Begin typing your search...

अक्टूबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, नोट कर लें ये हॉलिडे लिस्ट

आरबीआई द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक अगले महीने पूरे 15 दिनों बैंक बंद रहने वाले हैं. यानी 15 दिन आप वित्तीय संबंधी काम को बैंक जाकर निपटा सकते हैं. इस लिस्ट के अनुसार सरकारी दफ्तार, बैंक और शेयर बाजार तक बंद रहेंगे. बैंक बंद होने पर बाजार में भुगतान के लिए आप ऑनलाइन पेमेंट का सहारा ले सकते हैं.

अक्टूबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, नोट कर लें ये हॉलिडे लिस्ट
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 30 Sept 2024 1:08 PM IST

Bank Holiday List In October 2024: देश में अगले महीने से त्योहारों को मेला लगने वाला है. सितंबर का महीना आज खत्म हो रहा है और कल से 2024 के अक्टूबर माह की शुरुआत हो जाएगी. अक्टूबर में हिंदुओं के कई बड़े राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहार पड़ रहे हैं. इनमें शारदीय नवरात्रि, दशहरा, गाधी जयंती समेत अन्य शामिल हैं. त्योहारों को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों में अवकाश की सूची जारी कर दी है.

आरबीआई द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक अगले महीने पूरे 15 दिनों बैंक बंद रहने वाले हैं. यानी 15 दिन आप वित्तीय संबंधी काम को बैंक जाकर निपटा सकते हैं. इस लिस्ट के अनुसार सरकारी दफ्तार, बैंक और शेयर बाजार तक बंद रहेंगे.

ऑनलाइन करें पेमेंट

बैंक बंद होने पर बाजार में भुगतान के लिए आप ऑनलाइन पेमेंट का सहारा ले सकते हैं. आप इसके लिए फंड ट्रांसफर और मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेोशन सहित सभी ऑनलाइन और डिजिटल बैंकिंग सेवाएं का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको वित्तीय लेन-देन में किसी तरह की रुकावट का सामना नहीं करना पड़ेगा.

अक्टूबर बैंक हॉलिडे लिस्ट

1 अक्टूबर- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के कारण अवकाश

2 अक्टूबर- महात्मा गांधी जयंती के कारण राष्ट्रीय स्तर पर अवकाश

3 अक्टूबर- शारदीय नवरात्रि और महाराजा अग्रसेन जयंती

6 अक्टूबर- रविवार अवकाश

10 अक्टूबर- महा सप्तमी

11 अक्टूबर- महानवमी के कारण अवकाश

12 अक्टूबर- दशहरा और दूसरा शनिवार

13 अक्टूबर- रविवार साप्ताहिक छुट्टी

14 अक्टूबर- दुर्गा पूजा (दसैन) और गंगटोक में दशहरा

16 अक्टूबर- लक्ष्मी पूजा के कारण अगरलता और कोलकाता में अवकाश

17 अक्टूबर- महर्षि वाल्मीकि जयंती

20 अक्टूबर- रविवार साप्ताहिक छुट्टी

26 अक्टूबर- विलय दिवस (जम्मू-कश्मीर) और चौथा शनिवार

27 अक्टूबर- रविवार साप्ताहिक छुट्टी

31 अक्टूबर- नरक चतुर्दशी, सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती और दीपावली के कारण अवकाश

रेपो रेट में हो सकती है कटौती

अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में केंद्रीय बैंक आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 6 महीने में आरबीआई ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती कर सकता है. दिसंबर में इन दरों को घटाया जा सकता है. अगर आरबीआई रेपो रेट कम करता है तो इससे आम जनता को भी फायदा होने वाला है. आपको बता दें कि आरबीआई ने फरवरी 2023 में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था. केंद्रीय बैंक के मौद्रिक नीतियों के कमेटी की बैठक 6-7 अक्टूबर को होने वाली है.

अगला लेख