किसी की बहन, किसी की भाभी... प्लेन क्रैश के बाद आंखों में आंसू लिए अपनों को ढूंढने पहुंचे यात्रियों के परिजन | VIDEO
Ahmedabad Plane Crash: 12 जून 2025 को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया का एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हो गया. इसमें 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य शामिल थे.

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून) को बड़ा विमान हादसा हुआ. लंदन गैटविक जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 उड़ान भरने के बाद हादसे का शिकार हो गई. यह दोपहर 1.38 मिनट पर रवाना हुई थी. इस दौरान फ्लाइट में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन क्रैश में 150 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो चुकी है. विमान का पिछला हिस्सा किसी चीज से टकराया और यह हादसा हो गया. वहीं फ्लाइट में सवार यात्रियों के परिजन और घायलों के रोते-बिलखते वीडियो सामने आए हैं.
भावना पटेल पहुंची अस्पताल
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में पहुंची भावना पटेल ने बताया, मेरी बहन लंदन जा रही थी. दोपहर 1.10 बजे उसकी फ्लाइट थी, लेकिन फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
एक घंटे में मिली बुरी खबर
पूनम पटेल ने कहा, मेरी भाभी लंदन जा रही थीं. एक घंटे के अंदर ही मुझे खबर मिली कि प्लेन क्रैश हो गया है. इसलिए मैं यहां आई हूं.
दो मंजिल से युवक ने लगाई छलांग
रमीला अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंची. उन्होंने कहा, मेरा बेटा लंच ब्रेक के दौरान हॉस्टल गया था और विमान वहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मेरा बेटा सुरक्षित है और मैंने उससे बात की है. वह दूसरी मंजिल से कूद गया था, इसलिए उसे कुछ चोटें आईं.
अचानक धमाके से डरे लोग
घटना के वक्त वहां मौजूद एक युवक ने बताया कि यहां से 200 मीटर की दूरी पर मेरा ऑफिस है. जैसे ही मैं ऑफिस से बाहर निकला, मुझे बहुत तेज आवाज सुनाई दी और अचानक से पूरे इलाके में धुआं भर गया. यहां पर हंगामा मच गया और फिर हमने देखा कि यह हादसा हुआ है.
उन्होंने कहा, जब मैं मौके पर पहुंचा तो मैंने देखा कि यहां मलबा बिखरा हुआ है, आग लगी हुई है और धुआं उठ रहा है. कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. तब हमें पता चला कि विमान के पंख यहां गिर गए और एक प्लेन क्रैश हो गया. हमें घायलों के बारे में नहीं पता लेकिन यहां एक बिल्डिंग है जहां डॉक्टर रहते हैं.
स्थानीय लोगों ने अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद जानकारी शेयर की. एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, अभी तक किसी को कोई जानकारी नहीं है. कोई नहीं जानता कि वास्तव में क्या हुआ था.