28 टूरिस्ट की हत्या का हिंदुत्व जिम्मेदार! वाड्रा के बयान पर मचा बवाल, BJP बोली- आतंकियों की भाषा बोल रहे कांग्रेस नेता
कश्मीर में टूरिस्टों पर हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद जब देश ग़ुस्से और ग़म में डूबा था, तब कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा ने ऐसा बयान दे डाला जिससे बवाल मचना तय था.वाड्रा ने कहा कि 'लमान इस देश में कमजोर महसूस कर रहे हैं, और ये हमला प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक संदेश है.उन्होंने बीजेपी की हिंदुत्व नीति को इसका जिम्मेदार बताया और कहा कि अल्पसंख्यक डर और बेचैनी में जी रहे हैं.

Robert Vadra Statement: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जब हिंदू पर्यटकों को पहचान कर गोली मारी गई, तब पूरा देश सदमे में था. इस बीच, कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा ने एक बयान देकर नया बवाल खड़ा कर दिया. वाड्रा ने कहा कि 'देश में मुसलमान असुरक्षित और कमजोर महसूस कर रहे हैं. ये हमला उसी बेचैनी का नतीजा है. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'हिंदुत्व की राजनीति ने देश में अल्पसंख्यकों को डरा दिया है.'
क्या कहा वाड्रा ने?
वाड्रा बोले, 'इस आतंकी हमले में धर्म देख कर हत्या की गई. ये इसलिए हुआ क्योंकि देश में हिंदू-मुस्लिम के बीच दरार गहरी हो गई है और इसका जिम्मेदार मौजूदा सरकार है जो लगातार हिंदुत्व की बात कर रही है. वो यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि , आतंकियों का मजहब के आधार पर हत्या करना मोदी सरकार को सीधा संदेश है कि अल्पसंख्यक समुदाय खुद को कमजोर और असुरक्षित महसूस कर रहा है.'
क्या कह रही भाजपा?
पहलगाम आतंकी हमले के बारे में रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर भाजपा प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा कि 'रॉबर्ट वाड्रा के सबसे शर्मनाक बयान अक्षम्य, अक्षम्य हैं. क्या वह पाकिस्तान के प्रतिनिधि हैं या हत्यारों/आतंकवादियों के प्रतिनिधि हैं? क्योंकि जब वह कहते हैं कि भारतीयों की हत्या करने के लिए इन जघन्य आतंकवादियों के पास औचित्य है, तो ऐसा लगता है कि वह आतंकवादियों की भाषा बोल रहे हैं... जिस तरह से रॉबर्ट वाड्रा बोल रहे हैं और बयान दे रहे हैं, ऐसा लगता है जैसे आतंकवादियों के पास ऐसा करने का औचित्य है.'
'आतंकियों की भाषा बोल रहे वाड्रा'
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वाड्रा का वीडियो शेयर करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि ये हैरान करने वाला है! सोनिया गांधी के दामाद खुलेआम आतंकियों का बचाव कर रहे हैं. बजाय उनकी निंदा करने के, वाड्रा देश को ही दोषी ठहरा रहे हैं. क्या कांग्रेस की यही सोच है?'