जनवरी 2025 में करना है बैंक का काम, तो पहले नोट कर लें ये छुट्टियां
Bank Holidays In January 2025: जनवरी 2025 में बैंक की 15 छुट्टियां हैं. ऐसे में अगर आप काम निपटाने की प्लान बना रहे हैं, तो पहले आने वाली छुट्टियों के बारे में यहां नोट कर लें.

Bank Holidays In January 2025: अगर आप छुट्टियों पर हैं और लौटने के बाद बैंक का काम निपटाने की प्लानिंग में हैं, तो पहले साल के पहले महीने में होने वाली बैंक होलीडे के बारे में जान लें. साल के पहले महीने में करीब 15 बैंक छुट्टियां होने वाली है, जिसमें दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार शामिल हैं और विकेंड भी है. नए साल की शुरुआत कुछ जगहों पर 1 जनवरी को बैंक की छुट्टी होगी.
हालांकि, इन छुट्टियों पर बैंक बंद रहेंगे, लेकिन परेशान न हो इस दौरान आपके वित्तीय लेन-देन पर रोक नहीं लगेगी. ये लेन-देन आप इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम के माध्यम से कर सकते हैं. हालांकि, इन छुट्टियों के दौरान बैंकिंग का काम सीमित हो सकता है, इसलिए किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपनी स्थानीय बैंक शाखा में छुट्टियों के कन्फर्म कर लेना ठीक है.
जनवरी 2025 में बैंकों में होने वाली छुट्टियां-
- 1 जनवरी 2025, बुधवार: - पूरे देश में नए साल की छुट्टी
- 6 जनवरी 2025, सोमवार: गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर कुछ राज्यों में छुट्टी
- 11 जनवरी 2025, शनिवार: मिशनरी दिवस पर मिजोरम में छुट्टी
- 11 जनवरी 2025, शनिवार: दूसरा शनिवार होने के कारण पूरे देश में छुट्टी
- 12 जनवरी 2025, रविवार: स्वामी विवेकानंद जयंती के कारण पश्चिम बंगाल में छुट्टी
- 13 जनवरी 2025, सोमवार: लोहड़ी के अवसर पर पंजाब एवं अन्य राज्य में छुट्टी
- 14 जनवरी 2025, मंगलवार: संक्रांति के अवसर पर कई राज्य में छुट्टी
- 14 जनवरी 2025, मंगलवार: पोंगल के अवसर पर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में छुट्टी
- 15 जनवरी 2025, बुधवार: तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर पर तमिलनाडु में छुट्टी
- 15 जनवरी 2025, बुधवार: टुसू पूजा के अवसर पर पश्चिम बंगाल और असम में छुट्टी
- 23 जनवरी 2025, गुरुवार: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर कई राज्यों में छुट्टी
- 24 जनवरी 2025, शनिवार: चौथा शनिवार होने के कारण पूरे भारत में छुट्टी
- 26 जनवरी 2025, रविवार: गणतंत्र दिवस पर पूरे देश में छुट्टी
- 30 जनवरी 2025, गुरुवार: सोनम लोसार के अवसर पर सिक्किम में छु्ट्टी
बता दें कि RBI ने जनवरी 2025 के लिए बैंक की छुट्टियों का एलान नहीं किया है.