Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: 'जानबूझकर फैलाई गई नागपुर में हिंसा, चादर पर आयत को लेकर अफवाह', पढ़ें 19 मार्च की दिनभर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: जानबूझकर फैलाई गई नागपुर में हिंसा, चादर पर आयत को लेकर अफवाह, पढ़ें 19 मार्च की दिनभर की बड़ी खबरें
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 20 March 2025 12:36 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 19 मार्च 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 19 March 2025 5:31 PM

    जानबूझकर फैलाई गई नागपुर में हिंसा, चादर पर आयत को लेकर अफवाह फैलाई गई : फडणवीस




     


    नागपुर हिंसा पर विधानसभा में बयान देते हुए मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''चादर पर कुरान की आयत लिखे होने की बात झूठ है और जानबूझ कर यह अफवाह फैलाई गई. हिंसा सोची समझी साजिश के तहत की गई है.'' उन्‍होंने कहा कि पुलिस पर हमला करने वाले बचेंगे नहीं और किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा. अगर कोई दोषी कब्र में भी छिपा हो तो उसे वहां से भी निकलेंगे.

  • 19 March 2025 4:36 PM

    संसद में महाकुंभ पर पीएम मोदी के संबोधन पर अखिलेश का वार, कहा - अब भी 1000 हिंदू लापता




    लोकसभा में महाकुंभ पर पीएम मोदी के बयान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा, "यह अच्छी बात है कि हम सभी को महाकुंभ और कुंभ बार-बार याद आता है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारत सरकार ने महाकुंभ के आयोजन के लिए कितना बजट दिया. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सिर्फ यह व्यवस्था कर रहे थे कि गाड़ियां कहां पार्क होंगी. लोगों को रोका जा रहा था, उन्हें सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था. बीजेपी और उसके लोगों को कम से कम उन श्रद्धालुओं के परिवारों की मदद करनी चाहिए जिनके परिवार के सदस्य खो गए हैं और अभी भी करीब 1000 हिंदू लापता हैं. बीजेपी को लापता 1000 हिंदुओं की जानकारी उनके परिवारों को देनी चाहिए. प्रयागराज में अभी भी पोस्टर लगे हुए हैं. यह दुखद है कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार उन पोस्टरों को हटवा रही है. सरकार को कम से कम उन 1000 हिंदुओं को खोजने की कोशिश करनी चाहिए जो लापता हैं."



  • 19 March 2025 4:14 PM

    CCTV प्रोजेक्‍ट मामले में सत्‍येंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज, सचदेवा बोले - AAP का भ्रष्‍टाचार उजागर



    सीसीटीवी परियोजना भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली एसीबी द्वारा पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन पर मामला दर्ज करने को लेकर दिल्‍ली बीजेपी अध्‍यक्ष विरेंद्र सचदेवा का बयान आया है. उन्‍होंने कहा, ''सीसीटीवी परियोजना भ्रष्टाचार मामले में आप का भ्रष्टाचार आखिरकार उजागर हो गया है. आप नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली भर में सीसीटीवी कैमरे लगाने में देरी के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) पर लगाए गए 16 करोड़ रुपये के क्षतिपूर्ति को मनमाने ढंग से माफ करने के लिए 7 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली थी. यह 571 करोड़ रुपये की सीसीटीवी परियोजना थी.''



  • 19 March 2025 3:32 PM

    कानून व्यवस्था पुलिस के हाथ में होती तो ऐसा नहीं होता, नागपुर हिंसा पर आदित्‍य ठाकरे


    नागपुर हिंसा पर शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "दुख की बात यह है कि कानून और व्यवस्था पुलिस के हाथ में नहीं है. अगर कानून और व्यवस्था पुलिस के हाथ में होती, तो पिछले 2-3 सालों से जो आप देख रहे हैं, अनगिनत बलात्कार आदि नहीं होते. लेकिन गृह विभाग, जो मुख्यमंत्री के पास है, विफल रहा है."

  • 19 March 2025 1:52 PM

    नागपुर हिंसा पर आया RSS का बयान, औरंगजेब की कब्र को लेकर कहा - यह प्रासंगिक नहीं



    नागपुर हिंसा और औरंगजेब की कब्र को लेकर भारतीय स्‍वयं सेवक संघ का बयान सामने आया है. संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा, "मुझे लगता है कि औरंगजेब की कब्र प्रासंगिक नहीं है." उनसे पूछा गया था कि क्या औरंगजेब आज भी प्रासंगिक है और क्या उसकी कब्र को हटा दिया जाना चाहिए. नागपुर हिंसा पर उन्होंने कहा, "किसी भी तरह की हिंसा समाज के स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं है, और मुझे लगता है कि पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है और इसलिए वे इस पर विस्तार से जांच करेंगे."



  • 19 March 2025 12:52 PM

    बिहार के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रहा केंद्र, तेजस्‍वी यादव का एनडीए पर वार




    राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. पटना में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए तेजस्‍वी ने कहा, "विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. देश का बजट भी पेश किया गया, जिसमें बिहार के साथ केंद्र ने सौतेला व्यवहार किया. बिहार को कुछ नहीं मिला. मैंने दो दिन पहले बेगूसराय के मक्का अनुसंधान केंद्र को कर्नाटक में शिफ्ट किए जाने के बारे में ट्वीट किया था. मैं भाजपा, एनडीए के लोगों से पूछना चाहता हूं कि केंद्र बिहार के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रहा है? आपने बिहार में 20 साल राज किया, आप पिछले 11 साल से केंद्र में हैं, आपने राज्य में एक सुई का कारखाना नहीं लगाया. बेगूसराय केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का क्षेत्र है. उन्हें हिंदू-मुस्लिम करने के अलावा किसी और बात की चिंता नहीं है."



  • 19 March 2025 12:42 PM

    बिहार को किसी के मॉडल पर चलने की जरूरत नहीं, प्रशासन अपना काम कर रहा है : शांभवी चौधरी




    बिहार में कानून-व्‍यवस्‍था के सवाल पर लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, "बिहार को किसी के मॉडल पर चलने की जरूरत नहीं है. जिस तरह से गैंगवार अपराध होते थे, उन सभी चीजों पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और अभी भी प्रशासन लगातार अपराध को कम करने के लिए काम कर रहा है. सरकार और प्रशासन दोनों इसे गंभीरता से ले रहे हैं. जो भी चल रहा है, जिस तरह से चल रहा है, उसे और सख्त किया जाना चाहिए. फिर जो अपराध कम हुआ है, वह पूरी तरह खत्म हो जाएगा."

  • 19 March 2025 11:53 AM

    आपका स्वागत है Crew9, सुनीता विलियम्स ने पूरा किया सपना: पीएम मोदी

     

    सुनीता विलियम्स के लौटने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, "आपका स्वागत है Crew9! धरती ने आपको मिस किया. यह मिशन न केवल तकनीकी विशेषज्ञता का प्रमाण है, बल्कि धैर्य, साहस और मानवीय जिज्ञासा की शक्ति को भी दर्शाता है. सुनीता विलियम्स और Crew9 के अंतरिक्ष यात्रियों ने यह साबित कर दिया कि अज्ञात की खोज के लिए दृढ़ संकल्प और समर्पण कितना महत्वपूर्ण है. उनकी इस अविश्वसनीय यात्रा ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है, यह दिखाते हुए कि सीमाओं को पार करना ही प्रगति की असली परिभाषा है.

    अंतरिक्ष इन्वेस्टीगेशन सिर्फ विज्ञान नहीं, बल्कि मानवीय इच्छाशक्ति का प्रतीक भी है. सुनीता विलियम्स ने अपने पूरे करियर में यह दिखाया है कि सपनों को साकार करने का जुनून क्या होता है. उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए नासा, स्पेसएक्स और वैज्ञानिकों की टीम ने जो अथक प्रयास किए, वह दिखाता है कि जब तकनीक और संकल्प एक साथ आते हैं, तो असंभव भी संभव हो जाता है.

  • 19 March 2025 11:46 AM

    बेटी घर वापस आई है... सुनीता विलियम्स की वापसी पर बोलीं सुधा मूर्ति

     

    अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर सुरक्षित वापसी पर राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने खुशी जताई. उन्होंने कहा, "मुझे बेहद खुशी हो रही है. एक बेटी घर वापस आ गई है." सुनीता विलियम्स NASA Crew-9 मिशन का हिस्सा थीं और 9 महीने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में बिताने के बाद सुरक्षित लौटी हैं. यह भारत और विज्ञान जगत के लिए गर्व का क्षण है.

  • 19 March 2025 11:41 AM

    अगर एकनाथ शिंदे की पार्टी बंद हो जाए तो सरप्राइज नहीं होंगे: कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़

     

    नागपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि मैं महाराष्ट्र के लोगों से शांति बनाए रखने का अपील करती हूं. राज्य सरकार को अब स्थिति को सामान्य बनाने का प्रयास करना चाहिए. सरकार को अपने नेताओं की ओर से आने वाले भड़काऊ बयानों को रोकना चाहिए. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे को अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए. अगर आने वाले दिनों में उनकी खुद की पार्टी बंद हो जाती है, तो हमें आश्चर्य नहीं होगा.

India News
अगला लेख