J&K ELECTION: गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया भाजपा का संकल्प पत्र
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषणापत्र जारी कर दिया है। गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया है।

BJP Manifesto For J&K Assembly Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जम्मू पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। शनिवार को वो कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे।
संकल्प पत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा कि आजादी के समय से हमारी पार्टी के लिए जम्मू कश्मीर बहुत अहम रहा है। आजादी के समय से ही हमने इसे भारत के साथ जोड़ने के लिए बहुत प्रयास किए। पहले भारतीय जनसंघ फिर भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के लिए संघर्ष किया है।
उन्होंने कहा कि 2014 तक जम्मू-कश्मीर पर हमेशा अलगाववाद और आतंकवाद की परछाई रही। 2014 से लेकर 2024 तक जम्मू-कश्मीर का जब इतिहास लिखा जाएगा तो ये समय स्वर्णिम होगा। इन दस सालों में पर्यटन पर फोकस रहा है। पहले अनुच्छेद-370 की परछाई में अलगाववादियों की मांगों के आगे सरकारें नतमस्तक होती थीं।
मेनिफेस्टो में बीजेपी ने जनता से किये ये वादें-
- भाजपा के नेतृत्व में आतंकवाद और अलगाववाद का सफाया होगा और जम्मू-कश्मीर में शांति सुनिश्चित होगी.
- भाजपा की प्रतिबद्धता से विवाहित महिलाओं को सालाना 18,000 रुपये और 5 लाख नई नौकरियां जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगी.
- भाजपा JKPSC/UPSC उम्मीदवारों को निःशुल्क यात्रा भत्ता और कोचिंग सहायता प्रदान करेगी। हम सब मिलकर एक उज्जवल भविष्य का निर्माण करेंगे.
- भाजपा जम्मू-कश्मीर के पर्यटन और उद्योगों के विकास के लिए समर्पित है, जिससे 7,000 एमएसएमई को लाभ मिलेगा.
- घर की सबसे वृद्ध महिला को 18000 सालाना सरकार देगी. इसके साथ ही हर परिवार को उज्ज्वला योजना के तहत हर साल दो मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे.
- अटल आवास योजना के माध्यम से भूमिहीनों के लिए 5 मरला का निःशुल्क आवंटन.
- नए उद्योगों और क्षेत्रीय विकास बोर्डों के साथ जम्मू की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना - भाजपा जम्मू-कश्मीर की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है.
- दूरदराज के क्षेत्रों के छात्रों को टैबलेट या लैपटॉप मिलेंगे, जबकि कॉलेज के छात्रों को प्रगति शिक्षा योजना के तहत 3,000 रुपये वार्षिक यात्रा भत्ता मिलेगा.
- जम्मू शहर में आईटी के लिए एक विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ), श्रीनगर में एक मनोरंजन पार्क और गुलमर्ग और पहलगाम का आधुनिक पर्यटन स्थलों के रूप में विकास, केंद्र शासित प्रदेश में आर्थिक विकास और बुनियादी ढांचे के विकास के प्रमुख तत्व होंगे.
- बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों के लिए पेंशन को तीन गुना करने का वादा किया है, जो 1,000 रुपये से बढ़कर 3,000 रुपये हो जाएगा.
- बकाया बिजली और पानी के बिलों से राहत, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मुफ्त बिजली और 'हर घर नल से जल' योजना के तहत पीने का पानी देने का वादा किया गया है.
- आयुष्मान भारत सेहत योजना के तहत कवरेज में अतिरिक्त 2 लाख रुपये की वृद्धि होगी और सरकारी कॉलेजों में 1,000 रुपये नई मेडिकल सीटें जोड़ने का वादा किया जाएगा.
- घोषणापत्र में 'हर सुरंग तेज़ पहल' योजना के तहत 10,000 किलोमीटर नई ग्रामीण सड़कें बनाने की योजना शामिल है.
- पीएम किसान सम्मान निधि में 4,000 रुपये की वृद्धि के साथ कुल वार्षिक लाभ 10,000 रुपये हो जाएगा.
- जम्मू-कश्मीर से अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी बस्तियों को हटाने का ठोस अभियान भाजपा की योजना में एक और प्राथमिकता है.
- भाजपा ने टीका लाल टपलू विस्थापित समाज पुनर्वास योजना के तहत कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास का भी वादा किया.
- पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (POK) के शरणार्थियों और वाल्मीकि और गोरखा समुदायों जैसे आंतरिक रूप से उपेक्षित समूहों के लिए सहायता में तेजी लाने का भी वादा किया.