माफी मांगें या 100 करोड़ का हर्जाना दें: विनोद तावड़े ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं को भेजा मानहानि नोटिस
विनोद तावड़े ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया ने कहा कि विनोद तावड़े को मतदाताओं को 5 करोड़ रुपये बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. इसके अलावा कई नाटकीय बयान दिए. वे बस मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करना चाहते थे.

बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने कैश फॉर वोट मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को मानहानि का नोटिस भेजा है. उन्होंने इस नोटिस में माफी की मांग की है या फिर 100 करोड़ रुपये का हर्जाना देने की मांग की है.
तावड़े ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया ने कहा कि विनोद तावड़े को मतदाताओं को 5 करोड़ रुपये बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. इसके अलावा कई नाटकीय बयान दिए. वे बस मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करना चाहते थे.
कांग्रेस नेता करना चाहते हैं बदनाम
बीजेपी महासचिव ने कहा कि मैं गंभीर रूप से आहत हूं. मैं मिडिल क्लास फैमिली से आता हूं. पिछले 40 सालों से मैं राजनीति में हूं, लेकिन मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं किया. कांग्रेस नेता मुझे, पार्टी और मेरे नेताओं को बदनाम करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने जानबूझकर मीडिया और लोगों के सामने यह झूठ बोला. इसलिए मैंने उन्हें अदालती नोटिस जारी किया है कि वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या कार्रवाई का सामना करें.
बीजेपी नेता ने कहा कि अगर कांग्रेस नेता माफी नहीं मांगते हैं तो वह भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 356 (मानहानि) के तहत आपराधिक कार्रवाई शुरू करेंगे. साथ ही 100 करोड़ रुपये के हर्जाने के लिए दीवानी कार्रवाई भी करेंगे.
कांग्रेस नेता ने क्या कहा?
इसपर शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने कहा कि बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर बहुजन विकास अघाड़ी नेताओं द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने का आरोप लगाया गया है. उनके पास से 9.56 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने इस पर केवल अपनी टिप्पणी दी है. लोकतंत्र में हमें भी अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है. अगर आपको कानूनी नोटिस भेजना है, तो इसे बीवीए नेताओं हितेंद्र ठाकुर और क्षितिज ठाकुर को भेजा जाना चाहिए था.
5 करोड़ रुपये किसकी तिजोरी से आए हैं: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर कहा था, "मोदीजी, यह 5 करोड़ रुपये किसकी तिजोरी से आए हैं? किसने जनता का पैसा लूटा और आपको टेम्पो में भेजा?" शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि कथित कैश फॉर वोट मामला भाजपा का 'नोट जिहाद' है और एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले ने आश्चर्य जताया कि नोटबंदी के बाद इतनी नकदी कहां से आई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट किया, "पीएम मोदी 'धनबल' और 'बाहुबल' से महाराष्ट्र को 'सुरक्षित' बनाना चाहते हैं. एक तरफ राज्य के पूर्व गृह मंत्री (अनिल देशमुख) पर जानलेवा हमला होता है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी का एक वरिष्ठ नेता 5 करोड़ रुपए की नकदी के साथ रंगे हाथों पकड़ा जाता है. जनता कल मतदान करके इसका जवाब देगी."