'आधे हिंदू एक झटके में खत्म... इस्लाम सीखने की जरूरत'; आखिर ऐसा क्यों बोले राजा भैया?
हैदराबाद के एक नेता ने कहा कि पुलिस हटा दो तो 15 मिनट में पता चल जाएगा. राजा भैया ने कहा कि ऐसा नहीं लगता है कि यदि हम गंभीरता से सोचें तो काफी हद तक उसकी बात सही है यदि ऐसा हो जाए तो करीब आधा हिंदू एक झटके में साफ हो जाएगा. आखिर हमारे पास क्या है?

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि हैदराबाद के एक नेता ने कहा था कि 15 मिनट के लिए अगर पुलिस हटा दे पता चल जाएगा. उनके इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के नेता राजा भैया ने कहा कि एक हद तक ओवैसी की बात सही है. हमने इकट्ठा क्या किया है एक झटके में आधें हिंदू साफ हो जाएगे.
जिसमें उन्होंने कहा था कि 'पुलिस हटा दो तो 15 मिनट में सब कुछ साफ हो जाएगा,' पर चर्चा के दौरान कुंडा के विधायक राज भैया ने महाकुंभ में अपनी प्रतिक्रिया दी. दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में राज भैया ने कहा कि इस बयान को यदि गंभीरता से देखा जाए, तो यह सोचने पर मजबूर करता है कि हिंदू समाज को अपनी स्थिति को लेकर सजग होने की आवश्यकता है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में राजा भैया ने कहा कि 'आज न तो हम वंश वृद्धि पर ध्यान दे रहे हैं और न ही शस्त्र संचय कर रहे हैं. यह समय आत्ममंथन और सुधार का है. हिंदू समाज को अपनी बुराइयों को समाप्त करना होगा और अपने अस्तित्व के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे.'
कार्यक्रम के दौरान राज भैया ने हिंदू समाज के अंदर मौजूद सामाजिक बुराइयों पर भी प्रकाश डाला और समाज को संगठित रहने के महत्व पर जोर दिया. उनका यह बयान हिंदू समाज के समृद्ध भविष्य और उसकी सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दिया गया था.