Begin typing your search...

अरविंद केजरीवाल का ‘शीशमहल 2.0’! चंडीगढ़ के आलीशान बंगले की तस्वीर पर BJP-AAP आमने-सामने

चंडीगढ़ के सेक्टर-2 में अरविंद केजरीवाल को आवंटित एक शानदार बंगले की तस्वीर पर बीजेपी ने नया हमला बोला है, इसे “शीशमहल 2.0” बताया. पार्टी ने आरोप लगाया कि दिल्ली के “शीशमहल” के बाद अब पंजाब सरकार ने केजरीवाल के लिए दो एकड़ में फैला “7-स्टार बंगला” बनाया है. आप सांसद स्वाति मालीवाल ने भी इसी फोटो को साझा करते हुए पंजाब सरकार पर “एक व्यक्ति की सेवा” में लगी होने का आरोप लगाया.

अरविंद केजरीवाल का ‘शीशमहल 2.0’! चंडीगढ़ के आलीशान बंगले की तस्वीर पर BJP-AAP आमने-सामने
X
( Image Source:  X/@BJP4Delhi )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 31 Oct 2025 3:38 PM IST

दिल्ली की सियासत में फिर लौट आया है ‘शीशमहल विवाद’! आठ महीने पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान जिस मुद्दे ने आम आदमी पार्टी (AAP) को भारी नुकसान पहुंचाया था, वही अब नए अंदाज़ में पंजाब तक पहुंच गया है. भाजपा ने अब पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ से जुड़ी एक नई तस्वीर साझा कर दावा किया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए वहां एक और “7-स्टार शीशमहल” बनाया गया है.

भाजपा दिल्ली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक एरियल फोटो शेयर करते हुए लिखा - “जो आदमी खुद को आम आदमी कहता था, उसने अब पंजाब में नया शीशमहल बनवा लिया है! दिल्ली वाला शीशमहल खाली हुआ तो पंजाब का ‘सुपर सीएम’ अब यहां बस गए हैं.”

भाजपा के मुताबिक यह आलीशान बंगला चंडीगढ़ के सेक्टर-2 में दो एकड़ जमीन पर फैला हुआ है और इसे पंजाब सरकार ने केजरीवाल को आवंटित किया है. पार्टी का आरोप है कि पंजाब सरकार अब “एक आदमी की सेवा” में लगी है और जनता के टैक्स का पैसा फिजूलखर्ची में उड़ाया जा रहा है.

स्वाति मालीवाल ने भी साझा की वही तस्वीर

दिल्ली की आप सांसद स्वाति मालीवाल, जिनके पार्टी नेतृत्व से पिछले एक साल से रिश्ते बेहद ठंडे चल रहे हैं, ने भाजपा से लगभग 20 मिनट पहले वही तस्वीर X पर पोस्ट की थी. मालीवाल ने तीखा हमला करते हुए लिखा - “कल वो अपने घर के सामने से सरकारी हेलीकॉप्टर में अम्बाला गए और फिर पंजाब सरकार के प्राइवेट जेट से गुजरात पहुंच गए - पार्टी के काम के लिए! पंजाब सरकार अब सिर्फ एक व्यक्ति की सेवा में लगी है.”

मालीवाल वही सांसद हैं जिन्होंने मई 2024 में केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार पर शारीरिक हमले का आरोप लगाया था. तब से उनके और केजरीवाल के बीच गहरी खाई बन चुकी है.

बंगले की झलक और भाजपा का दावा

भाजपा और मालीवाल दोनों द्वारा साझा की गई तस्वीर में बंगला एक विशाल कोने के प्लॉट पर दिखाई दे रहा है, जिसके चारों ओर पेड़ और हरे-भरे लॉन हैं. तस्वीर के अनुसार बंगला बेहद लग्ज़री है और इसके चारों ओर कोई और इमारत नहीं दिखती, जिससे यह स्पष्ट है कि इसे ‘वीआईपी जोन’ में बनाया गया है.

फिलहाल न तो केजरीवाल और न ही AAP ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया दी है.

दिल्ली वाला ‘शीशमहल’ बना गेस्ट हाउस

दिल्ली के ‘शीशमहल’ विवाद के बाद इस महीने की शुरुआत में दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि 6, फ्लैग स्टाफ रोड स्थित उस बंगले को अब एक गेस्ट हाउस में बदला जाएगा. इसमें इन-हाउस कैफेटेरिया भी बनाया जा रहा है. भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान इसे एक “भ्रष्टाचार का प्रतीक” बताते हुए कहा था कि जीत के बाद इसे संग्रहालय (म्यूजियम) में बदला जाएगा. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था, “हम इसे दिल्ली के टूरिस्ट सर्किट में शामिल करेंगे, टिकट बेचेंगे और लोगों को दिखाएंगे कि आम आदमी ने कैसे आलीशान जीवन जिया.”

चुनावी झटका और ‘शीशमहल’ विवाद की वापसी

फरवरी 2025 में हुए चुनाव में AAP को करारी हार झेलनी पड़ी थी. जिस पार्टी ने 2015 और 2020 में 70 में से 60 से ज्यादा सीटें जीती थीं, वह इस बार सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई. खुद अरविंद केजरीवाल, जो तीन बार विधायक रह चुके थे, अपनी सीट तक हार गए.

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, ‘शीशमहल विवाद’ ने पार्टी की साख को गहरा नुकसान पहुंचाया. भाजपा ने चुनाव अभियान के दौरान बार-बार आरोप लगाया कि केजरीवाल ने जनता के टैक्स का ₹45 करोड़ बंगले के “लक्ज़री रेनोवेशन” पर खर्च किया.

जांच और रिपोर्ट

अक्टूबर 2024 में सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (CPWD) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि दिल्ली के शीशमहल में “महंगे फर्नीचर, इटालियन मार्बल, हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सक्लूसिव इंटीरियर्स” लगाए गए थे. इसके बाद केंद्र सरकार ने जांच के आदेश दिए और सीपीडब्ल्यूडी को निर्माण से जुड़े नियमों के उल्लंघन की जांच करने का निर्देश दिया. अब चंडीगढ़ वाले ‘शीशमहल 2.0’ की तस्वीरें सामने आने से यह विवाद फिर से गरमाता दिख रहा है और सियासी गलियारों में यह सवाल फिर गूंजने लगा है कि क्या अरविंद केजरीवाल ‘आम आदमी’ से अब ‘शाही आदमी’ बन चुके हैं?

BJPअरविंद केजरीवाल
अगला लेख