Begin typing your search...

'पापा, मैं आपकी बात अजित दादा से कराऊंगी' वादा करने वाली कौन थीं 'UP की बिटिया' पिंकी माली? भाई को पायलट बनाने का था सपना

महाराष्ट्र के बारामती में हुए प्लेन क्रैश में डिप्टी सीएम अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई. इनमें फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली भी शामिल थीं.

photo of pinky mali
X

कौन थीं पिंकी माली? आखिरी उड़ान में जान गंवाने वाली फ्लाइट अटेंडेंट की पूरी कहानी

Who was Pinky Mali: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बारामती में प्लेन क्रैश में मौत हो गई. इस हादसे को लेकर चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे से ठीक कुछ क्षण पहले विमान की को-पायलट कैप्टन शांभवी पाठक ने कथित तौर पर गुस्से में कुछ शब्द कहे थे. हालांकि, सबसे अहम बात यह रही कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले न तो कैप्टन शांभवी पाठक और न ही मुख्य पायलट कैप्टन सुमित कपूर ने कोई ‘Mayday’ कॉल जारी की.

मराठी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैप्टन सुमित कपूर एक बेहद अनुभवी पायलट थे और उन्हें कई वर्षों का उड़ान अनुभव था. वहीं, को-पायलट शांभवी पाठक वर्ष 2022 से संबंधित एविएशन कंपनी के साथ काम कर रही थीं. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से एविएशन की पढ़ाई की थी और 2018 से 2019 के बीच न्यूज़ीलैंड इंटरनेशनल कमर्शियल पायलट अकादमी से प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली थी. इस दर्दनाक हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें मुंबई के PSO HC विदीप जाधव और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली भी शामिल थीं.

कौन थीं फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली?

29 वर्षीय पिंकी माली मुंबई के वर्ली–प्रभादेवी इलाके से ताल्लुक रखती थीं. उनका परिवार हसू टंडेल रोड स्थित सेंचुरी मिल MHADA कॉलोनी में रहता है. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि उनका पैतृक निवास उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के केराकत तहसील के भैंसा गांव में है. हादसे की खबर मिलते ही उनके पति सोमविकर सैनी बारामती के लिए रवाना हो गए.

VCR वेंचर्स कंपनी में फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर की करियर की शुरुआत

मराठी दैनिक लोकसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, पिंकी के पिता शिवकुमार माली पेशे से कैब ड्राइवर थे और लंबे समय तक नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) से जुड़े रहे. पढ़ाई पूरी करने के बाद पिंकी ने करीब पांच साल पहले VCR वेंचर्स कंपनी में फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. पिंकी अपने परिवार की जिम्मेदारियों को लेकर काफी संजीदा थीं. उनका सपना था कि वह अपने छोटे भाई को एक दिन पायलट बनते हुए देखें. चार भाई-बहनों वाले परिवार में वह बेहद जिम्मेदार और मेहनती मानी जाती थीं.

'अजित दादा के साथ बात करने का किया था वादा'

पिता शिव कुमार माली ने बताया कि आज पिंकी बहुत खुश थी. उसने वादा किया था कि फ्लाइट के दौरान वह अजित पवार से उनकी बात कराएगी. उन्होंने कहा, "मैंने कल आखिरी बार उससे बात की थी. उसने मुझे बताया था कि वह अजित दादा के साथ बारामती जाएगी. उसने यह भी बताया था कि वहां से वह नांदेड़ जाएगी और होटल में चेक-इन करने के बाद मुझसे बात करेगी."

पिंकी ने कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों को दी सेवा

रिपोर्ट्स के अनुसार, पिंकी ने अपने करियर में कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों को सेवा दी थी, जिनमें देवेंद्र फडणवीस और प्रधानमंत्री के भाई भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि यह उपमुख्यमंत्री के साथ उनकी चौथी उड़ान थी. बुधवार सुबह वह रोज़ की तरह ड्यूटी के लिए घर से निकली थीं, लेकिन किसी को अंदाज़ा नहीं था कि यह उनकी आखिरी उड़ान साबित होगी.

हादसे की सूचना पिंकी के परिवार को जुहू पुलिस स्टेशन के माध्यम से दी गई. उनके सहकर्मी और जानने वाले उन्हें एक ईमानदार, समर्पित और बेहद मेहनती प्रोफेशनल के रूप में याद कर रहे हैं.

India NewsPoliticsअजित पवार
अगला लेख