Begin typing your search...
Quad summit में चीन पर हमला, जो बाइडेन ने किया PM Modi का जोरदार स्वागत, जानिए यात्रा से जुड़ी 6 बातें
PM Modi in Quad summit: प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन से मुलाकात की. भारत ने क्वाड की कई पहलों में शामिल होकर समूह और द्विपक्षीय संबंधों दोनों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है.

PM Modi in Quad summit
PM Modi in Quad summit: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की और संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के तहत शनिवार 21 सितंबर 2024 को विलमिंगटन, डेलावेयर में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लिया. इस सम्मेलन में जो बाइडेन , जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस भी शामिल हुए. राष्ट्रपति बिडेन ने अमेरिका से जल्द ही 31 MQ-9B ड्रोन खरीदने की भारत की योजना पर सकारात्मक रिस्पॉन्स किया है.
क्वाड सम्मेलन और पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा को इन 6 प्वांइट में समझे-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्वाड नेताओं की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब दुनिया संघर्ष और तनाव से घिरी हुई है. उन्होंने कहा कि यह समूह किसी के खिलाफ नहीं है. पीएम के इस बयान को इंडो-पैसिफिक में चीन के आक्रामक व्यवहार के खिलाफ़ देखा जा रहा है.
- क्वाड सम्मेलन में चीन पर नज़र रखते हुए एक संयुक्त वक्तव्य में कहा गया, 'हम विवादित क्षेत्रों के सैन्यीकरण तथा दक्षिण चीन सागर में बलपूर्वक और डराने वाली गतिविधियों के बारे में अपनी गंभीर चिंता व्यक्त करते हैं. हम तट रक्षक और समुद्री मिलिशिया जहाजों के खतरनाक उपयोग की निंदा करते हैं. समुद्री विवादों को शांतिपूर्वक और अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार हल किया जाना चाहिए.'
- क्वाड देशों ने लोगों के बीच संपर्क, रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने और राष्ट्रों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. इसे देखते हुए भारत ने इंडो-पैसिफिक के छात्रों को 500,000 अमेरिकी डॉलर मूल्य की पचास क्वाड छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए एक नई पहल शुरू की.
- क्वाड शिखर सम्मेलन में स्वास्थ्य से लेकर बुनियादी ढांचे तक की पहलों पर सहयोग की घोषणा की गई. इसके तहत भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देशों को 7.5 मिलियन डॉलर मूल्य की एचपीवी सैंपलिंग किट, डिटेक्शन किट और सर्वाइकल कैंसर के टीके उपलब्ध कराएगा.
- रविवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि अमेरिका ने भारत को 297 प्राचीन वस्तुएं सौंप दी हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चल रही यात्रा के दौरान देश से तस्करी कर बाहर ले जाया गया था. इसके साथ ही 2014 से भारत ने 1,25,000 प्राचीन वस्तुएं विदेशों से वापस लिया है. अधिकारियों ने बताया कि कुल संख्या 640 हो गई है और अकेले अमेरिका से लौटे लोगों की संख्या 578 होगी.
- विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पुष्टि की कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति बिडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक के दौरान बांग्लादेश से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. पिछले महीने दोनों नेताओं ने फोन पर बातचीत के दौरान भी स्थिति पर चर्चा की थी. मोदी ने बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर चिंता जताई थी.