Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: एयर स्‍ट्राइक की तैयारी; मुठभेड़ में मारे गए 20 PAK सैनिक, पढ़ें 11 मार्च की दिनभर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: एयर स्‍ट्राइक की तैयारी; मुठभेड़ में मारे गए 20 PAK सैनिक, पढ़ें 11 मार्च की दिनभर की बड़ी खबरें
X
Aaj ki Taaza Khabar Live News
सचिन सिंह
Curated By: सचिन सिंह

Updated on: 11 March 2025 11:56 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 11 मार्च 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 11 March 2025 7:04 PM

    BLA के खिलाफ पाक सेना की कार्रवाई, एयर स्टाइक की तैयारी

    पाकिस्तान सेना ने बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. बलूचिस्तान में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के तहत एयर स्ट्राइक की तैयारी की जा रही है. मुठभेड़ में 20 सैनिकों के मारे जाने की खबर. 

  • 11 March 2025 5:54 PM

    क्या फिर से जेल जाएंगे केजरीवाल? पांच साल पुराने मामले में कोर्ट ने दिया FIR का आदेश, जाने मामला 

     दिल्ली की एक अदालत ने अधिकारियों को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सार्वजनिक धन के कथित दुरुपयोग के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. अदालत को लगता है कि केजरीवाल ने सरकारी पैसे का गलत इस्तेमाल किया है. इससे जुड़े मामले की पूरी जांच की जाएगी.

  • 11 March 2025 5:24 PM

    भारत में भी चलेगा स्‍टारलिंक का हाईस्‍पीड इंटरनेट, एयरटेल ने SpaceX से किया करार

     

    भारत में भी एलन मस्‍क के हाईस्‍पीड इंटरनेट का मजा जल्‍द ही मिल सकता है. एयरटेल ने भारत में अपने ग्राहकों तक स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं पहुंचाने के लिए स्पेसएक्स के साथ एक समझौते की घोषणा की है. यह भारत में हस्ताक्षरित होने वाला पहला समझौता है, जो स्पेसएक्स द्वारा भारत में स्टारलिंक को बेचने के लिए अपने स्वयं के प्राधिकरण प्राप्त करने के अधीन है.

  • 11 March 2025 4:46 PM

    पाकिस्‍तान में 500 यात्रियों से भरी ट्रेन को किया गया अगवा, बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्‍मेदारी

     

    पाकिस्‍तान से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां क्‍वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्‍सप्रेस को हाईजैक कर लिया गया है. पाकिस्‍तानी अखबार डॉन के अनुसार ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार हैं जिन्‍हें बंधक बनाए जाने का दावा किया गया जा रहा है. बलूच लिबरेशन आर्मी ने इसकी जिम्‍मेदारी ली है. ट्रेन हाईजैक के दौरान गोलीबारी भी हुई जिसमें 6 पाकिस्‍तनी सैनिकों के मारे जाने की खबर है.

  • 11 March 2025 2:44 PM

    चंडीगढ़ में एक कार ने दो स्कूटरों को मारी टक्कर, 1 की मौत, दो घायल

    चंडीगढ़ में एक कार ने दो स्कूटरों को टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

    हादसे को लेकर DSP उदयपाल सिंह ने कहा, 'हमें करीब 8 बजे कंट्रोल रूम से इस हादसे की खबर मिली. इस हादसे में 1 कार और 2 स्कूटी थीं. एक स्कूटी पर अकेला लड़का था और दूसरी स्कूटी पर 2 लड़कियां थीं. हादसे में लड़के की मौत हो गई और लड़कियां घायल हो गईं. आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. चूंकि यह जमानती अपराध है, इसलिए हमें उसे जमानत पर रिहा करना पड़ा. गाड़ी चलाते समय लापरवाही बरती गई.'

  • 11 March 2025 2:41 PM

    मैं दो बार तमिलनाडु गया लेकिन मीटिंग में कोई मंत्री नहीं... 3 भाषा विवाद के बीच शिवराज सिंह चौहान

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मैं खुद दो बार तमिलनाडु गया हूं, एक बार कृषि विभाग के काम से और एक बार ग्रामीण विकास के काम से. अब मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं लेकिन दोनों ही मौकों पर न तो ग्रामीण विकास मंत्री और न ही कृषि मंत्री मेरी मीटिंग में आए.'

    उन्होंने आगे कहा, 'मैं अनुरोध करना चाहता हूं कि केंद्र सरकार लाभ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है...हम तमिलनाडु की महान जनता को नमन करते हैं, तमिल संस्कृति को नमन करते हैं, तमिल भाषा को नमन करते हैं, हम सभी भारत माता के पुत्र हैं, भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं है. हम विनम्रता के साथ तमिलनाडु की जनता और किसानों की सेवा करेंगे.'


  • 11 March 2025 2:17 PM

    बिहार के पूर्णिया में बवाल! हवाई अड्डे के निर्माण के बीच जमीन के बदले मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा

    बिहार के पूर्णिया में हवाई अड्डे का निर्माण कार्य चल रहा है इस बीच ग्रामीणों द्वारा जमीन के बदले मुआवजे की मांग को लेकर कथित तौर पर हंगामा करने के बाद सुरक्षा तैनात कर दी गई है.


  • 11 March 2025 2:11 PM

    दिल्ली के सदर बाजार से पकड़े गए दो बांग्लादेशी नागरिक, डकैती और चोरी जैसे कई संगीन आरोप

     

    उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजा भाटी ने कहा, 'सदर बाजार पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों मोहम्मद बिलाल (56) और उनके बेटे फारूख (26) को सदर बाजार इलाके में अवैध रूप से रहने के आरोप में हिरासत में लिया है. बिलाल का आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें डकैती का मामला भी शामिल है. उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत एक मामला चल रहा था, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. फारूख के खिलाफ चोरी के दो मामले भी दर्ज हैं. उनके निर्वासन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों के ठिकानों की जांच कर रही है.'

    उन्होंने यह भी कहा, ;दिल्ली में बांग्लादेशी अवैध प्रवासियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चल रहा है, जो सदर बाजार, सराय रोहिल्ला और वजीराबाद जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. अब तक सदर बाजार से 5 लोगों को निर्वासित किया गया है और पुलिस गहन सत्यापन और दस्तावेज़ सत्यापन कर रही है.'

    सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा, 'फिटनेस और डांस कंटेंट पोस्ट करने के लिए जाने जाने वाले 17,000 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को गिरफ्तार किया गया. वह एक चोरी के मामले से जुड़ा था, जिसमें 3 लाख रुपये और दस्तावेजों से भरा एक बैग चोरी हो गया था' हमने 1.25 लाख रुपये बरामद किए और सह-आरोपी की तलाश कर रहे हैं.'

    गोकुलपुरी में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने पर उन्होंने कहा, 'फैक्ट्री दिन में बैग बनाने की इकाई के रूप में संचालित होती थी और रात में नकली शराब बनाती थी. पुलिस ने 12,000 शराब की बोतलें और स्प्रिट, फ्लेवर, पैकेजिंग सामग्री और उपकरण सहित कच्चा माल जब्त किया... शराब के परिवहन में शामिल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन मास्टरमाइंड अभी भी फरार है.'

  • 11 March 2025 2:09 PM

    मणिपुर हिंसा को छोड़ पूर्वोत्तर में आज पूर्ण शांति... केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

    ABVP के आयोजित पूर्वोत्तर छात्र एवं युवा संसद को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'सिर्फ 10 वर्षों में मणिपुर में हिंसा को छोड़कर पूर्वोत्तर आज पूर्ण शांति का अनुभव कर रहा है. 2004 से 2014 तक हिंसा की कुल 11,000 घटनाएं हुईं और 2014 से 2024 तक 3,428 घटनाएं हुईं, यानी 70 प्रतिशत की कमी आई है.'

    उन्होंने आगे कहा, 'सुरक्षा बलों की मौतों की संख्या में भी 70 प्रतिशत की कमी आई है. पिछले 10 वर्षों में नागरिकों की मौतों की संख्या में 89% की कमी आई है। हमारा पूर्वोत्तर आज शांति का अनुभव कर रहा है. चाहे वह मेघालय हो, अरुणाचल हो, असम हो, नागालैंड हो या मिजोरम हो, हमने सभी सशस्त्र समूहों के साथ समझौते किए हैं और 10,500 से अधिक उग्रवादियों ने अपने हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल हुए हैं.हमारी सरकार ने 10 वर्षों में 12 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.'

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'भाजपा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उसने पूर्वोत्तर और शेष भारत के बीच की दूरी को कम कर दिया है. 2027 तक पूर्वोत्तर की हर राजधानी ट्रेन, विमान और सड़क मार्ग से जुड़ जाएगी.'


  • 11 March 2025 1:51 PM

    चिताओं की राख 'मसान होली'! मणिकर्णिका घाट पर श्मशान में उमड़ी भीड़

     

    उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर 'मसान होली' मनाई जा रही है, 'मसान होली' उत्सव रंगभरी एकादशी के अगले दिन होता है, जो मुख्य होली त्योहार से पहले होता है, भक्त 'मसान होली' मनाने के लिए मणिकर्णिका घाट पर श्मशान की चिताओं की राख का उपयोग करते हैं.


India Newsवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख