Begin typing your search...

BGMI 3.8 अपडेट आ गया : Attack on Titan थीम, लूट ट्रेन और 'जाइंट पॉशन' जैसे मजेदार फीचर्स से भरपूर

BGMI (Battlegrounds Mobile India) का 3.8 अपडेट अब लाइव हो गया है, और इसमें गेमर्स के लिए कई नई थीम, मोड और फीचर्स जोड़े गए हैं. इस बार का अपडेट खासतौर पर "Attack on Titan" एनीमे से प्रेरित है. Attack on Titan थीम मोड. इस मोड में खिलाड़ियों को टाइटन कैरेक्टर्स, इरन और लीवाई के साथ खेलने का मौका मिलेगा.

BGMI 3.8 अपडेट आ गया : Attack on Titan थीम, लूट ट्रेन और जाइंट पॉशन जैसे मजेदार फीचर्स से भरपूर
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 15 May 2025 3:38 PM

भारत के करोड़ों मोबाइल गेमर्स के लिए खुशखबरी! Battlegrounds Mobile India (BGMI) का 3.8 अपडेट अब आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो चुका है. इस बार का अपडेट न केवल ग्राफिक्स और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है, बल्कि गेम में कुछ बेहद दिलचस्प और फैंटेसी-स्टाइल फीचर्स भी जोड़ता है, जैसे लूट ट्रेन, स्पाइडरमैन जैसी हुक, और यहां तक कि जाइंट बनने का पोशन!

BGMI 3.8 अपडेट की रिलीज़ डेट

Krafton ने 15 मई 2025 से BGMI 3.8 अपडेट को फेज़ वाइज रोलआउट करना शुरू कर दिया है. यानी यह अपडेट एक साथ सभी यूज़र्स को नहीं मिलेगा. कुछ खिलाड़ियों को यह आज ही मिल सकता है, जबकि अन्य को 24 से 48 घंटे इंतजार करना पड़ सकता है.

Android और iOS पर BGMI 3.8 अपडेट कैसे डाउनलोड करें?

अपने फोन में Play Store या App Store खोलें

सर्च करें: BGMI

"Update" बटन पर टैप करें

अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल करें

गेम रीस्टार्ट करें और नए वर्जन का मज़ा लें

ध्यान दें: अपने डिवाइस में कम से कम 2GB फ्री स्पेस रखें ताकि इंस्टॉलेशन में कोई दिक्कत न हो.

BGMI 3.8 अपडेट की सबसे बड़ी थीम: Steampunk Frontier x Attack on Titan

इस अपडेट का सबसे खास आकर्षण है नया Steampunk Frontier थीम मोड, जो फेमस एनीमे Attack on Titan से प्रेरित है. साथ ही, Erangel मैप में दो नए हॉट ड्रॉप ज़ोन भी जोड़े गए हैं, एक Shooting Range के पास और दूसरा Mylta के करीब, जहां जबरदस्त लूट और क्लोज कॉम्बैट देखने को मिलेगा.

BGMI 3.8 के टॉप फीचर्स

Loot Trains - अब मैप पर दो चलती हुई ट्रेनें दिखाई देंगी जिनमें हाई-क्वालिटी वेपन और सप्लाई मिलेगी. ये ट्रेनें लड़ाई के दौरान रणनीति को पूरी तरह बदल सकती हैं. Mechanical Hook (स्पाइडर हुक)- अब आप स्पाइडरमैन जैसी हुक से हवा में झूल सकते हैं और तेज़ी से लोकेशन बदल सकते हैं. इससे गेमप्ले को मिलेगा जबरदस्त एक्साइटमेंट.

Giant Potion (जाइंट बनने का जादुई ड्रिंक)- इस पोशन को पीते ही प्लेयर कुछ समय के लिए एक विशालकाय रूप ले लेता है. और मजेदार बात ये है कि टीममेट्स उसकी पीठ पर बैठ सकते हैं!

ग्राफिक्स, स्किन्स और परफॉर्मेंस में भी सुधार

नई वेपन स्किन्स और बेहतर लाइटिंग

स्मूद एनिमेशन और ट्रांजिशन

अपडेटेड UI और बेहतर फ्रेम रेट

Krafton का दावा है कि BGMI 3.8 कॉम्पिटिटिव और कैज़ुअल गेमिंग दोनों के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन अनुभव लेकर आया है. अगर आप BGMI में कुछ नया, थ्रिलिंग और थोड़ा जादुई ढूंढ़ रहे थे, तो 3.8 अपडेट बिल्कुल आपके लिए बना है. लूट ट्रेन में चढ़िए, जाइंट बनिए और अपने दुश्मनों को हैरान कर दीजिए!

टेक न्यूज़
अगला लेख