज मेंस डे है, लेकिन इसका जश्न मनाने वाले लोग शायद लुप्त प्रजाति में गिने जाते हैं. हर साल जब वुमेंस डे आता है, तो माहौल कुछ और ही होता है. ऑफिस गुलाबी गुब्बारों से सजते हैं, हर कोने में 'Celebrate Her' वाले पोस्टर लगते हैं, और सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट्स की भरमार होती है. Blinkit और Zepto जैसे क़्विक-कॉमर्स ऐप्स भी पूरी लगन से अपने ऐप्स का UI पिंक कर देते हैं और ‘फॉर हर’ वाले कैम्पेन चलाते हैं. हर कंपनी अपनी क्रिएटिविटी दिखाने में पीछे नहीं रहती. वुमेंस डे को इस अंदाज़ में सेलिब्रेट किया जाता है कि हर महिला को खास महसूस हो.
लेकिन जब बात मेंस डे की आती है, तो हालात बिल्कुल उलट हो जाते हैं. Blinkit और Zepto जैसे बड़े ब्रांड्स, जो हर छोटे-बड़े मौके पर एक्टिव रहते हैं, आज चुप्पी साधे हुए हैं. न ऐप का लुक बदला, न ही कोई खास ऑफर. एक छोटा-सा 'थैंक यू' का नोटिफिकेशन तक नहीं.
वुमेंस डे पर धूम, मेंस डे पर....?
वुमेंस डे आते ही ये स्टार्टअप्स क्रिएटिविटी के झंडे गाड़ देते हैं. 'She is the boss,' 'Celebrate her,' और न जाने क्या-क्या. हर कॉर्नर से महिलाओं के लिए इमोशनल पोस्ट आते हैं. लेकिन आज? Blinkit और Zepto, जो हर छोटी बात पर "हमसे बेहतर कोई नहीं" टाइप पोस्ट डालते हैं, आज छुट्टी मना रहे हैं.
क्या मर्दों का इतना भी हक नहीं कि उन्हें मेंस डे पर कम से कम एक्नॉलेजमेंट मिल जाए? या इनके हिसाब से मर्द सिर्फ 'भाई, मेरा सामान कब आएगा?' वाले कस्टमर और डिलीवरी बॉय हैं?
मर्दों का काम? सिर्फ डिलीवरी!
महिला दिवस पर तो UI को पिंक करने से लेकर हर पेज पर स्पेशल ऑफर चलते हैं. Zepto और Blinkit, दोनों ब्रांड्स अपने ऐप पर 'फॉर हर' कैम्पेन चलाते हैं, पर आज? एक पॉपअप तक नहीं. कुछ ऐसा भी हो सकता था, 'भाई, तेरी मेहनत से ही हमारा सिस्टम चलता है.'
मर्दों को सेलिब्रेट क्यों नहीं करते?
बात साफ है. ब्रांड्स को लगता है कि मर्दों को एक्नॉलेजमेंट चाहिए ही नहीं. 'मर्द हैं, सह लेंगे!' शायद यही लॉजिक है. Blinkit और Zepto जैसे स्टार्टअप्स, जो हर डेटा एनालिटिक्स में परफेक्शन का दावा करते हैं, क्या उन्हें यह दिख नहीं रहा कि उनके सबसे बड़े सपोर्टर्स में मर्द भी हैं?
हम यह नहीं कह रहे कि वुमेंस डे सेलिब्रेट करना गलत है. वो बहुत जरूरी है. लेकिन मेंस डे पर ऐसा क्यों लगता है कि सब ब्रांड्स चुप्पी साध लेते हैं? कोई कैम्पेन, कोई सरप्राइज ऑफर, कुछ भी नहीं.
आखिर में...
Blinkit और Zepto, अगर अगली बार मेंस डे भूल गए तो शायद यूजर्स भी आपको भूल जाएं. क्योंकि भाई, एक्नॉलेजमेंट हर किसी को फील गुड करवाता है. और हां, आज भी कई HR टीमें अपने ऑफिस के मर्दों से कह रही होंगी, 'यार, समोसे ले आ न....'