Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: जयशंकर की सुरक्षा चूक पर भारत ने 'इंग्लिश सरकार' की लगाई क्लास, पढ़ें 7 मार्च की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: जयशंकर की सुरक्षा चूक पर भारत ने इंग्लिश सरकार की लगाई क्लास, पढ़ें 7 मार्च की बड़ी खबरें
X
Aaj ki Taaza Khabar Live News
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 8 March 2025 8:36 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 7 मार्च 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 7 March 2025 5:25 PM

    तमिलनाडु के थिरुट्टानी में लॉरी और बस में भीषण टक्कर, 5 की दर्दनाक मौत, 10 की हालत गंभीर

     

    तमिलनाडु के केजी कंडीगई इलाके में थिरुट्टानी के पास टिपर लॉरी और सरकारी बस की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें थिरुट्टानी जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

     

     

  • 7 March 2025 5:13 PM

    चरमपंथियों पर कार्रवाई करने में नाकाम UK... जयशंकर सुरक्षा चूक पर भारत ने 'इंग्लिश सरकार' की लगाई क्लास

    विदेश मंत्री की ब्रिटेन यात्रा के दौरान सुरक्षा भंग होने के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'कल आपने देखा होगा कि मैंने मीडिया के सवालों के जवाब में एक बयान दिया था.'

    उन्होंने आगे कहा, 'मैं दोहराना चाहूंगा कि हमने विदेश मंत्री की यात्रा के दौरान ब्रिटेन स्थित अलगाववादी और चरमपंथी तत्वों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के उल्लंघन के बारे में ब्रिटेन के अधिकारियों को अपनी गहरी चिंता से अवगत करा दिया है.'

    रणधीर जायसवाल ने कहा, 'इस घटना का एक बड़ा संदर्भ है, जो ऐसी ताकतों को दी गई स्वतंत्रता और ब्रिटेन में हमारी वैध राजनयिक गतिविधियों में बाधा डालने के उद्देश्य से धमकी, धमकी और अन्य कार्रवाइयों के प्रति उदासीनता को दिखाता है.'

  • 7 March 2025 4:55 PM

    हिंसक चरमपंथियों में बांग्लादेश की स्थिति बदतर... भारत ने यूनुस सरकार को लताड़ा

    भारत ने बांग्लादेश की बदतर स्थिति को लेकर वहां की यूनुस सरकार को लताड़ा है और कहा कि हिंसक चरमपंथियों ने बांग्लादेश की स्थिति बदतर कर दी है.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हम एक स्थिर, शांतिपूर्ण, समावेशी और प्रगतिशील बांग्लादेश का समर्थन करते हैं, जिसमें सभी मुद्दों का समाधान लोकतांत्रिक तरीकों से और समावेशी और भागीदारीपूर्ण चुनावों के माध्यम से किया जाता है. हम बिगड़ती कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में चिंतित हैं, जो गंभीर अपराधों के लिए सजा पाए हिंसक चरमपंथियों की रिहाई से और भी बदतर हो गई है.'

  • 7 March 2025 4:38 PM

    अगर कोई पागल खुद को बाबा कहने लगे... प्रमोद कृष्णम का IIT बाबा पर बड़ा हमला


    IIT बाबा को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, 'अगर कोई पागल खुद को बाबा कहने लगे, या मीडिया उसे बाबा के रूप में पेश करने लगे, तो यह क्या है? ये नशेड़ी और नशे में धुत्त लोग ये कहां से आ गए? सनातन धर्म की समृद्ध परंपरा है तो ऐसे जोकरों की बात क्यों करें?'

  • 7 March 2025 4:21 PM

    CM नीतीश 'बेहोश', खुद के विभाग का अता-पता नहीं... तेजस्वी यादव का बड़ा हमला

     

    बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार महिला रसोईया संघ, बिहार होमगार्ड वाहिनी और बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे.

    यहां उन्होंने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा, 'हम आपके मुद्दों को सदन में उठाएंगे. सीएम 'बेहोश' हैं, वे यह भी नहीं बता पा रहे हैं कि उनके पास कौन-कौन से विभाग हैं. जब तक यह सरकार बदलेगी, तब तक आपको अपने वैध अधिकार नहीं मिलेंगे.'

  • 7 March 2025 4:08 PM

    सरकारी कर्मचारियों को न्यूनतम मज़दूरी भी नहीं दे पा रही सरकार... तेजस्वी का CM नीतीश पर बड़ा हमला

    आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'ये सरकार महिलाओं, रसोइयों, स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी, आशा बहनों का शोषण कर रही है. उनके साथ अन्याय कर रही है. जब हमारी सरकार बनेगी तो हम इन सबको न्याय दिलाने का काम करेंगे. सिर्फ़ 1600 रुपये महीना. महंगाई के इस दौर में इससे उनका क्या होगा? वे न्यूनतम मज़दूरी भी नहीं दे पा रहे हैं.'

  • 7 March 2025 4:04 PM

    मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

    सुप्रीम कोर्ट ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी को यूपी गैंगस्टर्स एक्ट के तहत एक मामले में शर्तों के साथ अंतरिम जमानत दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि अंसारी को लखनऊ में अपने आधिकारिक आवास पर रहना होगा, अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करने के लिए जिला प्रशासन और ट्रायल कोर्ट से पूर्व अनुमति लेनी होगी.

    इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि अंसारी ट्रायल कोर्ट की अनुमति के बिना उत्तर प्रदेश नहीं छोड़ सकते. अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि अंसारी को अदालत के समक्ष चल रहे मामलों के बारे में कोई सार्वजनिक बयान नहीं देना चाहिए.

    हालांकि, अदालत ने स्पष्ट किया कि इन मामलों में अंसारी का अपना बचाव करने का अधिकार अप्रभावित रहना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि यूपी पुलिस के साथ अंसारी के आचरण पर एक स्थिति रिपोर्ट दायर की जाए. सुप्रीम कोर्ट ने मामले को छह सप्ताह के बाद सूचीबद्ध किया है और निर्देश दिया है कि अंसारी के साथ यूपी पुलिस के आचरण पर एक स्थिति रिपोर्ट दायर की जाए.

  • 7 March 2025 2:50 PM

    केवल कन्फर्म रिजर्व टिकट वाले जा सकेंगे प्लेटफॉर्म... स्टेशनों पर क्राउड कंट्रोल के लिए रेलवे का मास्टरप्लान




    आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक में क्राउड कंट्रोल के लिए कई फैसले लिए गए.

    • पिछले त्यौहारी सीजन और महाकुंभ के अनुभवों के आधार पर देशभर के 60 स्टेशनों के बाहर स्थायी वेटिंग रूम बनाए जाएंगे, जहां समय-समय पर भारी भीड़ रहती है.
    • नई दिल्ली, आनंद विहार, वाराणसी, अयोध्या और पटना स्टेशनों पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो गए हैं. प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आने पर ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी जाएगी. इससे स्टेशनों पर भीड़ कम होगी.
    • 60 स्टेशनों पर पूर्ण प्रवेश नियंत्रण शुरू किया जाएगा. केवल कन्फर्म रिजर्व टिकट वाले यात्रियों को ही प्लेटफॉर्म पर जाने दिया जाएगा और सभी अनधिकृत एंट्री प्वाइंट को सील कर दिया जाएगा.
    • 12 मीटर चौड़े (40 फीट) और 6 मीटर चौड़े (20 फीट) मानक एफओबी के दो नए डिजाइन विकसित किए गए हैं.
    • महाकुंभ के दौरान कैमरों ने भीड़ प्रबंधन में बड़ी मदद की। सभी स्टेशनों और आस-पास के इलाकों में कड़ी निगरानी के लिए बड़ी संख्या में कैमरे लगाए जाएंगे।
    • बड़े स्टेशनों पर वॉर रूम बनाए जाएंगे। भीड़भाड़ की स्थिति में सभी विभागों के अधिकारी वॉर रूम में काम करेंगे।
    • सभी बड़े स्टेशनों पर स्टेशन निदेशक के रूप में एक वरिष्ठ अधिकारी होगा। स्टेशन निदेशक को वित्तीय रूप से सशक्त बनाया जाएगा ताकि वह स्टेशन को बेहतर बनाने के लिए मौके पर ही निर्णय ले सके.
    • स्टेशन निदेशक को स्टेशन की क्षमता और उपलब्ध ट्रेनों के अनुसार टिकटों की बिक्री को नियंत्रित करने का अधिकार भी दिया जाएगा.
  • 7 March 2025 2:40 PM

    मुंबई में तेज रफ्तार कार ने स्कूटर को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत




    मुंबई के बांद्रा पूर्व में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे 21 वर्षीय दो व्यक्तियों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यह घटना खेरवाड़ी में घटित हुई. सिद्धेश बेलकर, जो गाड़ी चला रहा था और उसके तीन दोस्त अंधेरी से बांद्रा खाना खाने जा रहे थे. उसे खेरवाड़ी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

  • 7 March 2025 2:18 PM

    ED ने WTC ग्रुप के प्रमोटर आशीष भल्ला को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में किया गिरफ्तार

    प्रवर्तन निदेशालय ने 3,000 करोड़ रुपये के 'रियल एस्टेट धोखाधड़ी' मामले में डब्ल्यूटीसी ग्रुप के प्रमोटर आशीष भल्ला को धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिसमें हजारों निवेशकों की गाढ़ी कमाई ठगी गई.

    जांचकर्ताओं के मुताबिक, भल्ला धोखाधड़ी योजना के पीछे मुख्य मास्टरमाइंड था और उसने भारी अवैध लाभ कमाया था. 6 मार्च 2025 को ईडी ने उसे पीएमएलए की धारा 19 के तहत हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया. गुरुग्राम की एक विशेष अदालत ने आगे की जांच के लिए ईडी को छह दिन की हिरासत दी है.
अगला लेख