Begin typing your search...

अरविंद केजरीवाल से लेकर राजनाथ सिंह तक ने Dr Manmohan Singh के निधन पर जताया शोक

टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने मनमोहन सिंह के निधन पर कहा कि वे विनम्रता, बुद्धिमत्ता और ईमानदारी के प्रतीक थे. वहीं, नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री को कुशल राजनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री बताया.

अरविंद केजरीवाल से लेकर राजनाथ सिंह तक ने  Dr Manmohan Singh के निधन पर जताया शोक
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 Dec 2024 10:38 AM IST

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. वह कई बीमारियों से ग्रस्त थे. पिछले कुछ महीनों से उनकी तबियत खराब चल रही थी. जहां 26 दिसंबर 2024 को घर पर अचानक वह बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें रात 8.06 बजे एम्स, नई दिल्ली के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया.

तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9.51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में दो बार प्रधानमंत्री रहे.

नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

डॉ. मनमोहन सिंह जी और मैं उस समय नियमित रूप से बातचीत करते थे, जब वे प्रधानमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था. हम शासन से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन विचार-विमर्श करते थे. उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता हमेशा देखने को मिलती थी. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं डॉ. मनमोहन सिंह जी के परिवार, उनके मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.

ये भी पढ़ें :पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह: भारत के आर्थिक सुधारों से लेकर पद्म विभूषण अवार्ड तक जानें उनके बारे में सबकुछ

'उनकी सादगी को शब्दों में नहीं पिरोया जा सकता'

अरविंद केजरीवाल ने भी डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनकी विद्वता और सादगी के गुणों को शब्दों में पिरोना असंभव है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ॐ शांति.

'वह एक महान प्रधानमंत्री थे'

कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक जताया. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा कि यह बहुत दुखद है. वह एक महान प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश की सेवा की. हम अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं और दिल्ली वापस जा रहे हैं..." मैं उन्हें एक बेहतरीन इंसान और कमाल का लीडर मानता हूं.

'देश की सूरत बदल दी'

कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने मनमोहन सिंह के निधन पर कहा कि 'यह देश के लिए सबसे बड़ी क्षति है. उनके 10 साल के कार्यकाल ने देश की सूरत बदल दी. उन्होंने देश को मजबूत बनाने के लिए कई अवसर दिए.'

राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से बहुत दुःख हुआ. उन्होंने कठिन समय में भारत की अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी सेवा और बुद्धिमत्ता के लिए उन्हें व्यापक रूप से सम्मान दिया जाता था. भारत की प्रगति में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. ओम शांति!

अगला लेख