Aaj ki Taaza Khabar News Updates: पटना एयरपोर्ट को मिला नया टर्मिनल, PM मोदी ने किया उद्घाटन, 29 मई की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 29 मई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 29 May 2025 7:04 PM
विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की शुरुआत पर बोले पीएम मोदी – बदलते बाज़ार के साथ खेती भी हो आधुनिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की शुरुआत करते हुए कहा कि अब बाज़ार और उपभोक्ताओं की प्राथमिकताएं बदल रही हैं, ऐसे में कृषि व्यवस्था में भी बदलाव जरूरी है. उन्होंने राज्य सरकारों, किसानों और वैज्ञानिकों के साथ मिलकर खेती को आधुनिक बनाने का आह्वान किया. इस अभियान के तहत "लैब से लैंड तक" की रणनीति अपनाई जाएगी, जिससे वैज्ञानिक शोध सीधे किसानों तक पहुंचे और उन्हें व्यावहारिक लाभ मिल सके.
- 29 May 2025 6:10 PM
लखनऊ में IRS अफसर पर ऑफिस में हमला, IPS पत्नी के पति गौरव गर्ग को सीनियर ने पीटा!
लखनऊ के हजरतगंज स्थित आयकर विभाग के दफ्तर में IRS अधिकारी गौरव गर्ग पर उनके ही डिपार्टमेंट के एक सीनियर अधिकारी ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि किसी विवाद के बाद ऑफिस में ही दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई. गंभीर रूप से घायल गौरव गर्ग को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गर्ग IPS अफसर रवीना त्यागी के पति हैं. सरकारी दफ्तर में हुए इस हमले से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है. फिलहाल हमले की वजह की जांच की जा रही है.
- 29 May 2025 5:26 PM
पटना एयरपोर्ट को मिला नया टर्मिनल, PM मोदी ने किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना एयरपोर्ट के अत्याधुनिक नए टर्मिनल भवन का दौरा किया और उसका उद्घाटन किया. इस नए टर्मिनल से अब यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और अधिक क्षमता वाला हवाई अड्डा मिलेगा, जिससे बिहार की कनेक्टिविटी को बड़ा बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि यह टर्मिनल न सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार है, बल्कि यह ‘विकसित बिहार, विकसित भारत’ के संकल्प की दिशा में एक और मजबूत कदम है.
- 29 May 2025 5:02 PM
भारत-न्यूजीलैंड रिश्तों में नई गर्माहट: उप प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स पहुंचे दिल्ली
न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स अपनी आधिकारिक यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं. इस यात्रा का उद्देश्य भारत-न्यूजीलैंड के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना है. वह विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे, जिसमें व्यापार, रणनीतिक सहयोग, शिक्षा, कृषि, और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में साझेदारी जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत होगी. पीटर्स की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत वैश्विक मंच पर एक अहम भूमिका निभा रहा है और न्यूजीलैंड हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत के साथ गहराते संबंधों को रणनीतिक रूप से देख रहा है. माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौतों और शैक्षणिक आदान-प्रदान पर नए कदम उठ सकते हैं.
- 29 May 2025 4:44 PM
सिद्धू मूसेवाला की तीसरी पुण्यतिथि पर पिता बोले, “कोई सरकार नहीं मिली न्याय के लिए मदद”
पंजाबी गायक और नेता सिद्धू मूसेवाला की तीसरी पुण्यतिथि पर उनके पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने भावुक होते हुए कहा कि अभी तक किसी सरकार ने उनके बेटे को न्याय दिलाने में कोई मदद नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया कि उनका बेटा इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह पंजाब और पंजाबी संस्कृति के लिए आवाज उठाते थे. बलकौर सिंह ने कहा, "हम न्याय की उम्मीद में हैं, लेकिन हमें निराशा ही मिली है."
- 29 May 2025 4:41 PM
चुनाव आयोग ने पहले 100 दिनों में शुरू की 21 नई पहल, चुनाव प्रक्रिया और मतदाता सुविधा हुई मजबूत
चुनाव आयोग ने 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के पदभार संभालने के पहले 100 दिनों में 21 महत्वपूर्ण पहलें लागू की हैं. ये पहले चुनाव प्रक्रिया को और अधिक सशक्त और मतदाताओं के लिए सुविधाजनक बनाने पर केंद्रित हैं. मार्च 2025 में आयोजित मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) की कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी की मौजूदगी में इस नई दिशा की रूपरेखा तैयार की. यह कदम आयोग की सक्रिय, व्यावहारिक और उद्देश्यपूर्ण कार्यशैली का प्रमाण है.
- 29 May 2025 4:26 PM
इरान में लापता तीन भारतीयों के मामले में MEA की प्रतिक्रिया, 'हर संभव मदद दी जा रही है'
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने बताया कि कुछ समय पहले तेहरान, इरान पहुंचे तीन भारतीय नागरिक लापता हैं. उन्होंने कहा, "हम इरानी अधिकारियों के संपर्क में हैं ताकि उनकी खोज, सुरक्षा और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा सके. इरानी पक्ष से हमें अच्छा सहयोग मिल रहा है. साथ ही, हम लापता लोगों के परिवारों के संपर्क में भी हैं और हर संभव मदद दे रहे हैं."
- 29 May 2025 3:59 PM
सांसदों की को आतंकियों से तुलना, जयराम रमेश बोल रहे हैं DG-ISPR की भाषा - BJP का तीखा वार
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के बयान "हमारे सांसद भी घूम रहे हैं और आतंकवादी भी", पर बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा, “यह अब तक का सबसे शर्मनाक, निंदनीय और बेहूदा बयान है. संसद की विशेषाधिकार समिति को इसका तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए. हमारे सांसद सहयोगी देशों में जाकर पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर कर रहे हैं, और जयराम रमेश ने उनकी तुलना आतंकवादियों से कर दी! क्या यह वही कांग्रेस नहीं है, जिसने सेना प्रमुख को 'गुंडा' कहा था, बालाकोट एयरस्ट्राइक का सबूत मांगा था, और बार-बार सेना का अपमान किया है? पहले इन्होंने सैन्य कार्रवाई पर सवाल उठाए, अब कूटनीतिक कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे हैं. पहले शशि थरूर को घेरा, अब अपने ही गठबंधन सांसदों का अपमान कर रहे हैं. यह बयान न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि पाकिस्तान की भाषा बोलने जैसा है. पाकिस्तान ऐसे ही बयानों का इस्तेमाल कर खुद को निर्दोष साबित करता है. जयराम रमेश आज डीजी-ISPR की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं.”
- 29 May 2025 3:40 PM
बीजेपी ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना, कहा - राष्ट्रविरोधी सोच दिखाता है उनका बयान
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, “भूपेश बघेल का यह बयान बेहद निंदनीय और राष्ट्रविरोधी सोच को दर्शाता है. सवाल ये है कि आप नक्सलवाद और आतंकवाद को रोक क्यों नहीं पाए? जब देश के सैकड़ों जवान शहीद हुए, आम नागरिक मारे गए - तब क्या कांग्रेस के लिए यह सिर्फ राजनीतिक लाभ या नुकसान का मुद्दा था? यह वही कांग्रेस है जिसने 26/11 जैसे भीषण आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान को कोई कड़ा संदेश नहीं दिया. अपने कार्यकाल में कोई ठोस कदम नहीं उठाए और अब संवेदनशील मुद्दों पर झूठ और भ्रम फैलाकर राजनीति कर रहे हैं. यह देश की सुरक्षा से खिलवाड़ है और इसकी कड़ी निंदा होनी चाहिए.”
- 29 May 2025 2:59 PM
पश्चिम बंगाल में टी गार्डन बंद, टीएमसी सरकार आयुष्मान योजना रोक रही है: पीएम मोदी
पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार आम जनता की भलाई के रास्ते में रोड़ा बन रही है. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार आयुष्मान भारत जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना को लागू नहीं होने दे रही है, जिससे गरीबों को मुफ्त इलाज का हक नहीं मिल पा रहा है.
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में चाय बागानों की स्थिति बेहद चिंताजनक है. "यहां के टी गार्डन लगातार बंद हो रहे हैं, जिससे हजारों परिवारों की रोजी-रोटी खतरे में पड़ गई है," पीएम मोदी ने दावा किया कि अगर केंद्र की योजनाओं को बिना बाधा लागू होने दिया जाए, तो राज्य की आर्थिक स्थिति और आम लोगों की जिंदगी में बड़ा सुधार आ सकता है.