Begin typing your search...

अन्नपूर्ण योजना का लाभ चाहिए तो ज्वाइन करिये बीजेपी, बंगाल में सुकांत मजूमदार के बयान से विवाद

'अन्नपूर्ण योजना' के तहत 3000 रुपये की आर्थिक मदद लेने के लिए महिलाएं बीजेपी का सदस्यता फॉर्म भरती हैं. सुकांत मजूमदार ने कहा कि घर जाकर आस-पड़ोस के लोगों को भारतीय जनता पार्टी की मेंबर बनने के लिए कहें. मजूमदार ने कहा कि अगर महिलाएं 3,000 रुपये लेना चाहती हैं तो उन्हें मनाएं. अन्नपूर्ण योजना फिर बीजेपी का मेंबरशिप फॉर्म भरें.

अन्नपूर्ण योजना का लाभ चाहिए तो ज्वाइन करिये बीजेपी, बंगाल में सुकांत मजूमदार के बयान से विवाद
X
( Image Source:  @DrSukantaBJP )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 5 Nov 2024 12:49 PM IST

West Bengal: पश्चिम बंगाल में इन दिनों योजनाओं को लेकर बयानबाजी चल रही है. 'अन्नपूर्ण योजना' को लेकर भाजपा प्रदेश सुकांत मजूमदार ने एक ऐसी टिप्पणी की जिससे विवाद खड़ा हो गया है. हालांकि उन्होंने बाद में सफाई भी दे थी.

'अन्नपूर्ण योजना' के तहत 3000 रुपये की आर्थिक मदद लेने के लिए महिलाएं बीजेपी का सदस्यता फॉर्म भरती हैं. सुकांत मजूमदार ने कहा कि घर जाकर आस-पड़ोस के लोगों को भारतीय जनता पार्टी की मेंबर बनने के लिए कहें. वे कहेंगे क्यों? क्योंकि अगली बार बंगाल में नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी.

अन्नपूर्ण योजना पर क्या बोले सुकांत मजूमदार

सुकांत मजूमदार ने कहा कि अगर महिलाएं 3,000 रुपये लेना चाहती हैं तो उन्हें मनाएं. अन्नपूर्ण योजना फिर बीजेपी का मेंबरशिप फॉर्म भरें. उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा सरकार आएगी और अन्नपूर्ण योजना बनाएगी.

मोदी मॉडल से हो रहा विकास-सुकांत

सुकांत ने कहा, 'मैंने नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल से जुड़ने के लिए भी यह बात कही है. आप भूल गए हैं कि हमने पहले अन्नपूर्णा योजना की घोषणा की थी. बता दें कि अमित शाह ने बंगाल में पार्टी का भर्ती अभियान शुरू कर 1 करोड़ सदस्य जुटाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि इस योजना में 3000 रुपये तभी मिलेंगे जब आप बीजेपी के सदस्य हों.

कार्यकर्ताओं को दिया संदेश

सोमवार को सुकांत मजूमदार ने पूर्वी बर्दवान के कालना में कर्मचारी सम्मेलन किया. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं-समर्थकों के लिए जनसंपर्क बढ़ाने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने 2026 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कुछ अन्य सुझाव भी दिए. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने वादा किया था कि अगर बंगाल में बीजेपी की सरकार आई तो महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे, हालांकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रचार के दौरान कहा था कि लक्ष्मी के लिए 100 रुपये बढ़ाए जाएंगे.

TMC ने बीजेपी पर किया पलटवार

सुकांत मजूमदार के बयान पर तृणमूल नेतृत्व ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कालना के तृणमूल विधायक देबप्रसाद बाग ने कहा, वे कह रहे हैं कि सत्ता में आने पर अन्नपूर्णा योजना शुरू करेंगे. जिस भी राज्य में यह योजना चल रही है, उन्हें पहले श्वेत पत्र प्रकाशित करना चाहिए. लोगों को गुमराह करने से कोई फायदा नहीं होगा. बंगाल की जनता ने बहुत पहले ही बीजेपी को उखाड़ फेंका है.

अगला लेख