Begin typing your search...

पाकिस्‍तान में बलूच आर्मी ने ट्रेन को किया हाईजैक, 500 से अधिक यात्री बंधक; फायरिंग में कम से कम 11 की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को अलगाववादी आतंकवादियों ने एक यात्री ट्रेन पर हमला कर दिया, जिसमें ट्रेन का ड्राइवर घायल हो गया. इंडिया टूडे के मुताबिक, हमलावरों ने ट्रेन पर कब्जा करने का दावा करते हुए 500 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लेने की बात कही

पाकिस्‍तान में बलूच आर्मी ने ट्रेन को किया हाईजैक, 500 से अधिक यात्री बंधक; फायरिंग में कम से कम 11 की मौत
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 11 March 2025 6:13 PM IST

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को अलगाववादी आतंकवादियों ने एक यात्री ट्रेन पर हमला कर दिया, जिसमें ट्रेन का ड्राइवर घायल हो गया. इंडिया टूडे के मुताबिक, हमलावरों ने ट्रेन पर कब्जा करने का दावा करते हुए 500 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लेने की बात कही. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रेन बलूचिस्तान के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी रास्ते में आतंकवादियों ने उस पर गोलीबारी कर दी, रिपोर्ट में 11 लोगों के मरने की खबर सामने आई है.

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, ट्रेन में करीब 500 लोगों सवार होने की खबर है जिन्हें बंधक बनाने का दावा किया जा रहा है. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई, जब मंगलवार को बलूच अलगाववादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकवादियों ने एक यात्री ट्रेन पर हमला कर दिया. इस हमले में ट्रेन का ड्राइवर घायल हो गया, जबकि आतंकियों ने 100 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया.

रेलवे अधिकारियों ने रॉयटर्स को बताया कि जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर जा रही थी, तभी उस पर घातक हमला हुआ. BLA ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल (ATF) और खुफिया एजेंसी ISI के कई सक्रिय सदस्य शामिल हैं, जो छुट्टी मनाने पंजाब जा रहे थे.

महिलाओं और बच्चों को छोड़ा, सेना के जवानों को बनाया टारगेट

आतंकियों ने बयान जारी कर कहा कि महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर दिया गया है, लेकिन शेष सभी बंधक पाकिस्तानी सेना और सुरक्षा बलों के जवान हैं. हालांकि, अभी तक पाकिस्तानी प्रशासन या रेलवे ने हताहतों और बंधकों की स्थिति की पुष्टि नहीं की है.

पाकिस्तानी सरकार और सेना के खिलाफ बढ़ती नाराजगी

प्रांतीय सरकार ने आपातकाल लागू कर दिया है और सेना व अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है. सरकारी प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब कुछ दिन पहले ही बलूच अलगाववादी संगठनों ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ एक नए बड़े सैन्य अभियान की घोषणा की थी. उन्होंने "बलूच नेशनल आर्मी" नामक एक एकीकृत संगठन भी बनाया है, जो पाकिस्तानी सेना और चीन के अवैध निवेशकों को बलूचिस्तान से बाहर निकालने के लिए संघर्षरत है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख