Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: नागपुर हिंसा पर सामने आया अबू आजमी का बयान, पढ़ें 18 मार्च की दिनभर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: नागपुर हिंसा पर सामने आया अबू आजमी का बयान, पढ़ें 18 मार्च की दिनभर की बड़ी खबरें
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 18 March 2025 9:10 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 18 मार्च 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 18 March 2025 6:09 PM

    वोटर आईडी को आधार के साथ किया जाएगा लिंक, UIDAI के साथ तकीनीकी बातचीत शुरू करेगा चुनाव आयोग




     वोटर आईडी को आधार के साथ लिंक करने को लेकर मंगलवार को चुनाव आयोग की गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बठक हुई. EPIC-आधार लिंकिंग के लिए चुनाव आयोग अनुच्छेद 326, RP अधिनियम 1950 और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के तहत काम करेगा. इसे लेकर UIDAI के साथ तकनीकी बातचीत भी जल्‍द शुरू होगी.



  • 18 March 2025 5:48 PM

    नागपुर हिंसा पर सामने आया अबू आजमी का बयान, कहा - मुझे बेहद अफसोस है कि...




    नागपुर हिंसा को लेकर सत्ता पक्ष के कई नेता समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को जिम्‍मेदार ठहरा रहे हैं. अब इस मामले पर उनका बयान सामने आया है. अबू आज़मी ने कहा, "मुझे बहुत दुख और अफसोस है कि नागपुर, जहां सभी लोग सद्भाव के साथ रह रहे थे, पहले कभी सांप्रदायिक दंगे नहीं हुए, वहां इस बार इतनी बड़ी घटना हुई है. कई लोग घायल हुए हैं. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि किसी के उकसावे में न आएं. मैं सभी से शांति बनाए रखने और देश की प्रगति के लिए काम करने की अपील करता हूं."



  • 18 March 2025 5:14 PM

    भाजपा इस मामले में बेशर्म है, नागपुर हिंसा पर आदित्‍य ठाकरे का बड़ा हमला




    नागपुर हिंसा पर शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "भाजपा इस मामले में बेशर्म है क्योंकि यह घटना महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के गृहनगर में हुई है. दुख की बात है कि जब भाजपा शासन नहीं कर पाती है, तो वे हिंसा, दंगे का सहारा लेते हैं और हर राज्य में यही उनका तय फॉर्मूला है. अगर आप मणिपुर को देखें, तो वे महाराष्ट्र को भी यही बनाना चाहते हैं. वे 300-400 साल पहले जीने वाले किसी व्यक्ति का इतिहास खोदने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे भविष्य के बारे में नहीं बोल सकते. वे वर्तमान के बारे में नहीं बोल सकते. विडंबना यह है कि कब्र की रक्षा केंद्र सरकार करती है."



  • 18 March 2025 4:02 PM

    'नागपुर हिंसा के लिए अबू आजमी जिम्‍मेदार, पुलिसकर्मियों पर हाथ उठाने वालों को हम नहीं छोड़ेंगे'




    नागपुर में औरंगजेब की कब्र को हटाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच सोमवार की रात भड़की हिंसा को लेकर नितेश राणे का बयान सामने आया है. महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा, "अबू आजमी इसके लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने ही इस मुद्दे को शुरू किया. सरकार को बदनाम करने के लिए यह एक पूर्वनियोजित हिंसा थी. हमारे पुलिसकर्मियों पर हाथ उठाने वालों को हम नहीं छोड़ेंगे. इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी."



  • 18 March 2025 3:54 PM

    नक्‍सलियों के मुठभेड़ के दौरान IED ब्लास्ट, CRPF का सब इंस्पेक्टर घायल

    झारखंड में चाईबासा के जराईकेला इलाके में हुए IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया. पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद यह धमाका हुआ. घायल सब इंस्पेक्टर की हालत स्थिर है और उन्हें इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा है. चाईबासा पुलिस ने यह जानकारी दी है.



  • 18 March 2025 3:29 PM

    शोर मचाने की जगह जनता से शांति बनाए रखने की अपली करे विपक्ष : प्रफुल्ल पटेल




    नागपुर में हुई‍ हिंसा पर एनसीपी के राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "नागपुर में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. नागपुर में ऐसी घटना कभी नहीं होती क्योंकि यह बहुत शांतिपूर्ण शहर है और लोग मिलजुल कर रहते हैं. यह घटना इतनी बड़ी नहीं है कि विपक्ष इस पर शोर मचाए. उन्हें जनता से शांति बनाए रखने की अपील करनी चाहिए..."



  • 18 March 2025 2:30 PM

    पीएम मोदी का सुनीता विलियम्‍स के नाम पत्र, कहा - आप हमारे दिलों के करीब हैं



    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को पत्र लिखा है. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने पत्र साझा करते हुए ट्वीट किया, "जबकि पूरी दुनिया सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की इस बेटी के लिए अपनी चिंता इस तरह व्यक्त की..."

    पीएम मोदी ने कहा, "भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिलों के करीब हैं."



  • 18 March 2025 1:59 PM

    सबसे ज्यादा भड़काऊ बयान सरकार की तरफ से आ रहे, नागपुर हिंसा पर बोले ओवैसी



    नागपुर हिंसा पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "पिछले कुछ हफ्तों में महाराष्ट्र सरकार के सीएम और दूसरे मंत्री जो बयान दे रहे हैं, उसे देखने की जरूरत है. सबसे ज्यादा भड़काऊ बयान सरकार की तरफ से आ रहे हैं. उन्हें अपनी जिम्मेदारी का अहसास ही नहीं है कि वे मंत्री और सीएम हैं. उन्होंने पूरे महाराष्ट्र में एक खास बादशाह के पुतले जलाए, कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई और उन्हें यह पसंद नहीं आया. इसलिए उन्होंने कपड़े के एक टुकड़े पर कुरान की आयतें लिखीं और उसे जला दिया. जब यह हो रहा था तो हिंदुओं और मुसलमानों ने डीसीपी से शिकायत की. उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. उसके बाद हिंसा हुई. यह सरकार और खुफिया विभाग की विफलता है."



  • 18 March 2025 1:41 PM

    पीएम मोदी से बस एक शिकायत, कुंभ में जान गंवाने वालों को नहीं दी श्रद्धांजलि : राहुल गांधी




    महाकुंभ पर लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन पर लोकसभा नेता राहुल गांधी ने कहा, "हम पीएम मोदी की बात का समर्थन करते हैं, कुंभ हमारा इतिहास और संस्कृति है. हमारी एकमात्र शिकायत यह है कि पीएम ने कुंभ में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि नहीं दी. महाकुंभ में गए युवा भी पीएम मोदी से एक और चीज चाहते हैं, वह है रोजगार... लोकतांत्रिक ढांचे के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष को बोलने का मौका मिलना चाहिए, लेकिन वे हमें बोलने नहीं देंगे. यह नया भारत है."



  • 18 March 2025 1:24 PM

    छावा देखकर लोग भड़क गए, इसलिए विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, नागपुर हिंसा पर बोले रामदास अठावले



    नागपुर हिंसा पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग लंबे समय से की जा रही है. कब्र 500 साल से वहां है. छत्रपति संभाजी की हत्या को फिल्म छावा में देखने के बाद लोग भड़क गए, इसलिए विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. नागपुर में जो घटना हुई, वह नहीं होनी चाहिए. मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे शांतिपूर्वक विरोध करें. कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं होनी चाहिए."



India News
अगला लेख