Begin typing your search...

शाइना एनसी पर टिप्पणी करने वाले सांसद अरविंद सावंत ने मांगी माफी, बोले- मैंने किसी का नाम भी नहीं लिया

शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शाइना एनसी पर की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने 55 साल के राजनीतिक करियर में किसी महिला के अपमान नहीं किया है और न ही ऐसा करने के बारे में सोच सकता हूं. उन्होंने कहा, मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं उससे माफी मांगता हूं.

शाइना एनसी पर टिप्पणी करने वाले सांसद अरविंद सावंत ने मांगी माफी, बोले- मैंने किसी का नाम भी नहीं लिया
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 2 Nov 2024 2:58 PM IST

शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सांवत ने शनिवार को विवादित बयान को लेकर शाइना एनसी से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी की छवि को नुकसान पहुंचाने का नहीं था. उन्होंने कहा कि मेरे बयानों को तोड़ मोड़कर पेश किय गया है. लेकिन अगर मेरे इस बयान से किसी को आहात हुआ है तो मैं उनसे माफी मांगता हूं.

सांसद ने माफी मांगते हुए कहा कि मैं कभी भी अपने 55 साल के राजनीतिक करियर में किसी महिला के अपमान नहीं किया है और न ही ऐसा करने के बारे में सोच सकता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि इसे राजनीतिक फायदे के लिए किया गया है. मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था, मैंने किसी का नाम भी नहीं लिया है.

इस बयान पर छिड़ा था विवाद

दरअसल सांसद अरविंद सावंत ने शाइना एनसी को 'इंपोर्टेड माल' कहा था. उनके इस बयान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और विवाद शुरू हुआ. बता दें कि शाइना एनसी इस समय एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी में हालही में ज्वॉइन हुई हैं. वहीं मुंबादेवी से इस बार आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में खड़ी हुई हैं.

सांसद के खिलाफ दर्ज हुई FIR

वहीं इस टिप्पणी को लेकर शाइना एनसी ने नागपड़ा पुलिस स्टेशन में अरविंद सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने सेक्शन 79 और 356(2) महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के मामवे में एक्शन लेते हुए FIR दर्ज कराई है. साथ ही शाइना ने सांसद के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए का था कि ऐसे बयान उनकी सोच को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि क्या मुंबादेवी की हरेक महिला को वो माल के नजरिए से देखते हैं. यह दर्शाता है कि महिलाओं के प्रति कई सम्मान नहीं. उन्होंने कहा कि मैं कार्रवाई करूं या न करूं, जनता उसे 'बेहाल' कर देगी.

अगला लेख