'ढंग के कपड़े पहनो नहीं तो फेंक दूंगा एसिड', शख्स ने महिला सहकर्मी को दी धमकी, नौकरी से धोना पड़ा हाथ
बेंगलुरू में एक कंपनी में काम करे रहे एक कर्मचारी ने अपने सहकर्मी के कपड़ों पर टिप्पणी करते हुए उसे ढंग के कपड़े पहनने को कहा. कर्मचारी ने सहकर्मी के पति को सोशल मीडिया पर मैसेज करते हुए कहा कि 'वह अपनी पत्नी को समझाए कि ढंग के कपड़े पहने, नहीं तो मैं उसपर एसिड फेंक दूंगा' इस धमकी के बाद कंपनी ने कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया है.

बेंगलुरु की एक कंपनी ने अपने एंप्लायर को नौकरी से निकाल दिया. इसी के साथ उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है. दर्ज हुई शिकायत के अनुसार कंपनी ने जिस व्यक्ति को नौकरी से निकाला उसने एक महिला पर एसिड फेंकने की धमकी दी थी. जिसके बाद महिला के पति ने इस मामले पर शिकायत दर्ज करवाई की आरोपी निकिथ शेट्टी ने उसके पंसद को लेकर महिला को चेतावनी दी थी.
इस चेतावनी में आरोपी ने कहा था कि यदि वह उसकी पसंद के कपड़े नहीं पहनती है तो वह उसपर एसिड फेंक कर हमला करेगा. मामला उजागर होने के बाद कंपनी ने उसे निकाल दिया. इस संबंध में महिला के पति ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट भी साझा किया है.
सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार
वहीं इस मामले पर द इंडियन एक्स्प्रेस के वर्टिकल इनयूथ के पत्रकार शाहबाज अंसार ने सोशल मीडिया एक्स पर कर्नाटक के अधिकारी और मुख्यमंत्री समेत उपमुख्यमंत्री को टैग करते हुए मामले पर संज्ञान लेने को कहा है. पोस्ट में बताया गया कि एक व्यक्ति यह काफी गंभीर है. उनका कहना है कि एक व्यक्ति मेरी पत्नी के ऊपर एसिड फेंकने की धमकी दे रहा है. क्योंकी वह उसकी पसंद के कपड़े पहनने से इंकार कर दिया है. ऐसे में पोस्ट करते हुए इस मामले पर उन्होंने जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.
आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
वहीं सोशल मीडिया पर पोस्ट सामने आने के बाद कुछ यूजर्स ने आरोपी को पता लगाया. जिसके बाद कंपनी ने भी अपने इंप्लायर पर एक्शन लेते हुए उसे नौकरी से निकाल दिया है. साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि उसके खिलाफ मामला भी दर्ज करवा दिया गया है. इस संबंध में कंपनी ने एक पोस्ट भी साझा करते हुए कहा कि 'हमें अपने कर्मचारी, निकिथ शेट्टी से संबंधित एक गंभीर मामले की जानकारी मिली. जिसे सुनकर हमें गहरा दुख हो रहा है किसी दूसरे व्यक्ति के कपड़ों की पसंद के बारे में टिप्पणी करना और उसे धमकाना. ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है. कंपनी ने बताया कि ऐसा बर्ताव हमारे कंपनी के नियमों के विरुद्ध है.
कंपनी ने की तत्काल कार्रवाई
इटियोस डिजिटल ने कहा कि सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण को बढ़ावा देने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है. ऐसा मामला सामने आने के बाद हमने तत्काल कार्रवाई की है. कंपनी ने एंप्लॉयर को नौकरी से निकाल दिया है. साथ ही उसके कार्यों के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है. कंपनी के इस कदम की काफी सरहाना भी हो रही है. सोशल मीडिया पर शिकायत करने वाले व्यक्ति ने भी कंपनी को धन्यवाद दिया है.