समोसे में आलू नहीं निकली मेंढक की टांग, दुकानदार बोला- गिर गया होगा
UP Viral News: गाजियाबाद जिले एक जानी मिठाई की दुकान पर समोसे में मेंढक की टांग मिलने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

VIDEO VIRAL: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जिसमें जिले का जाना माना बीकानेर स्वीट्स में एक ग्राहक ने समोसे के अंदर मेंढक की टांग मिलने का आरोप लगाया है. इस मामले के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस एक्टिव नजर आ गए हैं. जानकारी के मुताबिक, यह मामला तब सामने आया है जब ग्राहक के दुकान से खरीदें समोसे का सेवन किया और फिर उसमे से मेंढक की टांग जैसी चीज़ निकलने पर विवाद खड़ा हो गया और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची और दुकानदार को हिरासत में ले लिया गया है पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फूड विभाग को इस मामले की जानकारी दी है. इसके बाद अधिकारियों के इस मामले की तुरंत कार्रवाई करते हुए सैंपल और अन्य खाघ प्रदार्थों को जांच के लिए लैब में भेज दिया है. अब जांच से ही साफ हो पाएगा कि समोसे में मेंढ़क की टांग कैसे पहुंची?
सोशल मीडिया ने अपने (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'गाजियाबाद, UP में समोसे के अंदर मेंढक की टांग निकली है. मामला बीकानेर स्वीट्स का है. पुलिस ने दुकानदार को कस्टडी में लिया. फूड विभाग ने सैंपल जांच को भेजे.'
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर कास्टमर कहता हुआ नजर आ रहा है कि दूसरे समोसे में पूरा मेंढक होगा. इसमें टांग निकली है. इस पर दुकान पर बैठा शख्स कहता दिख रहा है कि गिर गया होगा. ये वीडियो खाघ सुरक्षा विभाग को मिली. विभाग की टीम ने उस दुकान पर जाकर नमून भरे हैं. जहां समोसे में मेंढ़क की टांग निकलने का आरोप लगा है. हालांकि दावा करने वाले ग्राहक ने इसकी कोई शिकायत नहीं की है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को वो समोसा भी नहीं मिला है जिसमें मेंढक की टांग निकलने का आरोप लगाया जा रहा है.