Aaj ki Taaza Khabar Update: न्यूज़ीलैंड के डिप्टी पीएम ने भारतीय विदेश नीति को सराहा, कहा - भारत से संवाद अब आसान, 30 जून की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 30 मई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
- 30 May 2025 5:18 PM
विरोधियों को हो गया है मोदियाबिंद, पाकिस्तान बाप-बाप कर रहा है : नीतीश के मंत्री का विपक्ष पर वार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्ष पर किए गए हमले पर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बाबलू ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "पीएम मोदी पाकिस्तान और आतंकवादियों को करारा जवाब देने से पहले बिहार आए. आज पूरा पाकिस्तान पानी की एक बूंद के लिए तरस रहा है.'' बाबलू ने आगे कहा, "जब भी पीएम मोदी बिहार आते हैं, वो हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देते हैं – कभी उद्घाटन तो कभी शिलान्यास. अपराध से लेकर आतंकवाद तक, उन्होंने हर मुद्दे पर सख्त लहजे में बात रखी. अब वह दिन दोबारा नहीं आएगा जब बिहार में जंगलराज था." विपक्ष पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि उसे चश्मे का नंबर बढ़वाना पड़ेगा क्योंकि उसे 'मोदियाबिंद' हो गया है और उसे मोदी विरोध के अलावा कुछ और नहीं सूझता.
- 30 May 2025 5:10 PM
न्यूज़ीलैंड के डिप्टी पीएम ने भारतीय विदेश नीति को सराहा, कहा - भारत से संवाद अब आसान
दिल्ली में G20 शेरपा अमिताभ कांत के साथ एक फायरसाइड चैट के दौरान न्यूज़ीलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विन्स्टन पीटर्स ने कहा, "हाल तक भारत सरकार से संवाद स्थापित करना काफी मुश्किल होता था... लेकिन अब जो स्थिरता और निरंतरता देखने को मिल रही है, वह बहुत मददगार है." उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, "मैं 2019 से आपके विदेश मंत्री को जानता हूं और वो आज भी अपने पद पर हैं, यह बहुत अच्छा है क्योंकि अब किसी बैठक में हम कल जहां से बात खत्म हुई थी, वहीं से शुरू कर सकते हैं. सब कुछ दोबारा शुरू करने की ज़रूरत नहीं पड़ती. यह एक तरह से वरदान है."
- 30 May 2025 4:41 PM
हरियाणा CM ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, पंजाब-हरियाणा सचिवालय खाली कराया गया
चंडीगढ़ में हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पंजाब-हरियाणा सचिवालय को एहतियातन खाली करा लिया गया. मौके पर CISF, हरियाणा पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और बम स्क्वॉड सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियां तैनात कर दी गई हैं. जांच जारी है और पूरे परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है.
- 30 May 2025 4:06 PM
वित्त वर्ष 2024-25 में 6.5% की तेजी से बढ़ी भारतीय इकोनॉमी, चौथी तिमाही में 7.4% रही रफ्तार
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की वास्तविक जीडीपी में 6.5% की वृद्धि दर्ज की गई है. खास बात यह रही कि इसी वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 7.4% रही, जो भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती और निरंतर विकास का संकेत देती है. यह आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने जारी किए हैं.
- 30 May 2025 3:54 PM
कभी कानपुर की गलियों को अराजकता और भीड़ से जोड़ा जाता था, अब यहां मेट्रो दौड़ रही है : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कानपुर नगर में एक जनसभा में कहा, "याद कीजिए लोग कानपुर के बारे में कैसे बातें करते थे - चुन्नीगंज, बड़ा चौराहा, नया गंज, सिटी सेंटर जैसे इलाके… भीड़, ट्रैफिक जाम, अव्यवस्था, और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की भारी कमी. लोग कहते थे, 'यहां मेट्रो जैसी परियोजनाएं कैसे संभव होंगी? कोई बड़ा बदलाव कैसे आएगा?' यूपी के बड़े शहर विकास की दौड़ में पीछे छूट गए थे. ट्रैफिक के कारण रफ्तार थम गई थी. जबकि इन शहरों में अपार संभावनाएं थीं, फिर भी वे विकास से कोसों दूर रह गए." PM मोदी ने कहा कि अब समय बदल गया है. यूपी के शहर न सिर्फ विकसित हो रहे हैं, बल्कि अब देश के आधुनिक शहरी मॉडल बनते जा रहे हैं.
- 30 May 2025 3:42 PM
लगातार हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहा था बच्चा, पीएम मोदी का गया ध्यान, बोले - थक जाओगे
उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से अचानक एक बच्चे की ओर इशारा किया जो उत्साहपूर्वक उन्हें हाथ हिला रहा था. पीएम मोदी ने बच्चे की ओर मुस्कुराकर देखा और हाथ हिलाकर उसका अभिवादन किया. यह भावुक पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग “जनता से पीएम का दिल का रिश्ता” कह रहे हैं.
- 30 May 2025 3:14 PM
'संबित पात्रा जोकरगिरी करते हैं', BJP सांसद को कांग्रेस ने बताया कॉमेडियन
बीजेपी सांसद संबित पात्रा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "विजय शाह और जगदीश देवड़ा जैसे बीजेपी नेताओं पर क्या कार्रवाई हुई?" उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय मुद्दों पर सरकार के साथ है, लेकिन सरकार खुद ही सीज़फायर घोषित कर देती है. उन्होंने सवाल उठाया, "ऑल पार्टी डेलिगेशन आखिर किससे मिलने जा रहा है?" सुप्रिया ने सरकार की नीति को असमंजस से भरी और जवाबदेही से दूर बताया. उन्होंने संबित पात्रा को मसखरा तक करार दे दिया और कहा कि उनको लोग गंभीरता से नहीं लेते.
- 30 May 2025 1:07 PM
अंकिता भंडारी हत्या मामले में सजा का एलान, तीनों आरोपियों को उम्र कैद
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्या मामले में कोर्ट ने सख्त फैसला सुनाते हुए मुख्य आरोपी पुलकित आर्य और उसके दोनों सहयोगियों सौरभ भास्कर व अंकित गुप्ता को उम्रकैद की सजा सुनाई है. तीनों पर विभिन्न धाराओं में जुर्माना भी लगाया गया है. न्यायालय ने अंकिता के परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है. न्याय की इस लंबी लड़ाई में अब पीड़िता के परिजनों को आंशिक राहत जरूर मिली है, लेकिन दिल का जख्म अब भी ताजा है.
- 30 May 2025 12:52 PM
“हर आतंकी हमले का मिलेगा कठोर जवाब”: अमित शाह ने शहीदों के परिजनों को दिए ज्वाइनिंग लेटर
गृह मंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान द्वारा किए गए निंदनीय आतंकी हमले में रिहायशी और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया, जिसमें कई निर्दोष नागरिकों की जान गई. आज उन्हीं शहीदों के परिजनों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं. शाह ने कहा, “हम जानते हैं कि मुआवजा और नौकरी उस अपूरणीय क्षति की भरपाई नहीं कर सकते, लेकिन ये भारत सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तरफ से एक प्रतीक है कि हम हर पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. हर आतंकी हमले का जवाब उतनी ही कठोरता और तत्परता से दिया जाएगा.”
- 30 May 2025 12:04 PM
ओडिशा में चीफ इंजीनियर ने खिड़की से फेंके 500-500 के नोट! विजिलेंस छापे में अब तक 2.1 करोड़ बरामद
भुवनेश्वर में ओडिशा विजिलेंस विभाग ने ग्रामीण कार्य विभाग के चीफ इंजीनियर बैकुंठ नाथ सरंगी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सात ठिकानों पर छापेमारी की. सरंगी के भुवनेश्वर स्थित फ्लैट से करीब 1 करोड़ और अंगुल स्थित घर से 1.1 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं. कुल बरामद राशि 2.1 करोड़ पहुंच चुकी है, गिनती अभी जारी है. चौंकाने वाली बात यह रही कि विजिलेंस की टीम को देखकर सरंगी ने घबराकर अपने फ्लैट की खिड़की से 500-500 के नोटों की गड्डियां बाहर फेंक दीं. विभाग ने इन नोटों को चश्मदीदों की मौजूदगी में जब्त किया.