Begin typing your search...

चर्बी, तंबाकू और चूहे...तिरुपति के बाद अब कहां-कहां प्रसाद को लेकर मचा बवाल?

आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवारों की चर्बी वाले घी का इस्तेमाल की बात सामने सामने आने के बाद तेलंगाना के खम्मम जिले के एक भक्त ने एक दावा किया है कि उसने घर ले गए प्रसाद में कागज में लिपटे तंबाकू के टुकड़े पाए हैं जिसके बाद से बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

चर्बी, तंबाकू और चूहे...तिरुपति के बाद अब कहां-कहां प्रसाद को लेकर मचा बवाल?
X
Tirupati
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 24 Sept 2024 1:13 PM IST

दुनिया भर में फेमस तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मचे बवाल के बाद अब देश के कई हिस्सों में प्रसाद को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है वहीं एक और तेलंगाना में प्रसाद पर तंबाकू तो वहीं मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में प्रसाद पर चूहों के रेंगने तो वहीं पूरे यूपी में भी प्रसाद को लेकर सियासी संग्राम हो रहा है. देश के सभी संत भी इस पर बयान दे रहे है और अक्रोश करते हुए नजर आ रहा है तो आइए इस खबर में जानते हैं कहा क्या मिला और कितना सच.

आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवारों की चर्बी वाले घी का इस्तेमाल की बात सामने सामने आने के बाद तेलंगाना के खम्मम जिले के एक भक्त ने एक दावा किया है कि उसने घर ले गए प्रसाद में कागज में लिपटे तंबाकू के टुकड़े पाए हैं जिसके बाद से बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसके साथ ही यूपी के कई मंदिरों के प्रसाद में भी आरोप लगाए जा रहे हैं.


गोलागुडेम पंचायत निवासी डोंथु ने कहा कि उन्हें 19 सितंबर को तिरुमाला मंदिर का दौरान करने के दौरान प्रसाद में तंबाकू मिला. इसके बाद उन्होंने अपने परिवार और कई भक्त की ओर से यह बात शेयर किया और प्रसाद को वापस ले गई.

सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट मंदिर के प्रसाद पर चूहों के रेंगने के आरोपों की जांच की जा रही है. जैसा की सोशल मीडिया पर वायरल कुछ वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को इस मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने की भी उम्मीद है. कुछ तस्वीरों में प्रसाद के फटे हुए पैकेट भी दिखाए गए हैं, जिन पर चूहे बैठे हुए दिखाई दिए.


बीते 18 सितंबर को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया कि बीते सरकार के दौरान तिरुपति के लड्डूओं में पशु वसा का इस्तेमाल किया गया था, जब वाईएस जगन मोहन रेड्डी राज्य के मुख्यमंत्री थे. बदले में, रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी ने नायडू पर राजनीतिक लाभ के लिए "जघन्य आरोप" लगाने का आरोप लगाया. तिरुपति लड्डू, जिसे 'श्रीवारी लड्डू' भी कहा जाता है, 300 से ज़्यादा सालों से मंदिर का मुख्य प्रसाद रहा है. ऐसा माना जाता है कि यह लड्डू भगवान वेंकटेश्वर का पसंदीदा नैवेद्यम (भगवान को चढ़ाया जाने वाला प्रसाद) है.

अगला लेख