Begin typing your search...

अजित पवार का प्लेन कैसे हुआ क्रैश? रिटायर्ड एयर वाइस मार्शल का बड़ा खुलासा

X
Ajit Pawar Plane Crash | Baramati | Hindi News | Plane Crash Reason | Om Prakash Tiwari | Politics
जीतेंद्र चौहान
By: जीतेंद्र चौहान

Published on: 28 Jan 2026 9:13 PM

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की 28 जनवरी को बारामती में एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई इस मामले में एयर वाइस मार्शल (AVM) ओ.पी. तिवारी ने स्टेट मिरर हिंदी के साथ इंटरव्यू में अहम तकनीकी बातें साझा की हैं, जिसके बाद इस घटना को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं. AVM ओ.पी. तिवारी ने विमान हादसों से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर बात करते हुए बताया कि क्रैश से पहले विमान के मैनूवर और कंट्रोल लॉस बेहद अहम संकेत होते हैं. मौसम, तकनीकी खराबी और मानव त्रुटि—तीनों एंगल से जांच जरूरी होती है. किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले ब्लैक बॉक्स और फ्लाइट डेटा का विश्लेषण अनिवार्य है.