Begin typing your search...

बेंगलुरु में रेलवे पुल के नीचे मिला फटा सूटकेस... अंदर जो था, देखकर कांप उठे लोग

बेंगलुरु के चंदापुरा इलाके में एक रेलवे पुल के पास एक नीले सूटकेस में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस को शक है कि शव को चलती ट्रेन से फेंका गया होगा. महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है और मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

बेंगलुरु में रेलवे पुल के नीचे मिला फटा सूटकेस... अंदर जो था, देखकर कांप उठे लोग
X

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के बाहरी क्षेत्र चंदापुरा में बुधवार को रेलवे पुल के पास एक नीला फटा हुआ सूटकेस मिला, जिसमें एक महिला का शव पाया गया. स्थानीय लोगों ने सूटकेस के बारे में पुलिस को जानकारी दी. प्रारंभिक जांच में संदेह है कि यह सूटकेस चलती ट्रेन से फेंका गया था.

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है . महिला की पहचान और घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है.

'महिला की कहीं और की गई हत्या'

एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि महिला की हत्या कहीं और की गई थी. शव को सूटकेस में भर कर चलती ट्रेन से फेंका गया था. हम महिला के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं.

बता दें कि इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. पिछले कुछ वर्षों में बेंगलुरु में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां महिलाओं के शव सूटकेस, ड्रम या अन्य कंटेनरों में पाए गए हैं.

1. ड्रम में मिला महिला का शव (मार्च 2023)

बेंगलुरु के बयप्पनहल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक ड्रम में 30 वर्षीय महिला का शव मिला. CCTV फुटेज में तीन लोगों को ऑटो में ड्रम लाते हुए देखा गया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

2. मां की हत्या कर सूटकेस में शव लेकर पहुंची बेटी (जून 2023)

39 वर्षीय सोनाली सेन ने अपनी 71 वर्षीय मां बीवा पॉल की हत्या कर शव को सूटकेस में भरकर मिको लेआउट पुलिस स्टेशन पहुंची और आत्मसमर्पण किया. हत्या का कारण घरेलू विवाद बताया गया

3. ड्रम में मिला महिला का शव, तीन गिरफ्तार (मार्च 2023)

सिर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल पर एक ड्रम में 27 वर्षीय तमन्ना का शव मिला. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद को कारण बताया.

बेंगलुरु में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसा

इन घटनाओं से स्पष्ट है कि बेंगलुरु में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले गंभीर चिंता का विषय हैं. पुलिस को चाहिए कि वह ऐसे मामलों की त्वरित और गहन जांच करे, ताकि अपराधियों को सजा मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

India Newscrime
अगला लेख