Begin typing your search...

बेंगलुरु स्टेडियम भगदड़ पर विराट कोहली का आया पहला रिएक्शन, बोले- पूरी तरह टूट...

बेंगलुरु के एक स्टेडियम में हुए RCB फैन इवेंट के दौरान अचानक मची भगदड़ से अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में 11 लोगों के मरने की खबर तो वहीं 50 लोगों के घायल होने की खबर है, वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें फैंस की चीख-पुकार और अफरातफरी साफ देखी जा सकती है. इस हादसे पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और RCB के स्टार प्लेयर विराट कोहली ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. कोहली ने कहा, 'मैं बिल्कुल टूट गया हूं.

बेंगलुरु स्टेडियम भगदड़ पर विराट कोहली का आया पहला रिएक्शन, बोले- पूरी तरह टूट...
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 5 Jun 2025 1:25 AM IST

विराट कोहली ने कहा कि वे इस हादसे की वजह से शब्दहीन और बेहद दुखी हैं, जिसमें बुधवार, 4 जून को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की IPL 2025 की जीत का जश्न मनाते समय चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में कई जानें गईं और कई लोग घायल हुए.

कोहली, जिन्होंने भीड़ से भरे स्टेडियम में RCB की विजय जुलूस की अगुवाई की, ने टीम के आधिकारिक बयान को अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए इस दुखद घटना पर व्यक्तिगत शोक भी व्यक्त किया. इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई और 47 से अधिक घायल हुए, जब हजारों समर्थक जीत की खुशी मनाने के लिए स्टेडियम के बाहर टीम को देखने की कोशिश कर रहे थे.

यह जश्न समारोह, जिसमें लगभग दो लाख से अधिक फैंस पहुंचे थे जबकि स्टेडियम की क्षमता केवल 35,000 थी, घटना की जानकारी मिलने के बाद केवल 20 मिनट में ही रोक दिया गया. RCB ने बयान में कहा, "स्थिति की जानकारी मिलते ही हमने तुरंत कार्यक्रम में बदलाव किया और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन किया.

अगला लेख