Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar News Update: बिहार में AIMIM का महागठबंधन में होगा विलय! विधायक ने लालू यादव को लिखा पत्र; 3 जुलाई की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar News Update: बिहार में AIMIM का महागठबंधन में होगा विलय! विधायक ने लालू यादव को लिखा पत्र; 3 जुलाई की बड़ी खबरें
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 3 July 2025 11:13 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 3 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 3 July 2025 11:10 PM

    AIMIM ने लालू प्रसाद यादव को लिखा पत्र, महागठबंधन में शामिल करने की मांग

     AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर पार्टी को महागठबंधन में शामिल करने की मांग की है. AIMIM प्रवक्ता आदिल हसन ने बताया, “अख्तरुल ईमान ने आज लालू यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य महागठबंधन दलों को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि धार्मिक और सेक्युलर वोटों का बंटवारा नहीं होना चाहिए.” बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए AIMIM की यह पहल विपक्षी खेमे को मजबूत करने की दिशा में एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है.

  • 3 July 2025 11:07 PM

    268वीं राज्यसभा सत्र की शुरुआत 21 जुलाई से

    राज्यसभा का 268वां सत्र सोमवार, 21 जुलाई 2025 से शुरू होगा. इस सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होने की संभावना है. संसदीय कार्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि यह सत्र देश की नीतिगत दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा.
  • 3 July 2025 10:07 PM

    सीएम को डी-कंपनी से खतरा है: अखिलेश यादव

    सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, "सपा का स्थान पीडीए भवन के नाम से जाना जाएगा, जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जनता से मिलेंगे. हमें पूरा भरोसा है कि जिस तरह से हमने 10 में से 10 विधानसभा सीटें जीतीं, आजमगढ़ की दोनों लोकसभा सीटें, हम इस बार भी जीतेंगे... यह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लोगों की सुविधा और किसानों के कल्याण के लिए बनाया गया था, लेकिन इस सरकार ने मंडियां नहीं बनाईं. समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने पर हम कृषि क्षेत्र में सभी सुविधाएं मुहैया कराएंगे और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देंगे..." उन्होंने यह भी कहा, "खुद सीएम को डी-कंपनी से खतरा है. एक दिल्ली से है और दूसरा उनके अपने दो उपमुख्यमंत्री हैं."

  • 3 July 2025 10:05 PM

    कोट्टायम मेडिकल की बिल्डिंग ढहने से एक व्यक्ति की मौत

    केरल के कोट्टायम मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग आज ढह गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. वहीं, घटना के बाद बचाव अभियान चलाया गया.

  • 3 July 2025 10:03 PM

    इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, जैक्र कॉली 19 रन बनाकर आउट

    इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिर गया है. जैक्र कॉली 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें मोहम्मद सिराज ने करुण नायर के हाथों कैच आउट कराया. इंग्लैंड का स्कोर इस समय 3 विकेट के नुकसान पर 25 रन है.

  • 3 July 2025 9:46 PM

    इंग्लैंड को आकाश दीप ने दिए बैक टू बैक दो झटके, डकेट के बाद पोप भी बिना खाता खोले आउट

    भारत ने इंग्लैंड को बैक टू बैक दो झटके दिए, जिससे टीम का स्कोर 4 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 13 रन हो गया. बेन डकेट और ओली पोप बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए.

  • 3 July 2025 9:13 PM

    भारत की पहली पारी 587 रन पर सिमटी

    इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 587 रन पर सिमट गई. कप्तान शुभमन गिल ने 269 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. वहीं, क्रिस वोक्स और जोश टंग को 2-2, जबकि ब्रेडन कार्स, बेन स्टोक्स और जो रूट को 1-1 सफलता मिली.

  • 3 July 2025 8:46 PM

    भारत को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल 269 रन बनाकर आउट

    भारत को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बड़ा झटका लगा है. कप्तान शुभमन गिल 269 रन की शानदार और ऐतिहासिक पारी खेलकर आउट हुए. भारत का स्कोर इस समय 8 विकेट के नुकसान पर 574 रन है.

  • 3 July 2025 8:44 PM

    "युवराज सिंह ने कोचिंग दी" गिल के दोहरा शतक लगाने पर बोले योगराज सिंह

    भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया. इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने कहा, "युवराज सिंह ने व्यक्तिगत रूप से शुभमन गिल को कोचिंग दी...शुभमन गिल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं...खिलाड़ियों को कोचिंग कैसे दी जाती है, यह युवराज सिंह और गौतम गंभीर से सीखना चाहिए...अगर ब्रायन लारा 500 रन बना सकते हैं, तो हम क्यों नहीं."

  • 3 July 2025 8:42 PM

    सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- यह यू-टर्न सरकार है

    कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने पाकिस्तान के कुछ अकाउंट को अनबैन और उसके बाद बैन करने को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "तकनीकी गड़बड़ी के कारण अकाउंट बैन और अनबैन हो रहे हैं. यह यू-टर्न सरकार है. इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांटने का साहस किया था, लेकिन आप पाकिस्तान के चैनलों पर बैन नहीं लगा पा रहे हैं. आपसे क्या उम्मीद की जा सकती है?" 

India News
अगला लेख