Bharat Mobility Global Expo 2025 में Unveiled हुई मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार
Bharat Mobility Global Expo 2025 की आज से शुरुआत हो चुकी है. बता दें कि ये इवेंट 17 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाला है.वहीं लंबे समय से मारुति की इलेक्ट्रिक कार का इंतजार किया जा रहा था. कंपनी ने इसे इवेंट में डीटेल्स को रिवील किया है. इतना ही नहीं सुजुकी की भी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर ने लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट किया.

Bharat Mobility Global Expo 2025 की आज से शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बता दें कि इस इवेंट में कई शानदार कारों को पेश किया जाने वाला है. कई कंपनियां अपकमिंग कार की तारीखों पर से पर्दा हटाएगी. इवेंट में कई बड़ी कंपनियां जैसे Maruti, Suzuki, Hero, Yamaha जैसी कंपनियां मौजूद है. वहीं इस इवेंट में मारुति की इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग डेट पर से भी पर्दा हटा है. आइए डिटेल में जानते हैं कि आखिर इवेंट में क्या कुछ खास हुआ.
अगर आप भी इस इवेंट में जाना चाहते हैं तो बता दें कि ये इवेंट 17 जनवरी से 22 जनवरी तक के चलने वाला है. जानकारी के अनुसार इवेंट भारत मंडपम और यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में आयोजित किया जाने वाला है.
मारुति ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक कार
इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है. इसलिए इस सेगमेंट में भी काफी टक्कर होना शुरू हो चुकी है. अब तक लगभग कई कंपनियों ने मार्केट में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है. लेकिन मारुति की इलेक्ट्रिक कार का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. अगर आप भी मारुति की इलेक्ट्रिक कार का इंतजार कर रहे थे तो अब खत्म होने वाला है. Bharat Mobility Global Expo 2025 इवेंट में कंपनी ने कार की लॉन्चिंग डीटेल्स पर से पर्दा उठाया है.
कंपनी ने अपनी इस कार को लेकर दावा किया कि ये सिंगल चार्ज में 500 किमी से भी ज्यादा की ड्राइविंग रेंज आपको देने वाली है. सेफ्टी पर्पस से देखा जाए तो कार में स्टैंडर्ड 7 एयरबैग दिए गए हैं, साथ ही कई शानदार फीचर्स मिलने वाले है. इस कार में ग्राहक को डुअल स्क्रीन, नया ऑपरेटिंग सिस्टम, स्मार्टप्ले प्रो+ और स्प्लिट फोल्डिंग सीड, हेडरेस्ट काफी एडजस्टेबल होने वाले हैं.
Suzuki का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
मारुति की तरह सुजुकी ने भी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. कंपनीने सुजुकी एक्सेस 125 मॉडल को ही इलेक्ट्रिक वर्जन में मार्केट में उतारा है. इवेंट में पेश हुए स्कूटर को देखकर कहा जा सकता है कि लुक में बदलाव किए हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर एक फ्रेश और स्पोर्टी लुक के साथ मिलने वाला है. कई एन्हांस्ड और एडवांस फीचर मिलने की उम्मीद है. कीमत की बात की जाए तो उम्मीद है कि इसे 81,700 एक्सशोरूम प्राइस में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाए. ग्राहकों के पास इसे खरीदने के लिए तीन ऑप्शन मिलने वाले हैं. यानी बाजार में इसे तीन वेरिएंट पहला स्टैंडर्ड, दूसरा स्पेशल और तीसरा राइड कनेक्ट एडिशन लॉन्च किया जाने वाला है.