Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: नीरज चोपड़ा ने फिर उड़ाया भाला! Ostrava Golden Spike में 85.29m के थ्रो से मारा गोल्ड, पढ़ें 24 जून की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: नीरज चोपड़ा ने फिर उड़ाया भाला! Ostrava Golden Spike में 85.29m के थ्रो से मारा गोल्ड, पढ़ें 24 जून की बड़ी खबरें
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 25 Jun 2025 12:25 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 24 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 25 Jun 2025 12:25 AM

    भारत के गोल्डन बॉय नीरज ने फिर किया कमाल

    ओलंपिक में दो बार मेडल जीत चुके नीरज चोपड़ा ने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक प्रतियोगिता में अपने डेब्यू पर गोल्ड मेडल जीत लिया. 24 जून को हुए इस वर्ल्ड एथलेटिक्स टूर इवेंट में नीरज ने 85.97 मीटर भाला फेंककर टॉप स्थान हासिल किया. हालांकि वे अपने पर्सनल बेस्ट 90.23 मीटर से पीछे रहे, फिर भी उन्होंने बाकी खिलाड़ियों पर साफ बढ़त बनाई. जर्मनी के जूलियन वेबर की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के डू स्मिथ ने 84.12 मीटर के साथ सिल्वर और एंडरसन पीटर्स ने 83.63 मीटर के साथ ब्रॉन्ज जीता. नीरज ने चार वैध थ्रो फेंके जो सभी 80 मीटर से अधिक थे, जबकि अंतिम प्रयास में उन्होंने जानबूझकर ओवरस्टेप किया.

  • 24 Jun 2025 9:00 PM

    अहमदाबाद में ड्रीमलाइनर क्रैश में 275 की मौत, डीएनए जांच के बाद आई पुष्टि

    12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के बोइंग ड्रीमलाइनर विमान हादसे में कुल 275 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इनमें 241 यात्री विमान में सवार थे, जबकि 34 लोग जमीन पर मौजूद थे. गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने इस हादसे में जान गंवाने वालों की आधिकारिक संख्या जारी की.

    मौत का आंकड़ा जारी करने में देरी इसलिए हुई क्योंकि कई शव बुरी तरह जल चुके थे या टक्कर के कारण पहचान के लायक नहीं रहे. अधिकारियों ने डीएनए मिलान के ज़रिए शिनाख्त की प्रक्रिया पूरी करने के बाद यह आंकड़ा साझा किया. इस भीषण हादसे में विमान के ज़मीन से टकराते ही आग लग गई थी, जिससे अधिकांश शव जलकर राख हो गए थे. हादसे ने न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.

  • 24 Jun 2025 8:20 PM

    हम ईरान में सत्ता परिवर्तन नहीं चाहते- ट्रंप

    एयर फोर्स वन में प्रेस गैगल के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं होगा, वैसे. मुझे लगता है कि फिलहाल यह उनके दिमाग में सबसे आखिरी चीज है. उनके पास यूरेनियम संवर्धन (Enrichment) की अनुमति नहीं होगी और ना ही परमाणु हथियार होगा... वे एक शानदार व्यापारिक देश बन सकते हैं और उनके पास बहुत सारा तेल है. वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन उनके पास परमाणु हथियार नहीं होगा. मैं चाहता हूं कि हालात जल्द से जल्द शांत हों. शासन परिवर्तन (Regime Change) से अराजकता फैलती है और आदर्श रूप में हम इतनी अराजकता नहीं देखना चाहते, तो देखते हैं क्या होता है..

  • 24 Jun 2025 7:23 PM

    ईरानी राष्ट्रपति का बयान: "इज़रायल ने शांति बनाई तो हम भी मानेंगे"

    ईरान के राष्ट्रपति मासूद पज़ेश्कियन ने मंगलवार को कहा कि तेहरान संघर्षविराम का पूरी तरह पालन करेगा, लेकिन केवल उसी स्थिति में जब इज़रायल भी इसे मानेगा. यह बयान ऐसे समय आया है जब दोनों देशों के बीच कुछ ही घंटों पहले अमेरिका की मध्यस्थता से संघर्षविराम लागू हुआ है, लेकिन इसके तुरंत बाद ही कथित मिसाइल हमले और सैन्य जवाबी कार्रवाई के दावे सामने आए. पज़ेश्कियन के इस बयान से साफ है कि ईरान फिलहाल हालात को नियंत्रित करने के पक्ष में है, लेकिन इज़रायल की किसी भी आक्रामकता का जवाब देने की चेतावनी अभी बरकरार है.

  • 24 Jun 2025 6:46 PM

    ईरान के साथ सीजफायर पर इज़रायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने जारी किया बयान

    इज़रायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इज़रायल-ईरान युद्धविराम को लेकर एक विस्तृत बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि ईरान ने युद्धविराम लागू होने के कुछ ही घंटों बाद उसका उल्लंघन किया. बयान में कहा गया, "युद्धविराम आज सुबह 07:00 बजे से लागू होना तय था. इससे पहले, रात 03:00 बजे इज़रायल ने तेहरान के मध्य में एक जबरदस्त हवाई हमला किया, जिसमें शासन से जुड़े ठिकानों को निशाना बनाया गया और सैकड़ों बसीज और ईरानी सुरक्षा कर्मी मारे गए. युद्धविराम लागू होने से ठीक पहले, ईरान ने मिसाइलों की बौछार कर दी, जिनमें से एक ने बेएर शेवा में हमारे चार नागरिकों की जान ले ली. युद्धविराम सुबह 07:00 बजे प्रभाव में आया, लेकिन 07:06 पर ईरान ने इज़रायली क्षेत्र की ओर एक और मिसाइल दाग दी, और 10:25 पर दो और मिसाइलें छोड़ीं. इन मिसाइलों को या तो हवा में ही मार गिराया गया या वे खुले इलाकों में गिरीं, जिससे कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. इन उल्लंघनों के जवाब में, इज़राइली वायुसेना ने तेहरान के पास एक रडार इंस्टॉलेशन को नष्ट कर दिया. इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच बातचीत हुई, जिसके बाद इज़रायल ने आगे के हमलों से फिलहाल परहेज़ किया. इस बातचीत में, राष्ट्रपति ट्रंप ने युद्ध में इज़रायल की उपलब्धियों की सराहना की और युद्धविराम की स्थिरता पर भरोसा जताया."

  • 24 Jun 2025 6:42 PM

    आपातकाल को भुलाना देश के लिए घातक : अमित शाह ने 'आपातकाल के 50 साल' कार्यक्रम में दी चेतावनी

    दिल्ली में 'आपातकाल के 50 साल' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "जब किसी राष्ट्रीय घटना के 50 वर्ष पूरे होते हैं, तो उसकी यादें धीरे-धीरे धुंधली होने लगती हैं. लेकिन आपातकाल जैसी घटना को भुलाना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है." उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को यह समझना जरूरी है कि कैसे 1975 में लोकतंत्र को कुचला गया था. यह इतिहास को याद रखने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जरूरी है.

  • 24 Jun 2025 6:35 PM

    Air India की फ्लाइट में यात्रियों की तबीयत बिगड़ी, 7 बीमार!

    लंदन से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-130 में सोमवार, 23 जून को उस वक्त हड़कंप मच गया जब विमान 35,000 फीट की ऊंचाई पर था और सात लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. फ्लाइट में मौजूद पांच यात्री और दो क्रू सदस्य चक्कर, मतली और कमजोरी जैसी समस्याओं से जूझते नज़र आए.

  • 24 Jun 2025 6:11 PM

    ट्रंप ने नेतन्याहू को दिया सख्त संदेश, सीज़फायर पर टिके रहने की अपील

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की और क्षेत्र में सीज़फायर बनाए रखने पर जोर देते हुए एक 'सख्त और सीधा संदेश' दिया. व्हाइट हाउस अधिकारी के अनुसार, ट्रंप ने तनाव को न बढ़ाने की अपील की और बताया कि अमेरिका को हालात के और बिगड़ने की गंभीर चिंता है. अधिकारी ने कहा, "प्रधानमंत्री ने स्थिति की गंभीरता और राष्ट्रपति ट्रंप की चिंताओं को स्पष्ट रूप से समझा."

  • 24 Jun 2025 5:38 PM

    ट्रंप की अपील के मिनटों बाद तेहरान में धमाके, इज़रायल-ईरान संघर्ष फिर भड़का

    मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से तेहरान पर हमला न करने की इज़राइल से अपील के कुछ ही मिनट बाद ईरान की राजधानी तेहरान में जोरदार धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं. इससे पहले ट्रंप ने ऐलान किया था कि ईरान और इज़राइल के बीच सीज़फायर लागू हो चुका है. लेकिन कुछ घंटे बाद इज़राइल ने दावा किया कि ईरान ने फिर से मिसाइलें दागीं, जिससे उत्तरी इज़राइल में साइरन बजने लगे और हालात फिर तनावपूर्ण हो गए.

  • 24 Jun 2025 5:16 PM

    ईरान-क़तर तनाव के बाद कुवैत एयरवेज़ ने फिर शुरू की उड़ानें, अस्थायी रोक हटाई

    कुवैत एयरवेज़ ने मंगलवार को घोषणा की कि ईरान द्वारा क़तर स्थित अल-उदीद अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमला करने के बाद सुरक्षा कारणों से रोकी गई उड़ानों को अब दोबारा शुरू किया जा रहा है. सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक, क्षेत्रीय तनाव और खतरे के स्तर को देखते हुए उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था, लेकिन अब हालात स्थिर होने के बाद संचालन बहाल कर दिया गया है.

India Newsडोनाल्ड ट्रंपईरान इजरायल युद्ध
अगला लेख