बाबा सिद्दीकी का राजनीतिक सफर, लग्जरी कारों और रईस वाली लाइफस्टाइल, बिहार से निकल कुछ ऐसे बने 'बांद्रा बॉय'
Baba Siddique Net Worth: मुंबई के बांद्रा इलाके में एक पॉपुलर नेता और सामाजिक कार्यकर्ता बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मूल रूप से बिहार के रहने वाले सिद्दीकी अपनी शानदार जीवनशैली के लिए जाने जाते थे.

Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार की पार्टी एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनका पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी है. वह मुल रूप से बिहार के रहने वाले थे. उनका जन्म 1956 में पटना में हुआ था. गोपालगंज उनका पुश्तैनी घर है.
बिहार के रहनेवाले बाबा सिद्दीकी ने मुंबई को अपना कर्म क्षेत्र बनाया और महाराष्ट्र की राजनीति में उनका एक बड़ा राजनीतक कद रहा है. बॉलीवुड में भी उनका गहरा पैठ था. बांद्रा इलाके में हर किसी के पसंदीदा थे. गोपालगंज के मांझा में उन्होंने अपना बचपन बिताया है. उनके पिता बिहार में घड़ी को ठीक करने का काम करते थे, जिसमें बाबा भी उनकी मदद करते थे.
1977 में कांग्रेस से शुरू की थी राजनीति
बाबा सिद्दीकी ने फिर मुंबई नगरी देखी और यहीं अपने सपने पूरे करने की ठानी. उन्होंने 12वीं की पढ़ाई मुंबई के सेंट एनेस हाई स्कूल से और ग्रेजुएशन एमएमके कॉलेज मुंबई किया. काफी यंग रहते हुए सिद्दीकी का राजनीतिक करियर 1977 में शुरू हुआ, जब वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. वे नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ज्वाइन कर ली.
बाबा सिद्दीकी ने इसके कुछ समय बाद ही वे मुंबई नगर निगम में नगर पार्षद चुने गए. वे 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार वांद्रे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए राज्य मंत्री भी रहे. राजनीति में हवा का रूख बदलते देख बाबा ने भी अपनी पार्टी बदल ली. उन्होंने इसी साल फरवरी 2024 में बड़ा कदम उठाया और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद वह अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए.
बिहार से निकलकर बनें 'बांद्रा बॉय'
बांद्रा बॉय के नाम से भी मशहूर सिद्दीकी अपनी हाई-प्रोफाइल जीवनशैली और भव्य इफ्तार पार्टियों के लिए जाने जाते थे, जिनमें शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बॉलीवुड के शीर्ष सितारे शामिल होते थे. चुनावी हलफनामे के अनुसार, सिद्दीकी के पास 76 करोड़ रुपये की संपत्ति है. हालांकि, उनकी पूरी संपत्ति को लेकर डेटा कभी सामने नहीं आया.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) 2018 में ने उनसे जुड़ी 462 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. इनमें मुंबई में 33 अपार्टमेंट शामिल थे, जो झुग्गी पुनर्वास योजनाओं से संबंधित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से जुड़े थे. सिद्दीकी को लग्जरी कारों का शौक था, खास तौर पर उनके पास मर्सिडीज-बेंज है. उनके सोने और हीरे के गहनों के संग्रह की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये आंकी गई है.
बाबा सिद्दीकी की शादी शहजीन सिद्दीकी से हुई थी. उनके दो बच्चे बेटी अर्शिया सिद्दीकी और बेटा जीशान सिद्दीकी हैं, जो राजनीति में भी सक्रिय हैं.