बेंगलुरु में नंदिनी नकली घी रैकेट का भंडाफोड़, KMF डिस्ट्रीब्यूटर ही निकला मास्टरमाइंड; अब तक 4 गिरफ्तार- जांच में चौंकाने वाले खुलासे
बेंगलुरु में नंदिनी ब्रांड के नाम पर चल रहे बड़े नकली घी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ, जिसमें KMF के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर महेंद्र ही मुख्य आरोपी निकला. जांच में पता चला कि वह असली घी में पाम ऑयल मिलाकर बड़ी मात्रा में नकली घी तैयार कर नंदिनी पार्लरों व दुकानों को सप्लाई कर रहा था. CCB और KMF के संयुक्त अभियान में 8,136 लीटर मिलावटी घी, नकली पैकिंग, वाहन और मशीनरी जब्त हुई. कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ₹1.27 करोड़ की संपत्ति बरामद हुई.
Bengaluru fake Nandini ghee racket: बेंगलुरु में नंदिनी ब्रांड के नाम पर चल रहा एक बड़े नकली घी घोटाले का पर्दाफाश हुआ है. शहर के कई नंदिनी डेयरी पार्लरों में सप्लाई होने वाला यह मिलावटी घी तमिलनाडु में तैयार किया जा रहा था, जिसे नकली पैकिंग में भरकर आधिकारिक लाइसेंस प्राप्त वितरकों के माध्यम से बाजार में बेच दिया जाता था. हैरानी की बात यह है कि इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड कोई बाहरी गैंग नहीं, बल्कि केएमएफ से अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर ही निकला.
कैसे उजागर हुआ घोटाला?
कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) के अधिकारियों को शक तब हुआ, जब महेंद्र नाम के एक आधिकारिक डीलर, जो हर महीने लगभग 100 लीटर घी की खरीद करता था, अचानक अपनी ऑर्डर मात्रा घटाकर 50 लीटर पर ले आया. लगातार गिरते ऑर्डरों ने अलर्ट पैदा किया और जांच शुरू हुई. जांच में खुलासा हुआ कि महेंद्र असली नंदिनी घी में पाम ऑयल और अन्य सस्ते फैट मिलाकर एक लीटर घी को पांच लीटर नकली घी में बदल रहा था. यही मिलावटी घी नंदिनी पार्लरों, रिटेल दुकानों और बड़े थोक विक्रेताओं तक पहुंचाया जा रहा था.
CCB और KMF की संयुक्त कार्रवाई
गुप्त निगरानी के बाद सिटी क्राइम ब्रांच (CCB) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन स्क्वॉड और KMF की विजिलेंस टीम ने संयुक्त अभियान चलाया. शुक्रवार को चामराजपेट स्थित 'कृष्णा एंटरप्राइजेज' के गोदाम, दुकानों और वाहनों पर छापे मारे गए. यह व्यवसाय महेंद्र और उसके परिवार के नाम पर चलता था. एक वाहन से मिलावटी घी बरामद हुआ और चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की जांच में सामने आया कि महेंद्र कथित तौर पर अपनी बेटी की शादी के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से यह मिलावट का धंधा चला रहा था.
अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार
बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर सीमंत कुमार सिंह के कार्यालय के अनुसार, अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. छापेमारी में कुल 8,136 लीटर मिलावटी घी, नारियल और पाम ऑयल, ₹1.19 लाख नकद, चार मालवाहक वाहन, नकली घी बनाने की मशीनें और अन्य सामग्री जब्त की गई है. बरामद सम्पत्ति का कुल मूल्य लगभग ₹1.27 करोड़ आंका गया है.
इस घोटाले ने नंदिनी ब्रांड की सप्लाई चेन की सुरक्षा और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब फर्जीवाड़े में खुद अधिकृत वितरकों की संलिप्तता सामने आई है.





