Begin typing your search...

महाराष्ट्र के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट, 8 लोगों की मौत और 7 घायल

भंडारा के कलेक्टर संजय कोलटे ने बताया कि हादसे के बाद दमकल और एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया है. फिलहाल बचाव कार्य जारी है. एक छत गिर गई है जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है. वहां कुल 12 लोगों के होने की सूचना है, जिनमें से 2 लोगों को बचा लिया गया है.

महाराष्ट्र के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट, 8 लोगों की मौत और 7 घायल
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 24 Jan 2025 2:27 PM IST

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित आयुध फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद बचाव अभियान जारी है. यह धमाका विदर्भ क्षेत्र के भंडारा जिले के जवाहर नगर इलाके में सुबह करीब 11 बजे हुआ. विस्फोट के कारणों की जांच अभी चल रही है. ब्लास्ट के बाद मौके से 5 लोगों को बचाया गया है.

डिफेंस नागपुर के पीआरओ ने बताया कि लोगों को बचाने का काम चल रहा है. मौके पर बचाव दल और चिकित्सा दल तैनात है. भंडारा के कलेक्टर संजय कोलटे ने बताया कि हादसे के बाद दमकल और एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया है. फिलहाल बचाव कार्य जारी है. एक छत गिर गई है जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है. वहां कुल 12 लोगों के होने की सूचना है, जिनमें से 2 लोगों को बचा लिया गया है.

धमाके का आया वीडियो

वीडियो में धमाके के बाद घटनास्थल से धुआं निकलता दिख रहा है. इस घटना के बाद आसपास के लोग इसे देखने के लिए जुटे हुए हैं. फिलहाल घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है.

सीएम ने जताया दुख

इस हादसे पर महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा कि जानकारी मिली है कि भंडारा जिले की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में हुए विस्फोट में छत गिरने से 13 से 14 मजदूर फंस गए हैं. दुर्भाग्यवश, एक मजदूर की मौत हो गई है. 5 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर हैं और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और नागपुर नगर निगम की टीमों को भी बुलाया गया है. जिला प्रशासन रक्षा बलों के साथ समन्वय में बचाव कार्यों में शामिल है. चिकित्सा सहायता के लिए टीमों को भी तैयार रखा गया है. मैं जान गंवाने वाले व्यक्ति को श्रद्धांजलि देता हूं.

मोदी सरकार की विफलता: नाना पटोले

अब इस हादसे के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि यह मोदी सरकार की विफलता है.



India News
अगला लेख