बार-बार आ रही इंटरनेशनल नंबर से कॉल्स? उठाने से पहले जान लीजिए ये बात, हो सकते हैं स्कैम का शिकार
क्या कभी आपको भी इंटरनेशनल नंबर से कॉल आए और आपने उन्हें रिसीव किया है? अगर नहीं तो आप सेफ हैं. ऐसे नंबर्स पर बात करने से कई बार आप स्कैम का शिकार भी हो सकते हैं. लेकिन इससे बचने का कोई तो तरीका होगा? आज हम आपको ऐसे ही स्कैम से बचाने का तरीका लेकर आए हैं. जिसे जानकर खुद को सेफ रख पाएंगे.

स्कैमर्स लोगों को ठगने का अलग-अलग तरीका आजमाते हैं. इसमें से एक तरीका बड़ा ही आम है, जो शायद आपको भी मालूम हो. कई बार स्कैमर्स अनजाने नंबर्स से कॉल कर जॉब का लालाच देते हैं. ये नंबर्स बाहरी देश जैसे अमेरिका, ईरान, ओमान या फिर कई देशों से होते हैं. ऐसे फोन कॉल्स की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं ऐसा करने वालों की एक गैंग मौजूद होती हैं, जो लोगों से उनके बैंक अकाउंट की जानकारी चुरा लेते हैं.
वहीं ऐसा जरूरी नहीं की आपको अगर इंटरनेशनल नंबर से कॉल आ रही है तो वो स्कैमर्स की ही हो, लेकिन कई बार ऐसा हुआ है. इसलिए फोन पर बात करते समय कुछ जरूरी बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए. जिससे आप स्कैम का शिकार होने से बच जाएं.
विदेश नहीं भारत से ही आते हैं कॉल
इंटरनेशन सिम कार्ड्स आसानी से सिम प्रोवाइडर्स से मिल जाती है. इसमें ई-सिम कार्ड भी शामिल है. इसके लिए किसी अन्य देश या फिर कोई अहम प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं है. ऐसे में अकसर अनजान नंबर से आने वाली कॉल भारत से ही होती हैं. हालांकि स्कैम करने के अलग-अलग तरीके अपनाएं जाते हैं.
कुछ ऐसा है स्कैम का तरीका
अगर आप खुद को ऐसे किसी स्कैम का शिकार होने से बचाना चाहते हैं, तो बात दें कि कई बार सिर्फ आपको ऐसे नंबर्स से मिस्ड कॉल आएगी. जिसके कारण आपकी जानने की इच्छा हो कि आखिर सामने कॉल पर कौन है. इस उत्सुकता के कारण आप उस नंबर पर फोन कॉल कर देंगे. कई बार आपको एक ही नंबर्स से बहुत बार कॉल्स आएंगी. सामने वाला व्यक्ति आपको खुद की पहचान एक कूरियर वाला या फिर हायरिंग एजेंसी के रूप में देगा. इस तरह से आपकी सेंसिटिव जानकारी आपसे ले लेगा.
खुदको ऐसे स्कैम्स से कैसे बचाएं?
अगर आप खुदको ऐसे स्कैम्स से बचाए रखना चाहते हैं तो आपके पास कॉल न रिसीव करने का ऑप्शन है. या फिर मिस्ड कॉल आए तो उस नंबर पर कॉल बैक न करने का ऑप्शन आपके पास है. इतना ही नहीं आप कई प्लेटफॉर्म्स जैसे ट्रूकॉलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे प्लैटफॉर्म स्कैम से बचाने में आपकी मदद कर सकते हैं. एक ऑप्शन आपके पास कॉल को ब्लॉक या फिर नंबर को रिपॉर्ट कर देने का भी है. लेकिन अगर आपको ऐसे कॉल ऑनलाइन चैटिंग प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सऐप से आ रही हैं, तो आप अपने फोन में साइलेंट अननॉन कॉल्स एंड ब्लॉक कॉल्स फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन नंबर्स का रखें खास ध्यान
फोन उठाने से पहले जिस नंबर से कॉल आ रहा है. उसकी पहली दो डिजिट्स को देखें. अगर तो आपको मिलने वाली कॉल +91 इस नंबर से शुरू हो रही है, तो आप सेफ हैं. लेकिन अगर आपकी कॉल इसके अलावा दूसरे नबंर्स जैसे +91 जो पाकिस्तान का है, +81 वियतनाम का है.+62 इंडोनेशिया, +1 USA या फिर +98 ईरान. ऐसे नंबर्स से कॉल आए तो ये इंटरनेशन्ल नंबर्स हैं. ऐसे कॉल्स पर बात करने के लिए आपके एक मिनट बात करने के कई रुपये खर्च हो सकते हैं. इसलिए इनहें उठाने से पहले दो बार सोचें.