Begin typing your search...

छत्रपती संभाजीनगर में गन्ने से भरा ओवरलोडेड ट्रक पलटा, 6 मजदूरों की मौत, 11 घायल

Chhatrapati Sambhajinagar Accident: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले से एक दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आई है. जिले के कन्नड़ पिशोर रोड पर एक गन्ना ट्रक के पलटने से 6 मजदूरों की मौत हो गई. हादसे में 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

छत्रपती संभाजीनगर में गन्ने से भरा ओवरलोडेड ट्रक पलटा, 6 मजदूरों की मौत, 11 घायल
X
Chhatrapati Sambhajinagar Accident
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 10 March 2025 1:35 PM IST

Chhatrapati Sambhajinagar Accident: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां गन्ने से लदा एक ओवर लोडेड ट्रक पलट गया. इसमें दबने से 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 11 लोग घायल हो गए हैं. ट्रक पलटने के कारण 17 मजदूर गन्ने के ट्रक के नीचे फंस गए.

बताया जा रहा है कि यह घटना रात 12 से 1 बजे के बीच घटी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पुलिस फिलहाल आगे की जांच कर रही है. गन्ने से लदे एक ट्रक पर 17 मजदूर सवार थे. अचानक ट्रक पलट गया, जिससे मजदूर गन्ने के नीचे दब गए.

रात होने की वजह से नहीं मिली सहायता

हालांकि, चूंकि आधी रात थी और यातायात कम था, इसलिए समय पर सहायता नहीं मिल सकी. दरअसल, वहां मौजूद लोगों ने इन मजदूरों को बाहर खींचकर बचाने की कोशिश की. यह दुर्घटना उस समय घटी, जब पिशोर घाट पर ड्राइवर ट्रक पर से कंट्रोल खो दिया. कुछ मजदूर ट्रक के ऊपर बैठे थे. दुर्घटना के बाद मजदूर सड़क पर गिर गए और गन्ने के ढेर के नीचे दब गए.

अधिकारी ने बताया कि चार मजदूर गन्ने के ढेर के नीचे मृत पाए गए और दो की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतकों की पहचान किसन राठौड़ (30), मनोज चव्हाण (23), मिथुन चव्हाण (26), विनोद चव्हाण (28), कृष्णा राठौड़ (30) और ज्ञानेश्वर चव्हाण (36) के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा कि वे कन्नड़ के सतकुंड गांव और आसपास के अन्य इलाकों से थे.

India News
अगला लेख