Begin typing your search...

मेरी पत्नी को मुझे घूरना है बेहद पसंद... अदार पूनावाला का L&T चीफ पर तंज, वर्क लाइफ बैलेंस पर दिया मंत्र

Adar Poonawalla: अदार पूनावाला L&T चीफ एसएन सुब्रह्मण्यन के बयान पर अपना रिएक्शन दिया है, जिसमें सुब्रह्मण्यन ने कहा था कि कॉम्पीटीशन में बने रहने के लिए कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे और जरूरत पड़ने पर रविवार को भी काम करना चाहिए.

मेरी पत्नी को मुझे घूरना है बेहद पसंद... अदार पूनावाला का L&T चीफ पर तंज, वर्क लाइफ बैलेंस पर दिया मंत्र
X
Adar Poonawalla on L&T Chief SN Subrahmanyan Statemant
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 12 Jan 2025 3:18 PM

Adar Poonawalla on L&T Chief SN Subrahmanyan Statemant: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने वर्क लाइफ बैलेंस के बारे में चल रही बहस में कूद गए हैं. जहां उन्होंने मजाकिया अंदाज में ही L&T चीफ एसएन सुब्रह्मण्यन के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अदार पूनावाला ने कहा, 'मेरी पत्नी भी एन पूनावाला सोचती है कि मैं कमाल का इंसान हूं, उन्हें हर रविवार को मुझे घूरना बहुत पसंद है. काम की क्वालिटी हमेशा क्वांटिटी से ज़्यादा अहमियत रखती है.' पूनावाला ने साफ तौर पर कहा कि लोगों को अधिक काम करना नहीं बल्कि सही काम करना ज्यादा जरूरी है. इससे क्वालिटी बरकरार रहेगी.

आनंद महिंद्रा ने भी किया रिएक्ट

अदार पूनावाला से पहले आनंद महिंद्रा ने भी L&T चीफ के बयानों पर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था कि मेरी पत्नी बहुत अच्छी है और मुझे उसे घूरना बहुत पसंद है. उन्होंने वर्क लाइफ बैलेंस पर बात करते हुए कहा कि मुझसे यह मत पूछिए कि मैं कितने घंटे काम करता हूं. मुझसे मेरे काम की क्वालिटी के बारे में पूछिए.

क्या कहा था L&T चीफ ने?

L&T चीफ एसएन सुब्रह्मण्यन ने कहा था कि आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं? पत्नियां अपने पतियों को कितनी देर तक घूर सकती हैं? ऑफिस जाओ और काम करना शुरू करो.

उन्होंने आगे कहा था कि चीनी लोग सप्ताह में 90 घंटे काम करते हैं, जबकि अमेरिकी सप्ताह में केवल 50 घंटे काम करते हैं. सुब्रह्मण्यन ने आगे कहा कि यदि आपको दुनिया में टॉप पर रहना है, तो आपको सप्ताह में 90 घंटे काम करना होगा.

सोशल मीडिया पर घमासान

इसे लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया था. लोग एसएन सुब्रह्मण्यन की आलोचना कर रहे थे. एक यूजर ने तो कहा कि चीन के साथ प्रतिस्पर्धा करने के बजाय, वे अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे. एक अन्य यूजर ने नारायण मूर्ति के 70 घंटे के कार्य सप्ताह का जिक्र करते हुए दोनों की तुलना की. उन्होंने लिखा - यहां तक ​​कि नारायण मूर्ति भी 70 घंटे कह रहे थे. यह आदमी 90 घंटे कह रहा है. हे भगवान. यह कुछ अहंकार जैसा है.

India News
अगला लेख