Begin typing your search...

PM के सचिव की बेटी-दामाद बन कपल ने की ठगी, ऐसे फंसाते थे लोगों को अपने जाल में

ओडिशा में पुलिस ने ठगी करने वाले एक जोड़े को गिरफ्तार कर लिया है. यह कपल PM के सचिव की बेटी-दामाद बनकर अमीर लोगों को अपने झांसे में फंसाता था. खदान मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

PM के सचिव की बेटी-दामाद बन कपल ने की ठगी, ऐसे फंसाते थे लोगों को अपने जाल में
X
( Image Source:  Meta AI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 6 Nov 2025 3:15 PM IST

ओडिशा से ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक कपल ने प्रधान मंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा की बेटी और दामाद होने का ढोंग रचा. अब इस आरोप में भुवनेश्वर में एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को शिकायत मिली थी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया. जहां कपल को ठगने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि एक खदान मालिक की शिकायत के बाद यह गिरफ्तार की गई. इस मामले में पुलिस ने बताया कि हंसिता और अनिल कुमार मोहंती पति-पत्नी है. इस कपल पर पावरफुल लोगों से संबंध होने का दावा करके लोगों को ठगने का आरोप है.

अमीर व्यापारियों और बिल्डरों को ठगा

भुवनेश्वर में जोन 6 के एडिशनल डीसीपी स्वराज देबता ने बताया कि "रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही, इस दंपत्ति पर बीएनएस की धारा 329(3), 319(2), 318(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया. उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा की बेटी और दामाद होने का दावा किया है.

ऐसे करते थे ठगी

पुलिस ने दंपति के घर से कई तस्वीरें भी बरामद कीं, जिनमें वह मुख्य सचिव समेत कई हाई-प्रोफाइल लोगों के साथ नजर आर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस कपल ने ऑनलाइन इस तरह की फोटो बनाई. उन्होंने इन फोटोज के जरिए लोगों को ठगना शुरू किया. इतना ही नहीं, यह कपल लोगों से टेंडर दिलवाने का भी झांसा देता था.

पुलिस ने की लोगों से अपील

बता दें कि हंसिता कंधमाल जिले की रहने वाली हैं, जबकि मोहंती एक छोटा-मोटा बिजनेस मैन है, जो एक इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म का मालिक है. कथित तौर पर इस जोड़े ने भुवनेश्वर में व्यापारियों, बिल्डरों, माइनर ऑपरेटर्स और अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों को ठगा. दंपत्ति को राज्य की राजधानी के पाटिया इलाके से गिरफ्तार किया गया है और धोखाधड़ी में शामिल अन्य संभावित साथियों और पीड़ितों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है. टॉप पुलिस अधिकारी ने लोगों से भी अपील की है कि अगर उन्हें भी परेशान किया जाता है या दंपत्ति द्वारा उनसे संपर्क किया जाता है तो वे आगे आएं.

अगला लेख