Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: नेपाल में बवाल, म्यांमार भूकंप, जस्टिस वर्मा को तबादला लेकिन काम नहीं, पढ़ें 27 मार्च की दिनभर की खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: नेपाल में बवाल, म्यांमार भूकंप, जस्टिस वर्मा को तबादला लेकिन काम नहीं, पढ़ें 27 मार्च की दिनभर की खबरें
X
Aaj ki Taaza Khabar Live News
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 25 April 2025 10:15 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 28 मार्च 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 28 March 2025 6:54 PM

    गायों के साथ दुर्व्यवहार पर होगी FIR... दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट

    दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, 'गायों के मालिकों द्वारा उनके साथ किया जा रहा व्यवहार चिंता का विषय है. गायों को सड़कों पर खुलेआम घूमने दिया जाता है. उन्हें गौशालाओं में रखा जाना चाहिए. उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए जो अपनी गायों को सड़कों पर खुलेआम घूमने देते हैं.'

  • 28 March 2025 6:38 PM

    इलाहाबाद HC में जस्टिस यशवंत वर्मा को कोई न्यायिक कार्य न सौंपा जाए... सुप्रीम कोर्ट का फरमान

    इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को निर्देश दिया गया है कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर उन्हें कोई न्यायिक कार्य न सौंपा जाए. 

     

  • 28 March 2025 6:28 PM

    काठमांडू इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद, कर्फ्यू लागू... PM ओली ने बुलाई आपात बैठक, राजतंत्र की मांग पर अड़े लोग

    काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सुरक्षा कारणों से बंद किया गया. वहीं PM ओली ने आपात बैठक बुलाई है, तो राजशाही समर्थकों और पुलिस के बीच तनाव देखने को मिल रहा है.

    नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र ने कहा कि अब समय आ गया है. मैं काठमांडू के तिनकुने जाऊंगा. अगर हम राष्ट्र को बचाना और बनाना चाहते हैं, तो कोई दूसरा विकल्प नहीं है. 

    राजशाही समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प के बाद काठमांडू की सड़कों पर नेपाली सेना को तैनात किया जा रहा है. प्रदर्शनकारी राजशाही की बहाली की मांग कर रहे हैं.

  • 28 March 2025 6:16 PM

    कंपनी चलाने के नाम पर कपल का गंदा काम! नोएडा से ऑपरेट हो रहे एडल्ट वेबसाइट

    प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 28 मार्च 2025 को सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के मामले में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत तलाशी ली.

    प्रवर्तन निदेशालय की जांच में पता चला कि कंपनी के निदेशक उज्ज्वल किशोर और नीलू श्रीवास्तव नामक नोएडा स्थित दंपति साइप्रस स्थित कंपनी टेक्नियस लिमिटेड के लिए अपने घर से एडल्ट वेबकैम स्ट्रीमिंग स्टूडियो चला रहे थे. टेक्नियस लिमिटेड Xhamster और Stripchat जैसी एडल्ट वेबसाइट चलाता है.

    तलाशी के दौरान दंपति के लिए काम करने वाले वेबकैम मॉडल उनके घर पर पाए गए और उनके बयान दर्ज किए गए हैं। जांच से पता चला है कि दंपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देकर तथाकथित मॉडलों की भर्ती की थी.

    दंपति बैंकों को विज्ञापन, बाजार अनुसंधान और जनमत सर्वेक्षण सेवाओं के रूप में गलत तरीके से उद्देश्य कोड देकर अपने बैंक खातों में विदेशी धन प्राप्त करते थे. अब तक कंपनी और उसके निदेशकों के बैंक खातों में 15.66 करोड़ रुपये के धन की पहचान की गई है. दंपति आय का 75 प्रतिशत हिस्सा रखता था और बाकी मॉडल को देता था.

  • 28 March 2025 6:07 PM

    इंडियन एयरफोर्स के बेड़े में जल्द शामिल होंगे 156 'प्रचंड' हेलीकॉप्टर, कैबिनेट की मिली मंजूरी

    भारत ने 156 मेड इन इंडिया LCH प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए अब तक के सबसे बड़े रक्षा सौदे को मंजूरी दे दी है. भारतीय सेना हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदेगी. सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की आज हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. रक्षा मंत्रालय ने इस वित्त वर्ष में 2.09 लाख करोड़ रुपये से अधिक के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं.

    रक्षा अधिकारी ने बताया कि यह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के लिए अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर होगा और हेलीकॉप्टरों का निर्माण कर्नाटक के बेंगलुरु और तुमकुर स्थित उनके संयंत्रों में किया जाएगा. 

  • 28 March 2025 5:22 PM

    मद्रास हाई कोर्ट ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को दी अंतरिम अग्रिम जमानत

    मद्रास हाई ने शुक्रवार, 28 मार्च को कॉमेडियन कुणाल कामरा को अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी. उन पर एकनाथ शिंदे के खिलाफ 'गद्दार' वाले कमेंट को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी. जस्टिस सुंदर मोहन ने शर्तों के साथ 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत का आदेश दिया. कुणाल कामरा ने तमिलनाडु में अपने निवास (फरवरी 2021 से राज्य में रह रहे हैं) का हवाला देते हुए अंतर-राज्यीय जमानत मांगी और कहा कि हाल ही में उनके व्यंग्यात्मक टिप्पणियों के बाद उन्हें बहुत सारी धमकियां मिल रही हैं.
  • 28 March 2025 5:21 PM

    सिलीगुड़ी में DYFI का प्रदर्शन, पुलिस बरसा रही जमकर लाठियां, पानी की बौछारें और दागे जा रहे आंसू गैस के गोले

    पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पुलिस ने DYFI कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले दागे. ये कार्यकर्ता राज्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए और रोजगार की मांग करते हुए उत्तरकन्या, मिनी सचिवालय की ओर विरोध मार्च निकाल रहे हैं. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए हैं.

    DYFI के विरोध मार्च पर एक प्रदर्शनकारी रत्ना चौबे ने कहा, 'युवा शांतिपूर्ण मार्च निकाल रहे थे. हम उनके साथ मौजूद थे. जिस तरह से पुलिस ने लाठीचार्ज किया...पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिला प्रदर्शनकारियों को पीटा. मीनाक्षी (DYFI की) को गिरफ़्तार किया गया...हमारी तरफ़ से कोई हिंसा नहीं हुई, यह सब शांतिपूर्ण था...युवा बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस को इस बारे में जानकारी थी, लेकिन उन्हें रोक दिया गया...पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा है.'

  • 28 March 2025 5:10 PM

    1 मई से ATM से पैसे निकालना होगा महंगा! फ्री ट्रांजेक्शन लीमिट के बाद लगेंगे 23 रुपये

     

    आरबीआई ने बताया कि 1 मई से एटीएम से मुफ्त मासिक लेनदेन के अलावा निकासी शुल्क 2 रुपये बढ़कर 23 रुपये हो जाएगा. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इंटरचेंज शुल्क बढ़ा दिया है. इसका मतलब यह है कि जो ग्राहक वित्तीय लेनदेन के लिए एटीएम पर निर्भर हैं, उन्हें अपनी मुफ्त लेनदेन सीमा पार करने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

    सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2014 में भारत में डिजिटल भुगतान का मूल्य 952 लाख करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2023 तक यह आंकड़ा बढ़कर 3,658 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो कैशलेस लेन-देन की ओर बड़े पैमाने पर बदलाव को दर्शाता है.

  • 28 March 2025 4:58 PM

    राजतंत्र की मांग में जल रहा नेपाल! काठमांडू में कर्फ्यू, राजशाही समर्थकों और पुलिस के बीच तनाव

    नेपाल के काठमांडू के तिनकुने, सिनामंगल और कोटेश्वर इलाकों में कर्फ्यू का आदेश दिया गया है. पुलिस ने घोषणा की है कि कर्फ्यू आदेश जारी किया गया है. आपसे अनुरोध है कि आप जल्द से जल्द इस इलाके से बाहर निकल जाएं. राजशाही समर्थकों और पुलिस के बीच आज एयरपोर्ट के पास झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों ने एक टीवी स्टेशन के साथ-साथ सीपीएन (एकीकृत समाजवादी) पार्टी कार्यालय पर भी हमला किया. प्रदर्शनकारी राजशाही की बहाली की मांग कर रहे हैं. काठमांडू के तिनकुने, सिनामंगल और कोटेश्वर इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

  • 28 March 2025 4:52 PM

    दिल्ली दंगे के आरोपी को मिली राहत, बेटी की फीस की व्यवस्था के लिए दिल्ली HC ने दी आंतरिक जमानत

    2020 दिल्ली दंगे बड़ी साजिश मामल में एक सुनवाई करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने आरोपी मोहम्मद सलीम खान को अपनी बेटी की परीक्षा फीस के लिए धन की व्यवस्था करने के लिए 10 दिन की अंतरिम जमानत दी. उन्हें 20,000 रुपये का बांड भरने की शर्त पर जमानत दी गई है. उन पर UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

अगला लेख