Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: आज से वक्फ बना कानून तो बंगाल में हुआ बवाल, जयपुर ब्लास्ट में आरोपियों को आजीवन कारावास, पढ़ें 8 अप्रैल की दिनभर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: आज से वक्फ बना कानून तो बंगाल में हुआ बवाल, जयपुर ब्लास्ट में आरोपियों को आजीवन कारावास, पढ़ें 8 अप्रैल की दिनभर की बड़ी खबरें
X
Aaj ki Taaza Khabar Live News
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 9 April 2025 10:23 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 8 अप्रैल 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 8 April 2025 6:49 PM

    वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 आधिकारिक तौर पर लागू, गजट जारी

    केंद्र सरकार जानकारी दी है कि वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 8 अप्रैल 2025 को कानून बनकर पूरे देश में लागू हो गया है. 

     

  • 8 April 2025 6:41 PM

    जालंधर में बीजेपी नेता के घर विस्फोट मामले में 2 को किया गया अरेस्ट

    जालंधर पुलिस ने बताया कि जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर विस्फोट मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम हैरी और सतीश उर्फ ​​काका हैं.

    स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा, 'इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इस अपराध में इस्तेमाल किए गए ऑटो-रिक्शा को भी जब्त कर लिया गया है. यह सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की एक बड़ी घटना थी. शुरुआती जांच के अनुसार, यह पाकिस्तान की ISI की एक बड़ी साजिश थी.'

    उन्होंने आगे कहा, 'गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी जीशान अख्तर इस मामले का मास्टरमाइंड था. हमारी टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं ताकि इस मामले की जांच जल्द से जल्द पूरी हो सके. हम केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में भी हैं और एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया गया है.'

  • 8 April 2025 6:17 PM

    जलाई गई गाड़ियां, फेंके गए पत्थर, लहराए गए फिलिस्तीन के झंडे... पश्चिम बंगाल में वक्फ पर प्रदर्शनकारियों-पुलिस में हिंसक झड़प

    पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ एक्ट के विरोध में मुस्लिम संगठन का भारी विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच प्रदर्शन में हिंसक झड़प भी देखने को मिली. प्रदर्शनकारियों-पुलिस में हिंसक झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीन के झंडे भी लहराए, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया है. 

  • 8 April 2025 6:08 PM

    बेंगलुरु में महावीर जयंती पर मांस की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध

    बेंगलुरु में बीबीएमपी पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि गुरुवार 10 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर बीबीएमपी के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत बूचड़खानों में पशुओं का वध और दुकानों पर मांस की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध रहेगा.

     

     

  • 8 April 2025 6:04 PM

    2024-25 में 1.5 लाख करोड़ रुपये का iPhone खरीद चुके होंगे भारतीय... IT मंत्री अश्विनी वैष्णव का दावा

    आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 2024-25 में मोबाइल फोन का निर्यात 2 लाख करोड़ रुपये को पार कर जाएगा, जिसमें अकेले iPhone का योगदान लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये होगा.

    अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'इस चालू वित्त वर्ष 2024-25 में स्मार्टफोन निर्यात 2 लाख करोड़ रुपये के नए रिकॉर्ड को पार कर गया है. इसके साथ ही यह भारत से बाहर निर्यात किए जाने वाले शीर्ष सामानों में शामिल हो गया है. यह पिछले वित्त वर्ष 23-24 के मुकाबले 54 प्रतिशत की वृद्धि है.' 

  • 8 April 2025 5:47 PM

    दिल्‍ली में बीजेपी सरकार आते ही मनमानी पर उतरे प्राइवेट स्‍कूल, सौरभ भारद्वाज का बड़ा आरोप



    आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने कहा, "जैसे ही बीजेपी की सरकार बनी, कई जगहों से खबरें आ रही हैं कि कुछ प्राइवेट स्कूलों ने 60% तक फीस बढ़ा दी है, किसी ने 40%, तो किसी ने 25%. अभिभावक स्कूलों में विरोध कर रहे हैं और सरकार चुप बैठी है. हमने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तब जाकर सरकार की नींद खुली. लेकिन अभी तक सरकार ने ऐसा कोई आदेश नहीं निकाला कि स्कूलों द्वारा बढ़ाई गई फीस वापस की जाएगी. पहले जो आदेश था, वही अभी तक लागू है.'' उन्‍होंने आगे कहा, "जब तक अरविंद केजरीवाल की सरकार थी, प्राइवेट स्कूलों पर लगाम थी. लेकिन अब तो साफ दिख रहा है कि प्राइवेट स्कूल चाहते थे कि आम आदमी पार्टी की सरकार जाए और बीजेपी की सरकार आए. यह साफ तौर पर हितों का टकराव है, और आज हमने इसे साबित कर दिया है.''



  • 8 April 2025 4:58 PM

    54 वर्षीय युवा नेता, कई बार रिलॉन्चिंग... राहुल गांधी के टैरिफ बयान पर केंद्रीय मंत्री ने समझाया गणित

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, '54 वर्षीय युवा नेता जिन्हें कई बार रीलॉन्च किया गया है, उन्हें बता दें कि यह एक प्रक्रिया है. जब एक देश दूसरे पर टैरिफ लगाता है तो इसका असर होता है. हमें धैर्य रखने की जरूरत है. एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर जिसमें भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार शामिल है और जहां आर्थिक हितों का सवाल है. हमें सावधानी और समझदारी दोनों का प्रयोग करना चाहिए और स्थिति को विकसित होने देना चाहिए.'

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ वार को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि ट्रम्प ने भ्रम का पर्दाफाश कर दिया है वास्तविकता सामने आ रही है. प्रधानमंत्री मोदी कहीं नज़र नहीं आ रहे हैं भारत को वास्तविकता स्वीकार करनी होगी. हमारे पास एक लचीली, उत्पादन-आधारित अर्थव्यवस्था बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है जो सभी भारतीयों के लिए काम करे.

  • 8 April 2025 4:42 PM

    महाराष्ट्र में CM लाडली बहना योजना के नाम पर धोखाधड़ी, 5 आरोपी गिरफ्तार

    महाराष्ट्र में पुलिस ने सीएम लाडली बहना योजना के तहत लाभ देने की आड़ में 65 लोगों से धोखाधड़ी से दस्तावेज हासिल करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

    मुंबई पुलिस ने बताया कि इन दस्तावेजों का इस्तेमाल करके उन्होंने आईफोन खरीदने और फिर से बेचने के लिए 20 लाख रुपये से अधिक का लोन हासिल किया. BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.

  • 8 April 2025 4:14 PM

    दमोह फर्जी डॉक्टर केस में आरोपी नरेंद्र यादव को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

    मध्य प्रदेश पुलिस ने एन जॉन कैम उर्फ ​​डॉ. नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को अनधिकृत सर्जरी करने के आरोपों के बाद गिरफ्तार किया है, जिसके कारण कथित तौर पर मरीजों की मौत हुई है. आरोपी को बाद में कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद आरोपी नरेंद्र यादव को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया. 

  • 8 April 2025 4:07 PM

    सुक्खू सरकार की एजेंसियां ​​समोसे जांच रही... बीजेपी सांसद कंगना रनौत का बड़ा हमला

    बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कहा, 'पूरे देश में पीएम मोदी और भगवा की लहर है लेकिन हिमाचल प्रदेश की हालत देखकर दुख होता है. उनकी एजेंसियां ​​समोसे की जांच कर रही हैं. जो हो रहा है उससे हमें शर्मिंदगी महसूस हो रही है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हमें अपने राज्य को प्रगति के पथ पर ले जाना है. हमें अपने राज्य को इन 'भेड़ियों' के पंजे से मुक्त कराना है.'

अगला लेख