Begin typing your search...

'चिल्लाओ मत, नहीं तो तुम्हारा गला घोंट दूंगा', बीजेपी वाले दिलीप घोष को इतना गुस्‍सा क्‍यों आता है?

महिलाओं का समूह पश्चिम बंगाल के खड़कपुर में हुई एक सड़क उद्घाटना पर अपनी नाराजगी व्यक्त की जिसके बाद नेता घोष और समूह महिलाओं में जुबानी जंग छिड़ गई. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें घोष ने महिला का गला घोंटने की बात कह दी है.

चिल्लाओ मत, नहीं तो तुम्हारा गला घोंट दूंगा, बीजेपी वाले दिलीप घोष को इतना गुस्‍सा क्‍यों आता है?
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 22 March 2025 11:57 AM IST

बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष बीते शुक्रवार को उस वक्त भड़क गए जब उनके निर्वाचन क्षेत्र की कुछ महिलाओं ने उन पर हमला करते हए कहा कि जब वह सांसद थे तब उन्होंने एक बार भी इस क्षेत्र की तरफ नहीं देखा. अब मंत्री जी को यह बात इतनी बुरी लगी कि वह महिलाओं के साथ बहस में उलझ गए. बहस इतनी बढ़ गई कि गुसाए नेता दिलीप घोष ने महिला का गाला घोंटने की बात तक कह दी.

दरअसल महिलाओं का समूह पश्चिम बंगाल के खड़कपुर में हुए एक सड़क उद्घाटन पर अपनी नाराजगी व्यक्त की जिसके बाद नेता घोष और समूह महिलाओं में जुबानी जंग छिड़ गई. जब महिलाओं ने पूछा कि अगर नगर पालिका द्वारा सड़क बनाए जाने के बावजूद भाजपा नेता सड़क उद्घाटन में क्यों शामिल हो रहे हैं?, तो जवाब में घोष ने कहा, 'मैंने इसके लिए पैसे दिए हैं यह पैसा तुम्हारे बाप का नहीं है! जाकर प्रदीप सर्कार (स्थानीय तृणमूल पार्षद) से इसके बारें में पूछो.' जिसके बाद महिलाओं और घोष में तीखी नोकझोंक शुरू हो गई.

मैं तुम्हारा गला घोंट दूंगा

हालांकि महिलाओं में से एक ने घोष की टिप्पणी पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप हमारे पिता को बीच में क्यों ला रहे हैं? आप तो सांसद थे.' इस पर महिलाओं को जवाब देते हुए घोष ने कहा, 'मैं चौदह पीढ़ियों को पालूंगा.' बता दें कि इस बहस में घोष ने अपना आपा इतना खो दिया कि उन्हें कहते सुना गया कि, 'चिल्लाओ मत, नहीं तो मैं तुम्हारा गला घोंट दूंगा.' घोष का वीडियो शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने बंगाली में लिखा जिसके अनुवाद है, 'बकवास! सुनिए कैसे बीजेपी नेता दिलीप घोष एक महिला को धमका रहे हैं! भाजपा से और क्या उम्मीद की जा सकती है? धिक्कार है भाजपा को!.'

500 रुपये लेकर बोलने वाले लोग

इस बढ़ती तू तू-मैं मैं स्थिति जल्द ही कंट्रोल से बाहर हो गई, क्योंकि घोष के सुरक्षाकर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की. स्थिति तब और बिगड़ गई जब महिलाओं ने घोष की कार को घेर लिया और कई महिलाओं ने उस पर हमला किया. घोष ने बाद में दावा किया कि प्रदर्शनकारी तृणमूल कांग्रेस के समर्थक थे. उन्होंने बाद में कहा, 'यह कोई विरोध प्रदर्शन नहीं है, ये 500 रुपये के लिए भौंकने वाले लोग हैं. जो भौंकेंगे, दिलीप घोष उनके बाप को सामने लाएंगे.' इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने घोष की कार्रवाई की निंदा की तथा दोहराया कि सड़क निर्माण कार्य नगरपालिका द्वारा कराया गया था.

अगला लेख