Begin typing your search...

आखिर कितना खास था चेन्नई का एयर शो जिसे देखने के लिए जुटी 16 लाख भीड़, 5 की मौत के बाद सियासत तेज

चेन्नई में मरीना बीच पर आयोजित वायुसेना के एयर शो में पांच लोगों की मौत हुई. वहीं 200 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इस हादसे ने सभी को चौंका दिया है और अब इस घटना ने अब राजनीति में मोड़ ले लिया है इसके साथ ही आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है तो आइए इस खबर में जानते हैं किसने क्या कहा है.

आखिर कितना खास था चेन्नई का एयर शो जिसे देखने के लिए जुटी 16 लाख भीड़, 5 की मौत के बाद सियासत तेज
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 7 Oct 2024 2:26 PM IST

तमिलनाडु के चेन्नई में मरीना बीच पर आयोजित वायुसेना के एयर शो में पांच लोगों की मौत हुई है. वहीं 200 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इस हादसे ने सभी को चौंका दिया है और इस घटना ने अब राजनीति में मोड़ ले लिया है और आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है. वहीं भाजपा ने इस घटना में MK स्टालिन सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. जबकि विपक्षी दल ने दावा किया कि यह घटना सरकार की अक्षमता को दर्शाती है, सत्तारूढ़ डीएमके ने मौतों को कमतर आंकते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं "कई मंदिर उत्सवों में भी हुई हैं'

डीएमके सांसद कनिमोझी ने ट्वीट किया, ''चेन्नई के मरीना बीच पर आयोजित सैन्य उड़ान साहसिक कार्यक्रम देखने गए लोगों को भीड़ और तापमान अधिक होने के कारण 5 लोगों की मौत की खबर बहुत दुखद और दर्दनाक है. असहनीय सभा भी होनी चाहिए'' बचे रहें.'


तमिलनाडु के चेन्नई में कल चेन्नई एयर शो की घटना पर एआईएडीएमके नेता कोवई सत्यन ने कहा, 'अगर स्वास्थ्य मंत्री को थोड़ी भी शर्म है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. यह पहली बार नहीं है कि इस तरह की घटनाएं हुई हैं हुआ...अंतरविभागीय समन्वय की खुली पोल, यातायात विभाग ने नहीं किया काम, लोगों को 5-10 किमी तक पैदल चलना पड़ा...पानी की व्यवस्था नहीं थी...मौके पर नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस खराब प्रबंधन के कारण... सारा ध्यान श्री स्टालिन और उनके बेटे और उनके परिवार पर था. वे वातानुकूलित अस्थायी तंबू में खुश थे... मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भारत में सबसे अक्षम मुख्यमंत्री हैं, स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम को बर्खास्त कर देना चाहिए..."

डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन ने कहा, 'मरीना बीच पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. यह कार्यक्रम भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित किया गया था. अप्रत्याशित रूप से इतनी बड़ी भीड़ थी जिसे मरीना रोक नहीं पाई. इस तरह की कई मंदिर उत्सवों में भी घटनाएं घटी हैं...विपक्षी नेता हम पर हमेशा कुछ न कुछ आरोप लगाते रहेंगे.

चेन्नई एयर शो की खासियत

चेन्नई में 21 साल बाद वायुसेना का एयर शो आयोजित किया गया जिसमें कई लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टरों और विंटेज विमानों का शानदार हवाई प्रदर्शन देखने को मिला, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कई संरचनाओं में भाग लेने वाले कुछ विमानों और हेलीकॉप्टरों में LCA तेजस, राफेल, सुखोई 30 30 एमकेआई, जगुआर मिराज 2000, मिग 29, एचटीटी 40, एएलएच एमके-आई, हॉक एमके, चेतक, डकोटा और हार्वर्ड शामिल हैं.

अगला लेख