Begin typing your search...

अब भारत करेगा बड़ी कार्रवाई! अमेरिका से वापस लाया जाएगा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई

भारत अब बिश्नोई गैंग पर एक्शन मोड में दिख रहा है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अनमोल को अमेरिका ने वापस लाने की तैयारी में है. इसके लिए प्रत्यार्पण प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. खबर है कि एक्टर सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना में भी अनमोल शामिल था.

अब भारत करेगा बड़ी कार्रवाई! अमेरिका से वापस लाया जाएगा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई
X
( Image Source:  @shorts_91 )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 2 Nov 2024 11:20 AM IST

Anmol Bishnoi: हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी. वह सलमान खान के बहुत अच्छे दोस्त थे. इस हमले में लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के शामिल होने की जानकारी सामने आई थी. अब पुलिस उसे अमेरिका ने भारत लाने की तैयारी कर रही है.

सूत्रों के अनुसार एक्टर सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना में भी अनमोल शामिल था. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अनमोल को अमेरिका ने वापस लाने के लिए प्रत्यार्पण प्रक्रिया को शुरू कर दिया है.

अनमोल बिश्नोई को भारत लाने की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम मामलों की स्पेशल कोर्ट ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ़्तारी के लिए गैर-ज़मानती वारंट जारी किया है. अभी औपचारिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है. कुछ कोर्ट पेपर का इंतजार कर रहे हैं. जिसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार को एक औपचारिक प्रस्ताव भेजा जाएगा.

रेड कॉर्नर नोटिस जारी

सूत्रों ने बताया कि विदेश में अनमोल बिश्नोई की तलाश के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है. बीते महीने अगल-अलग एप्लिकेशन फाइल की गई. अदालत ने पुलिस को जरूरी दस्तावेज तैयार करने की इजाजत दी. फिर गृह मंत्रालय को दस्तावेज उपलब्ध कराए गए हैं, जिसके बाद विदेश मंत्रालय अमेरिकी अधिकारियों के साथ कोऑर्डिनेट करेगा.

पुलिस ने दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि 16 अक्तूबर को मुबंई पुलिस कोर्ट के सामने पेश हुई. पुलिस ने बताया कि सलमान खान के घर गोलीबारी मामले के संबंध में अनमोल के प्रत्यर्पण की पहल करना चाहते हैं. बता दें कि अनमोल पर अप्रैल में सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी सहित कई अन्य ऑपरेशन को अंजाम देने का आरोप है.

मोस्ट वांटेड घोषित

भारत की आतंवाद निरोधी एजेंसी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पिछले महीने अनमोल बिश्नोई को अपनी मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल किया था. उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. बिश्नोई गैंग 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सुर्खियों में आया था. अप्रैल में सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की घटना के बाद फिर से सुर्खियों में आ गया. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई और कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरार को गोलीबारी मामले में आरोपी बनाया गया था.

अगला लेख